समाचार 01 फ़ोटो 01

ढाबे में खाने का बिल देने की बात पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

नेशनल हाईवे- 43 पर अनूपपुर से शहडोल मार्ग के बीच ग्राम कोदैली के पास स्थित हरियाणा मेवात राजस्थाना ढाबा में खाना खाने पहुंचे तीन नवयुवको के द्वारा चाय नाश्ता किये जाने के उपरांत बिल दिये जाने से मना कर उल्टा ढाबा संचालक रहमुद्दीन खान से विवाद कर मारपीट कर उतारू हो गये, मौके पर ढाबे में भोजन करने रुके ट्रकों के ड्रायवर व कन्डक्टर ने बीच बचाव करना चाहा, तो तीनो नवयुवको ने फोन करके ग्राम बटुरा से अन्य साथियों को बुलाकर ढाबा मालिक रहमुद्दीन खान एवं मौके पर मौजूद ट्रक ड्रायवर व क्लीनर के साथ डण्डा, लकड़ी के पाटा तथा लोहे की गैंती से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचा जाने की सूचना पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा  तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजकर ईलाज कराया गया।  रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 99/25 धारा 296, 115 (2), 119(2), 118 (1), 118 (2) 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।

एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा एवं टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के साथ थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, रीतेश सिहं, शेख रसीद, संदीप साहू, गुपाल सिंह, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे के साथ मौके पर पहुंचकर ढाबा मालिक एवं ट्रक ड्रायवरों के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने वाले आरोपियो की पतासाजी की जाकर घेराबंदी की जाकर प्रकरण में आरोपी अरुण वासुदेव पिता बालकरण वासुदेव उम्र 21 वर्ष निवासी बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल, संतोष वासुदेव पिता मुन्ना वासुदेव उम्र 33 वर्ष निवासी केल्हौरी थाना बचाई. गोविन्द वासुदेव पिता सोनेलाल वासुदेव उम्र 20 वर्ष निवासी बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल को गिरफ्तार किया जाकर मारपीट में प्रयुक्त रक्त रंजित डण्डा, लोहे की गैंती एवं लकड़ी के पाटे जप्त किया गया है। अन्य फरार आरोपी सागर वासुदेव पिता दामांद वासुदेव निवासी ग्राम बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल, आकाश वासुदेव पिता दिनेश वासुदेव निवासी बटुरा एवं विनांद पिता भीकम वासुदेव निवासी बटुरा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बटुरा, अमलाई, बुढार एवं शहडोल भेजी गई है। कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार उक्त आरोपियों का पूर्व से थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं थाना अमलाई जिला शहडोल में आपराधिक रिकार्ड है।

समाचार 02 फोटो 02

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 7 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर

जिला सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम देवरी को अपनी 08 माह की पुत्री के साथ कूरता करने के अपराध में भादवि की धारा 325 में 07 वर्ष व किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 में 03 वर्ष और 25000-25000 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई।

घटना 21 मई 2024 की है, खाना बनाने के लिए लकडी लाने की बात को लेकर पति-पत्नि में विवाद हुआ था जिस पर पति द्वारा पत्नि के साथ मारपीट की थी। पत्नि लकडी लेने चली गई थी और बच्ची को अपने पति के पास छोड़ गई थी जब पीडिता की मां वापिस आई तो देखा कि उसकी 08 माह की बच्ची रो रही थी उसके दोनों हाथों में चोट, कोहनी के उपर सूजन दाहिने पैर के घुटने के पास व कमर में सूजनदार चोट थी बच्ची बहुत तेजी से रो रही थी। पत्नि ने जब पति से पूछा कि बच्ची क्यों रो रही हैं तो उसने कहा कि बच्ची पलंग से गिर गई थी तब बच्ची की मां ने कहा कि तुम झूठ बोल रहे हो गिरने से इतनी चोट नही आ सकती। इस पर पति ने कहा कि मेरे द्वारा उसके साथ मारपीट की है यदि तुम रिपोर्ट करोगी तो तुम्हे मार डालूंगा।

मां ने बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्प्ताल अनूपपुर लाई जहां चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस ने जांच उपरांत थाना चचाई में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में अन्वेषण के दौरान आवश्यकक साक्ष्यो का संकलन किया जिसमें पीडिता को गंभीर चोटे/अस्थिभंग पाया गया। संपूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग पत्र भादवि की धारा 307, 325, 294, 323, 506बी भादवि व 75 किशोर न्याय अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा विचारण पश्चात आरोपी को सजा सुनाई गई। वहीं ने न्यायालय संपूर्ण अर्थदण्ड की राशि को प्रतिकर के रूप में अबोध बालिका को प्रदान किए जाने का आदेश दिया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

