नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 47 हजार नग टैबलेट व 200 नग नशीली सिरप जप्त

नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 47 हजार नग टैबलेट व 200 नग नशीली सिरप जप्त

*5 लाख का सामान जप्त, आरोपी गिरफ्तार*


शहडोल

जिले की ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है, जब पुलिस कार्यवाही करने पहुंची तो नशे का जखीरा देख पुलिस खुद ही हैरान रह गई। नशे के बड़े सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 47 हजार नशीली टैबलेट एवं 200 नग से अधिक नशीली सिरप को जप्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख से अधिक आकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगर से की है, जहां आरोपी ने नशीली दवाइयो को खपाने के लिए अपने घर के एक कमरे में इन नशीली दवाइयां को छुपा कर रखा था। शहडोल जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां जप्त हुई है। 

जानकारी के अनुसार ब्यौहारी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि वार्ड नंबर 14 राम मंदिर मोहल्ला में आरोपी संजू उर्फ संजीव गुप्ता पिता रंगलाल गुप्ता अपने घर के एक कमरे में नशीली दवाइयो का एक बड़ा जखीरा रखा हुआ है। जिसे वह आसपास के क्षेत्र व नगर में बिक्री करने वाला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण पांडे ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी,जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाने के ही कुछ चुनिंदा पुलिस कर्मियों की एक विशेष टीम में रख कर रेड कार्यवाही के निर्देश दिए।

विशेष टीम कार्रवाई करने पहुंची और चारों तरफ से आरोपी के घर को घेर लिया, पुलिस अंदर पहुंची तो आरोपी संजू उर्फ संजीव गुप्ता पुलिस को मिल गया,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लिया और हर एक कमरे की तलाशी ली, आरोपी के घर के पीछे बना एक कमरा जिसमें ताला लगा हुआ था, पुलिस ने उसे खुलवाया और अंदर जाकर तलाशी ली तो पुलिस नशीली दवाइयो का जखीरा देखकर खुद हैरान रह गई। बताया गया कि आरोपी कमरे में बड़े-बड़े खाली जार में इन नशीली दवाइयो को पन्नी और बोरियों में बांधकर छुपा कर रखा हुआ था।पुलिस ने बताया कि आरोपी के कमरे से नशीली टैबलेट 47 हजार नग और 210 नग नशीली सिरप जप्त की गई है।जिसकी कीमत 5 लाख से अधिक है। जिले में अब तक इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां पहली बार जप्त हुई है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी ने इतना माल आखिर लाया कहां से था, इस मामले की जांच की जा रही है,और आरोपी के साथ उसके कितने सहयोगी हैं, अभी पुलिस उस पर भी काम कर रही है। जल्द ही इस मामले पर एक बड़ा खुलासा किया जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget