समाचार 01 फ़ोटो 01
शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर खुलेआम की थी मारपीट, निर्दोष पंडित पर हुई एफआईआर
मंत्री जी के क्षेत्र में निर्दोष पर कार्यवाही, क्या राजनैतिक दबाब में काम कर रही हैं पुलिस? कौन है परदे के पीछे?
अनुपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस थाना क्षेत्र कस्बे में होली के दिन दोपहर को लगभग 3.15 बजे कानून व्यवस्था को धता बताते हुए तीन शरारती तत्वों ने वार्ड नंबर 9 रेलवे फाटक रोड़ स्थित चाय दुकान संचालक दीपक शुक्ला के साथ खुलेआम मारपीट करते हुए गुंडागर्दी की घटना को अंजाम दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी मे रिकार्ड हो गयी उसके बावजूद भी सत्ता के रसूखदारों के दबाव में आकर बिजुरी पुलिस चमचे की तरह चलायमान करते हुए एक निर्दोष पंडित दीपक शुक्ला के विरुद्ध मनगढ़ंत तरीके से मामला पंजीबद्ध कर लिया, शायद जिले के पुलिस को यह मालूम नहीं की जिले में अगर जनता है, तब पुलिस है इसी तरह सत्ता का वह राजनीतिक नेता जो आज अपने कल को भूल रहे है, उसे यह मालूम नहीं की जो गलत की ओर हम सहारा बनकर खड़े हो रहे हैं, वह गलत और वे लोग ना कल हमारे काम आए हैं और ना आएंगे ।
आखिर ऐसे क्या बीती की पुलिस सही का मार्ग बदलकर गलत रूप से दवाब में आकर फर्जी मुकदमा बनाने के लिए मजबूर हुई, जिसका जवाब आने वाले दिन में पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान साहब को सार्वजनिक रूप से देना होगा।
बता दें कि फरियादी पीड़ित दीपक शुक्ला द्वारा थाना बिजुरी में दी गयी शिकायत में बताया है कि प्लान बनाकर तीन लड़कों ने मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट की। जिससे शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटे आई है। पीड़ित ने बताया कि मुझे पुलिस और कुछ पत्रकार शांत रहने को कह रहे हैं, आशंका है कि प्रभावशाली राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस कार्यवाही में विलंब कर रही है। जबकि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फरियादी ने बताया कि वह अपनी चाय दुकान के पास स्थित शंकर मंदिर से पूजा करके बाहर निकल रहा था। इतने में ही अचानक से मंदिर के मुख्य द्वार में ही रुक्मणि प्रजापति,प्रकाश प्रजापति,असफाक अंसारी भद्दी,अश्लील, गालियां देते हुए उक्त तीनो ने जमकर मारपीट की। मारपीट उक्त तीनों लड़कों ने ही किया है लेकिन पुलिस की जांच घटना के 5 घंटे बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं की गई है। बिजुरी थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मचारी फरियादी दीपक शुक्ला को दूरभाष में भय दिखाते हुए कहा कि तुम इस मामले में शांत हो जाओ नहीं तो हरिजन एक्ट लग जाएगा और तुम फस जाओगे। इधर नगर निरीक्षक विकास सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में घटना के संबंध में कहा कि अभी हम किसी को जांच करने के लिए नहीं दिए हैं। दोनों पक्षों की रिपोर्ट ले ली गई है और मेडिकल परीक्षण भी कर दिया गया है। आरोप है कि पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बजाय इसमें लिप्त लोगों का बचाव कर रही हैं और मामले को दबाया जा रहा है। पुलिस कप्तान मोतिउर रहमान लगातार अपराधों को उजागर करने का कार्य कर रहे हैं और बिजुरी पुलिस पीड़ित पर ही दवा बनाकर मामले में पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।
होली त्यौहार के पूर्व जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाने तमाम एडवाइजरी जारी की थी। अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए तमाम प्लान तैयार किए गए थे। पीड़ित ने का कहा कि मुझे व्यापारिक प्रतिस्पर्धा की वजह से रुक्मणी प्रजापति के द्वारा पिछले 1 वर्ष से अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। ऐसे में मैं किसी दिन प्रताड़ित होकर आत्महत्या भी कर सकता हूं। इसके जिम्मेदार भी यही लोग होंगे।