लोहे के बीच 4.70 लाख का अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जा रहा ट्रक जप्त

अनूपपुर

मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की ट्रक क्रमांक यूपी 70 FT 9038  जिसमें तार के बंडल लोहा लोड है, उसी ट्रक में मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी सरई मंगला प्रसाद दुबे के द्वारा  वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के पश्चात अपने स्टाफ के साथ चौकी प्रभारी सरई मंगला दुबे थाना प्रभारी करनपठार को सूचना देते हुये अहिरगवां चौराहा मैन रोड में नाका बंदी किए जिसके कुछ देर बाद उपरोक्त ट्रक आता दिखाई दिया जिसको रोककर ट्रक के चालक एवं क्लीनर से नाम पता पूछा पूछकर विधि अनुकूल कार्यवाही करते हुये उक्त ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें तीन बोरे में कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 47.19 कि. ग्रा. पाया गया जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 70 हजार रू. तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा का  परिवहन कर रहे ट्रक में भरा तार का बंडल जिसकी कीमत 17 लाख 53 हजार 4 सौ इक्यावन रू. एवं उक्त ट्रक जिसकी कीमत करीबन 50 लाख रू. का  जप्त किया गया जो कुल जप्त मसरूका की कीमत 72 लाख 23 हजार 451 रूपये है। ट्रक चालक आरोपी शीतला प्रसाद यादव पिता राम आसरे यादव उम्र 40 वर्ष नि. लोहगरा जिला प्रयागराज एवं ट्रक का क्लीनर अर्जुन पिता राम नाथ चौधरी उम्र 22 वर्ष नि. तिकान टोला शंकरगढ जिला प्रयागराज के कब्जे से विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए ज़ब्त किया गया और आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय ज्यडीसियल रिमाण्ड पर भेजा गया। 

समाचार 04 फ़ोटो 04 

नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार की जांच व जनहित में विकास कार्यों की मांग पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर

युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कोतमा विधानसभा अध्यक्ष विकास यादव के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस बिजुरी ब्लाक अध्यक्ष अमित धनवार द्वारा आज दिनांक 12 मार्च 2025 को नगर पालिका परिषद के व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं नगर पालिका बिजुरी के समस्त 15 वार्डों में जनहित के लिए विकास कार्य कराए जाने की मांग को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी को सौंपा ज्ञापन। प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास यादव, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित धनवार अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ दोपहर 2 बजे नगर पालिका परिषद बिजुरी पहुंचे और नारे बाजी करते हुए शांति पूर्ण तरीके से 26 बिंदुओं का एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी को सौंपा गया और उल्लेख किया गया ज्ञापन में उल्लेखित भ्रष्टाचार की जांच एवं जनहित के लिए कराए जाने वाले समस्त विकास कार्यों की मांगों का जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस संगठन धरना, प्रदर्शन, आंदोलन, घेराव करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित धनवार ने किया। ज्ञापन सौंपने में पार्षद विमला पटेल, युवा पार्षद सिरवन सिंह पाव, पूर्व पार्षद प्रत्याशी दीपेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू, युवा कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष इरफान अंसारी, युवा नेता गुड्डू बंसल, अनिल बंसल, मो. इब्राहिम, नितेश मंडल, रफी अहमद, मनोज बर्मन, समीर पयासी, रियाज अंसारी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

समाचार 05 फ़ोटो 05

सुदूर वनांचल में 56 जनजातीय कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न, 44 वर्षों से आयोजित हो रहा विष्णु महायज्ञ

अनूपपुर 

विख्यात आध्यात्मिक, धार्मिक ,सामाजिक सेवा संगठन स्वामी भजनानन्द वनवासी सेवा आश्रम  केन्दई द्वारा  3 से 11 मार्च तक 44 वें भगवान विष्णु महायज्ञ एवं 25 वें वनवासी कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन परमपूज्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर परमपूज्य संत महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज,

