जुआं खेलते 5 जुआड़ी गिरफ्तार, 7 बाइक सहित 12 हजार रुपए जप्त
अनूपपुर
मुखबिर से सूचना मिली कि गीताग्राम ग्राउण्ड के पास कुछ जुआड़ी जुआ फड़ लगाकर तास पत्ते में रुपये पैसे का हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर जुआड़ियों को पुलिस ने पकड़ा जिसमे जुआं खेलने वाले मन्ना पाव पिता फगुना पाव उम्र 57 वर्ष निवासी निवासी दुर्गा मंदिर अमलाई, रफीक अहमद पिता सबीर अहमद उम्र 45 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर अमलाई, सतेन्द्र दाहिया पिता जगदीश प्रसाद दाहिया उम्र 39 वर्ष निवासी दफाई नं0 01 धनपुरी थाना धनपुरी जिला शहडोल, सुनील डेहरिया पिता श्रीराम डेहरिया उम्र 39 वर्ष निवासी विवेकनगर, मोहम्मद एहसान पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 42 वर्ष निवासी चिल्हारी थाना चचाई जिला अनूपपुर थे। 5 पकड़े गये आरोपियों के पास से व जुआ फड़ से कुल 12 हजार रुपए एवं तास के 52 पत्ते मौके पर बरामद हुआ, उक्त सभी आरोपी गणों के विरूद्ध तास के 52 पत्तों में रूपये पैसों की हार जीत का बाजी लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के 12 रुपये नगद जुआ फड़ व पास से तथा 52 तास के पत्ते सहित 7 मोटर सायकल जप्त की गयी, कुल कीमती 2 लाख 92 हजार रूपये का जप्त किया जाकर पुलिस ने कब्जे में लिया, उक्त आरोपी गणों के विरूद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया।