पुलिस ने 4 वर्ष से फरार अपहरण व दुष्कर्म के 3 सहयोगी आरोपियों को किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अपराध क्रं. 132/21 धारा 363, 366, 376, 376(2)N, 368, 114 भा.दं.वि. एवं 3/4 पाक्सो एक्ट की फरियादी भीखम कुमार यादव पिता नारायण प्रसाद यादव (परिवर्तित नाम ) उम्र 37 साल निवासी ग्राम देवगवाँ का 8 अप्रैल 2021 को थाना भालूमाडा में रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि 2 अप्रैल 2021 को रात्रि करीबन 10 बजे खाना पीना खाकर अपने कमरे मे सोने चला गया था, तथा मेरे पिताजी भी सो गये थे, मेरी लडकी रिया यादव (बदला हुआ नाम) जो कक्षा 9वी मे पढती है, जिसकी उम्र 15 साल 9 माह करीब है, मुझे खाना देकर सो गई थी, रात्रि करीबन मेरी नीद 11 बजे खुली तो मेरी लड़की घर मे नही थी कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर मेरी नाबालिक लडकी को भगा ले गया, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अपह्रता एवं अज्ञात आरोपी की पता तलास की गई, विवेचना के दौरान प्रकरण में एक आरोपी संजू उर्फ सजीव कोल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था, एवं समयावधि पूर्ण होने पर धारा 173(8) जा.फौ. के तहत जारी रखते हुए शेष आरोपीगणों की पता तलास जारी थी, विवेचना के दौरान लगातार पता तलास करते रहे, 4 वर्ष बाद सह-आरोपी ज्योति बैगा पिता दल्लू बैगा निवासी देवगंवा व्दारा पीडिता को भागने के लिये मजबूर किया गया था,आरोपी अजीत कोल के व्दारा पीडिता को भगाने में संजू की मदद किया गया था, आरोपी रामनरेश कोल के व्दारा पीडिता को संरक्षण में रखने हेतु अपना नया खाली घर दिया था। 4 वर्ष बाद आरोपी रामनरेश कोल पिता बब्बू कोल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बोचकी थाना गोहपारू जिला शहडोल, अजीत कोल पिता हरीलाल कोल उम्र 25 वर्ष निवासी धगनंवा थाना भालूमाडा, ज्योती भरिया पिता दल्लू भरिया उम्र 26 वर्ष निवासी देवगंवा थाना भालूमाडा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय कोतमा जिला अनूपपुर पेश किया गया जहाँ से आरोपीगणों को ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर जिला जेल अनूपपुर भेजा गया है।