शांतिकुटी आश्रम के महंत रामभूषण दास महाराज, मृत्युंजय सेवा आश्रम , अमरकंटक के समाजसेवी योगेश दुबे , अनूपपुर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी मनोज द्विवेदी,  अजय शुक्ला, बिजुरी , सुनील कुशवाहा, प्रयागराज से हरिभूषण हेमू जी,वृंदावन से विवेक द्विवेदी के साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड के हजारों श्रद्धालु एवं सहयोगीगण  शामिल हुए। स्वामी भजनानन्द जनजातीय सेवा आश्रम केन्दई द्वारा  जनजातीय सामूहिक विवाह आयोजन के रजत जयंती वर्ष 2025 में 56 जनजातीय कन्याओं का नि: शुल्क सामूहिक विवाह करवाया गया।

*3 से 11 मार्च तक सम्पन्न हुए विविध कार्यक्रम*

स्वामी भजनानन्द वनवासी सेवा आश्रम , केंदई में वार्षिक समारोह , यज्ञ , कथा एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम का पूर्ण विधि विधान से शुभारंभ 3 मार्च  सोमवार को संतो, आचार्यो अतिथियों, स्थानीय जनजातीय लोगों की उपस्थिति मे कलश शोभायात्रा और  यज्ञ कर्म से किया गया। शोभायात्रा में सैकडों लोग शामिल हुए। प्रतिदिन नियमित रुप से यज्ञाचार्य पं रवि कुमार मिश्र की उपस्थिति में प्रात: 6-8 बजे तक रुद्राभिषेक और शिवार्चन , तत्पश्चात यज्ञ, दोपहर 2 से शायं 5 बजे तक आचार्य राजपुरोहित पं चन्द्रहास त्रिपाठी महाराज के श्रीमुख से  श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ , 11 मार्च को यज्ञ पूर्णाहुति , 9-10 मार्च को विद्यालय के छात्र - छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 11मार्च मंगलवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

*45 वर्ष से धर्मान्तण के विरुद्ध कर रहे कार्य*

मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सुदूर वनांचल में घने जंगलों के मध्य स्थित यह आश्रम सनातन समाजसेवियों की आस्था का केन्द्र रहा है। परमपूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज ने बतलाया कि यह आश्रम पिछले 45 वर्षो से अवैध धर्मान्तण के विरुद्ध मजबूती से कार्य कर रहा है। विगत वर्षों की भांति स्वामी भजनानन्द वनवासी सेवा आश्रम, केंदई के तत्वावधान में पूज्य सद्गुरुदेव परमहंस श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज की कृपाछाया में सोमवार - 3 मार्च  से मंगलवार 11 मार्च 2025 तक 44 वें विष्णु महायज्ञ एवं 25 वें वनवासी सामूहिक विवाह महोत्सव

का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों ने सहभागिता निभाई।  इस वर्ष वनवासी सामूहिक विवाह महोत्सव को 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। जिसे रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह स्थान वनवासी बाहुल्य क्षेत्र होने से यहाँ मानवीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु ऐसे आयोजन कम हो पाते हैं । तब भी आश्रम के विभिन्न प्रकल्प, यज्ञ और सामूहिक विवाह के महाकुंभ में क ई राज्यों के एवं छत्तीसगढ - मध्यप्रदेश के सैकडों गांव के लोगों ने आयोजन में शामिल होकर सुअवसर का लाभ उठाया ।

समाचार 06 फ़ोटो 06 

12 हजार की 9 लीटर अवैध शराब जप्त

अनूपपुर

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बाबू खान अपने वाहन रखने वाले बाड़ा मे अवैध शराब विक्रय हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँची तो अवैध शराब की सूचना सही पाई गई। बाबू उर्फ मुक्तार हुसैन पिता स्व. लुकमान हुसैन उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं. 07 बनिया टोला कोतमा की उपस्थिति में बाड़ा की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान  अग्रेजी शराब के 24 नग अद्धा मात्रा 09 लीटर कीमत 12960 रूपए के मिले शराब रखने के कागजात मांगे गये तो बाबू उर्फ मुक्तार हुसैन ने नही होना बताया। आरोपी बाबू  उर्फ मुक्तार के पास से अवैध शराब जप्त करके आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट की  वैधानिक कार्यवाही की गई है।

