पुलिस ने 2 सूदखोरों पर किया मामला दर्ज
उमरिया
कोतवाली पुलिस ने नगर के दो सूदखोरों पर अपराध दर्ज किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कपिल सचदेव 38 निवासी उमरिया ने बताया कि दीपक मिश्रा एवं महेश यादव ने उसे 30 से 60 प्रतिशत दर पर 60 हजार रूपये उधार दिये हैं और उसके बदले मे कोरे चेक हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लिये हैं। किसी महीने ब्याज न देने पर आरोपी फरियादी के घर आकर पैसा वसूलने के सांथ उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिस पर पुलिस ने दीपक मिश्रा एवं महेश यादव के विरूद्ध धारा 351 (3) बीएनस एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1939 के तहत प्रकरण कायम कर विवचेना शुरू की गई है।