एटीएम में रुपए जमा करने गए युवक के पास से 2 हजार के निकले नकली नोट, मामला हुआ दर्ज
शहडोल
शहडोल शहर के एक्सिस बैंक के एटीएम के माध्यम से नकली नोट जमा करने का मामला सामने आया है। उसके बाद खुद बैंक मैनेजर विवेक बिल्थरे ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुटी है। 500 के चार नकली नोट जमा करने के दौरान सेंसर ने नकली नोट की पहचान कर ली। सायरन बजते ही सुरक्षाकर्मी ने नकली नोट जमा करने वाले युवक को पकड़ लिया और मामले की सूचना बैंक प्रबंधन को दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ार रोड में स्थित एक्सिस बैंक के समीप लगे एटीएम की है।
पुलिस ने बताया कि सागर तिवारी नामक एक युवक बुढार रोड में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पांच हजार रुपये जमा करने पहुंचा। उसके पास 500 के 10 नोट थे, इनमें से 2 हजार रुपये के 4 नोट नकली थे। सागर तिवारी जब एटीम के माध्यम से रुपये जमा कर रहा था, तभी नकली नोट को पकड़कर एटीएम से सायरन बजने लगा।
एटीएम में तैनात गार्ड सायरन सुन एटीएम के अंदर पहुंचे और नकली नोट के साथ युवक को अपने हिरासत में ले लिया। युवक को पकड़ने के बाद सुरक्षा कर्मी ने तत्काल इसकी जानकारी अपने वेंडर को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वेंडर ने बैंक प्रबंधन को घटना से अवगत कराया। इसके बाद बैंक प्रबंधन कोतवाली पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा।
बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में एक सेंसर लगा हुआ होता है, जो नकली नोट को पहचान लेता है और पहचानते ही सेंसर बजाने लगता है। पुलिस ने बताया कि बैंक प्रबंधन की शिकायत के बाद रुपये जमा करने पहुंचे युवक सागर तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। युवक के पास नकली नोट कैसे आया, इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं। इन सही बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।