समाचार 07 फ़ोटो 07 

निजी पट्टे की भूमि पर उपयंत्री ने करवा दी सरकारी खेत तालाब का निर्माण

अनूपपुर

जिले के कोतमा जनपद अतर्गत ग्राम पंचायत खमरौद का जो हमेशा हीं अपने कारनामो के कारण हमेशा सुर्खियों मे रहता है अभी अभी हाल मे ही लगभग 15 लाख रूपए की लागत से सामत बहरा मे नवीन पार्कोलेसन सरकारी खेत तालाब निर्माण कार्य पंचायत एजेंसी के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से पट्टेदार के निजी ज़मीन मे किया जा रहा था। लगातार एक महीना पंचायत से मास्टर जनरेट कराकर किया गया काम, प्रमाणित भ्रष्टाचार तो तब उजागर होता है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार व भू स्वामी के बीच हुआ था लाखों रुपए की डील की गई थी, 4 हफ्ते काम चालू होने के कारण जब किसान को उसका पैसा नहीं मिला तो स्वयं भू स्वामी ने साइड में जाकर वहां पर पदस्थ मेट और पंचायत के रोजगार सहायक को पहले जमीन नपवा लो इसके बाद काम चालू करना बोलकर काम बंद कर दिया गया। अब अब मजे की बात तो यह है की अगर वह जगह अब किसान का निकला तो वहां पर जो सरकारी काम किया गया उसकी भरपाई कौन करेगा आखिर इतना जल्दी क्या पड़ी थी कि बगैर जमीन नपवाए ही पंचायत एजेंसी व कोतमा जनपद के अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य को चालू करवा दिया गया। जब इस मामले पर पंचयात के मुखिया सरपंच महोदया से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फ़ोन रिसीव नहीं किया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

कोयला मजदूरों की विशाल आमसभा, रमेंद्र कुमार पूर्व सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष एटक होंगे शामिल

अनूपपुर

राजनगर के शहीद भगत सिंह चौक पर 24 मार्च 2025 को शाम 4 बजे संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के छठवें सम्मेलन के अवसर पर एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में देश के प्रमुख मजदूर नेताओं द्वारा श्रमिक वर्ग के अधिकारों और वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस आमसभा में पूर्व सांसद एवं एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष का. रमेन्द्र कुमार, एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का. विद्यासागर गिरी और का. हरिद्वार सिंह, कल्याण बोर्ड कोल इंडिया के सदस्य का. अशोक यादव तथा एस.के.एम.एफ (एटक), एस.ई.सी.एल. के केंद्रीय अध्यक्ष का. अजय विश्वकर्मा सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।

आयोजकों के अनुसार, वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है। रेलवे, हवाई अड्डा, तेल कंपनियां, भेल और कोयला क्षेत्र जैसे बड़े संस्थानों को सरकार द्वारा निजी कंपनियों के हाथों में दिया जा रहा है, जिससे मजदूरों के हितों पर खतरा मंडरा रहा है। सभा में विशेष रूप से हाल ही में लागू किए गए 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर लाए गए चार नए लेबर कोड पर चर्चा होगी, जिससे मजदूर संगठनों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इन नीतियों के कारण आंदोलन करना और ट्रेड यूनियन बनाना कठिन होता जा रहा है।संयुक्त कोयला मजदूर संघ (हसदेव क्षेत्र) ने सभी कोयला मजदूरों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर देश के मौजूदा हालात और मजदूरों के हितों पर चल रही गतिविधियों से अवगत हों। आइए, इस महत्वपूर्ण आमसभा में भाग लें और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों।

समाचार 09 फ़ोटो 09 

प्रदेश सरकार का बजट म.प्र. को सशक्त आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाएगा भारतीय जनता पार्टी

उमरिया

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आज विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में माननीय वित्त मंत्री द्वारा आम जनता के उन्नयन और विकास के लिए मितव्यई और लाभकारी बजट पेश किया गया है। भाजपा के  निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पारित किया गया बजट मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर स्वावलंबी सशक्त व समृद्ध बनाएगा। इस बजट में गांव गरीब किसान युवा महिला उद्यमी सभी के हित लाभ जुड़े हैं। सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। निश्चित ही इस बजट से मध्य प्रदेश के आम नागरिकों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, वहीं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता प्रदेश में आएगी स्टार्टअप और छोटे मझौली उद्योगों को खोलने के लिए नव युवाओं को प्रेरित किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा पारित बजट के लिए भाजपा नेता दिलीप पांडे ने उमरिया जिले के आम नागरिकों की ओर से प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। प्रदेश की यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में जहां केंद्र का बजट देश में खुशहाली लाता है वही मध्य प्रदेश सरकार का बजट डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश को बुलंदियों तक पहुंचने में कारगर रहेगा।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget