घर मे बंधी 2 गाय को बाघ ने मार डाला
उमरिया
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया मे बाघ ने दो गायों को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10.30 बजे यह बाघ रोड से सटे पिंटू पिता कालू बर्मन के घर के पीछे बनी सार मे घुस गया। जहां से वह दो गायों को खींचकर बाहर ले आया। बताया जाता है कि कुछ देर बाद परिवार तथा गांव वालों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो बाघ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणो ने बताया कि तब तक बाघ दोनो गायों को मारने के सांथ एक को आधे से ज्यादा खा चुका था। रिहायशी बस्ती के समीप बाघ के मूवमेंट से लोगों मे भय व्याप्त है।