हत्या के तीन फरार आरोपियो को पुलिस ने 48 घण्टे में किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के कोतमा थानांतर्गत होली के दिन मारपीट के दौरान एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गईं थी। गिरफ्तारी के लिए 3 अलग- अलग टीम गठित कर आरोपियों की धड़पकड़ हेतु संभावित स्थानो में लगातार दबिश देकर 24 घण्टे के अंदर में मामले के मुख्य आरोपी अमृतलाल प्रजापति पिता पूरन प्रजापति उम्र 32 साल निवासी बुढानपुर एवं इसके दो साथी दिलीप प्रजापति पिता चेतराम प्रजापति उम्र 22 साल ,सुनील उर्फ गोलू प्रजापति पिता तीरथ प्रजापति उम्र 22 साल दोनो निवासी बुढानपुर को पकड़कर कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आलाजरब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । उसी मामले के 03 फरार आरोपी जितेन्द्र प्रजापति पिता हरिलाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष ,शिवा उर्फ सूर्यकांत प्रजापति पिता मूलचंद प्रजापति उम्र 19 वर्ष एवं सागर प्रजापति पिता रामनाथ प्रजापति उम्र 21 वर्ष तीनो निवासी ग्राम बुढानपुर की गिरफ्तारी के लिये संभावित स्थानो पर टीम व्दारा लगातार दबिश दी जा कर आरोपियों को शहडोल से 48 घण्टे के अंदर पकड़कर कर आरोपियों से आला जरब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ,मृतक परिवार जन आक्रोषित होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्दारा मौके से आकर परिवार को दो दिन के अंदर गिरफ्तार करने हेतु आश्वासन दिया था आश्वासन के मुताबिक मामले के कुल 06 आरोपियों को 48 घण्टे के अंदर ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।