मोटरसाइकिल से अंग्रेजी शराब की तस्करी, एक लाख का मशरुका जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने 54 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
बीती रात को ब्यौहारी पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि राजकुमार पटेल और उसका साथी रामशिरोमणि पटेल भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर देवलोंद से ब्यौहारी की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने एक पुलिस टीम का गठन किया और रीवा रोड न्यायालय के सामने नाकाबंदी की गई। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति ट्राली बैग, पिट्ठू बैग और बोरियों के साथ आते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग निकला। पकड़े गए व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम रामशिरोमणि पटेल जबकि दूसरे ने रामदेव पटेल बताया। भागने वाले व्यक्ति का नाम राजकुमार पटेल है।
पुलिस ने बैग और बोरियों की तलाशी ली, जिसमें इम्पीरियल ब्ल्यू के 12 बोतल, 8 PM के 12 बोतल, रायल चैलेंज के 40 पाव और गोवा व्हिस्की के 160 पाव शराब बरामद हुए। कुल मिलाकर, पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की। बाईक सहित कुल मशरूका एक लाख का जप्त किया गया है ।
जगह-जगह अवैध शराब बेची जा रही है, और अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी भी की जा रही है, बीते दिनों अमलाई पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जप्त किया था जिसमें 2 हजार लीटर से अधिक शराब जप्त की गई थी। अब ब्यौहारी पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की है। आबकारी विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी शराब तस्कर कर रहे हैं। और जगह-जगह शराब की बिक्री भी हो रही है। जिस पर आबकारी विभाग कार्यवाही करने आगे नहीं आता, पुलिस को जब खबर लगती है तो पुलिस कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है।