14 हजार की 29 लीटर अवैध शराब आबकारी विभाग ने जप्तकर किया मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अभियान चलाकर होली त्यौहार शांति पूर्ण तरीके सम्पन्न कराने हेतु अवैध रुप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ पांच अलग अलग स्थानों में रेड कार्यवाही कर आरोपी रथिन पाल पिता रथिन पाल उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 लाईन दफाई भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा के घर के पीछे बाड़ी में एक सफेद रंग की पन्नी में सफेद प्लेन मदिरा 12 पाव कीमती 720/- रुपये की जप्त की गई। आरोपी श्रीनाथ सिंह पिता सूरज सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी लाईन दफाई भालूमाडा थाना भालूमाड़ा के कब्जे से एक सफेद झोले में 15 पाव देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 900 रुपये की अवैध शराब जप्त की गई। ग्राम धनपुरी चौकी फुनगा से आरोपी रमेश पटेल पिता रामजीवन पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी धनपुरी चौकी फुनगा के कब्जे से एक थैला मे देशी शराब के कुल 12 पाव शराब कीमती 960 रुपये की अवैध शराब जप्त की गई। ग्राम छोहरी में दादूराम अहिरवार पिता धनसाय अहिरवार उम्र 61 साल निवासी परासी रोड छोहरी थाना भालूमाड़ा के कब्जे से तीन अदद खाकी रंग के कार्टून जिनमें अलग- अलग कम्पनी के बेग पाईपर के 07 क्वाटर 180 एमएल प्रत्येक की किमत 180/- रुपये , आरएस /रायल स्टेक की 04 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल प्रत्येक की कीमत 290/- रुपये, मेक डावल के 06 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल प्रत्येक की कीमत 240/- रुपये, आफिसर चाईस की 05 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल प्रत्येक की कीमत 180/- रुपये , ब्लू चीप के 12 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल प्रत्येक की कीमत 130/- रुपये , बीयर किंग फिशर 03 बाटल प्रत्येक बाटल में 650 एमएल प्रत्येक की कीमत 240/- रुपये, बीयर पवर 10,000 की 05 बाटल प्रत्येक का 650 एमएल प्रत्येक की कीमत 180/- रुपये , बीयर पवर की केन 02 नग प्रत्येक 500 एमएल प्रत्येक कीमती 140/- रुपये , देशी प्लेन सफेद की 08 क्वाटर प्रत्येक 180 एमएल प्रत्येक कीमती 60/- रुपये , लाल मसाला 16 क्वाटर प्रत्येक का वजन 180 एमएल प्रत्येक की कीमत 80/- रुपये कुल 16.600 लीटर कुल कीमती 9980/- रुपये की अवैध शराब जप्त की गई। ग्राम भाद में आरोपी सुनील केवट पिता सियाराम केवट उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भाद थाना भालूमाड़ा कब्जे से अलग- अलग कम्पनी के बियर पावर दस हजार 650 एमएल कीमती 180/- रुपये, वियर केन पावर दस हजार की 06 बाटल प्रत्येक का 500 एमएल प्रत्येक की कीमत 140/- रुपये, मेक ड्रावल के तीन क्वाटर प्रत्येक का 180 एमएल कीमती 240/- रुपये जिनका कुल 04 लीटर 110 एमएल कुल कीमती 1740/- रुपये की अवैध शराब जप्त की की गई। कुल 5 प्रकरण कुल 29.670 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 14300 रुपये की जप्तकर धारा 34ए आबकारी एक्ट का कायम किया गया है ।