समाचार 02 फ़ोटो 02
उपनिरीक्षक के भरोसे चल रहा थाना, उधारी की कुर्सी पर अधिकारियों का दवाब कायम, हाईवे में अवैध वसूली
अनूपपुर
जिले में जितना भी योग्य तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की पदस्थापना हो जाय उस अधिकारी की योग्यता में सवाल उठते ही रहेंगे, कारण यह हैं कि अधिकारी अनूपपुर जिले में खेल खेलने एवं अपना भविष्य तय करने के लिये नियुक्त होते हैं। किसी कदर अपनी नौकरी चलाकर दबे दबाए काम सीखने की खुशी में मस्त रहकर पहले से चल रही परंपरा को हरी झंडी दिखाकर समय पास कर रहे और उन अधिकारियों के प्रशिक्षण का लाभ अन्य कर्मचारियों को मिलता दिखाई देता है। इस समय हाइवे में भी जमकर अवैध वसूली चल रही है, यह वसूली किसके कहने पर हो रही है, पुलिस अधीक्षक को जानकारी है या नही यह किसी को पता नही है। दिन के उजाले में जमकर अवैध वसूली चल रही है।
जैसे जिले के जैतहरी थाना में कुछ लोगों की कृपा दृष्टि से लगभग 2 माह बीतने के बाद भी पुलिस अधीक्षक द्वारा टीआई की पदस्थापना न किये जाने के कारण सब इंस्पेक्टर से काम लिया जा रहा। जनचर्चा यह है कि जैतहरी जैसे संवेदनशील जगह में नगर निरीक्षक का होना अनिवार्य है। जंहा आज 2 माह से सब इंस्पेक्टर के भरोसे थाना चल रहा और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोती उर्रहमान साहब निरीक्षक पदस्थ नही कर पा रहे। हालांकि उनका भी दोष नही कर तो करें कैसे उधारी की कुर्सी के बहाने बहुत लोगों का पेट पल रहा जिनके कृपादृष्टि के सामने साहब भी मजबूर हैं। जैतहरी में इस समय अवैध धंधों का जमकर बोलबाला है यह सब पुलिस की कृपा दृष्टि से चल रहा है। जैसे-जैसे अवैध धंधों वालो की तरक़्क़ी हो रही है वैसे बाकी लोगो की भी तरक्की देखी जा रही हैं। कहने को तो जैतहरी में जुआं, सट्टा, कबाड़, अवैध शराब का कारोबार पहले से ही चल रहा था, मगर अभी कुछ माह से यह धंधा बड़े स्तर में बढ़ गया हैं। अवैध कारोबारियों द्वारा खुलेआम अवैध कारोबार किया जा रहा है। और प्रशासन मौन हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
कलेक्टर ने जनसुनवाई में नागरिकों की सुनी समस्याएं, 59 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर सुधाकर सिंह बघेल, तहसीलदार अनूपपुर अनुपम पाण्डेय एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 59 आवेदन पत्रों में सुनवाई की गई।
जनसुनवाई में ग्राम डोंगरियाकला तहसील कोतमा की ऊषा बाई ने उनके निजी भूमि पर स्थगन आदेश के बाद भी दबंगों द्वारा पुनः अवैध निर्माण किए जाने, ग्राम बकेली तहसील अनूपपुर की छितिया बाई ने बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने, ग्राम क्योंटार तहसील जैतहरी की पिंकी राठौर ने मोजर बेयर कंपनी में नौकरी दिलाए जाने, ग्राम पयारी तहसील अनूपपुर के अमृतलाल ने निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना की सहायता राशि दिलाए जाने, वार्ड नंबर 12 नगर परिषद डोला के अनिल कुमार पाव ने पशुपालन विभाग द्वारा बैंक ऋण एवं बकरी पालन हेतु अनुदान राशि दिलाए जाने, वार्ड नंबर 10 अनूपपुर के दशरथ प्रसाद राठौर ने विक्रय किए गए धान की राशि दिलाए जाने, वार्ड नंबर 10 कोतमा के लक्ष्मी नारायण पटेल ने मुद्रा योजना के तहत ऋण प्रदाय किए जाने, ग्राम कदमटोला तहसील कोतमा के अमृतलाल पटेल ने जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पुलिस अधीक्षक ने की अपराधों की समीक्षा, एसडीओपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी हुए शामिल
अनूपपुर
सोन सभागार, कलेक्ट्रेट कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग आयोजित कर अपराधों की समीक्षा की। बैठक में लंबित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों, लंबित मर्ग और चालानों की थाना-वार समीक्षा की। रंगपंचमी (19 मार्च 2025), चैत्र नवरात्रि (30 मार्च 2025) और ईद-उल-फितर (31 मार्च 2025) के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मोबाइल गुमने की शिकायतों को CEIR पोर्टल में दर्ज करने, साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायतों को NCRP पोर्टल में दर्ज करने, अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाने, धारा 173(8) के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाने, NDPS एक्ट, पशु तस्करी, धारा 34(2) के अंतर्गत जब्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया तेज करने, जब्तशुदा मादक पदार्थों के ड्रग विनष्टीकरण की कार्यवाही करने, चिन्हित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेने, SC/ST एक्ट के राहत प्रकरणों एवं लंबित वारंटों की तामील में तेजी लाने, सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने, जनता को जागरूक करने, गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाने, थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमण बढ़ाने, डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश।
उक्त अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी, डीएसपी(अ) एन.एस.ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर, ज्योति दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अरिवन्द जैन, थाना प्रभारी चचाई निरी.राकेष उईके, थाना प्रभारी जैतहरी उनि.विपुल शुक्ला, थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरी.संजय खलको , थाना प्रभारी कोतमा निरी.सुन्द्रेष मरावी, प्रभारी थाना बिजुरी निरी. विकास सिंह, थाना प्रभारी रामनगर उनि. सुमित कौषिक, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी. बीरेन्द्र बरकडे, थाना प्रभारी अमरकंटक निरी. लालबहादुर तिवारी, थाना प्रभारी करनपठार निरी. पी.सी.कोल, चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सोने सिंह परस्ते, चौकी प्रभारी देवहरा उनि.रंगनाथ मिश्रा, चौकी प्रभारी वेंकटनगर उनि.अमरलाल यादव, चौकी प्रभारी सरई उनि. मंगला दुबे एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहें।
समाचार 05 फ़ोटो 05
प्र.कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की चित्र दीर्घा का किया उद्घाटन*
अनूपपुर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक के प्रभारी कुलपति प्रो.ब्योमकेश त्रिपाठी ने बिरसा मुंडा चेयर में लगी जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र दीर्घा का उद्घाटन किया। दीर्घा में 50 जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों जैसे भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, रानी गाइदिन्ल्यू, शंकर शाह और रघुनाथ शाह आदि की तस्वीर का निरीक्षण भी किया। दीर्घा का उद्घाटन करते हुए प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि यह गैलरी दो महत्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति करेगा।भारत के जनजातीय समुदायों के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना ही नहीं अपितु देश की युवा पीढ़ी इन जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को जाने। IGNTU के छात्र छात्राएं इनके बलिदान को पढ़े आगे जाकर इनके योगदान के बारे में लोगो को बताए,जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाना एवम् उनकी देशभक्ति की भावना को अपनाना ही प्राथमिकता होनी चाहिए।बिरसा मुंडा चेयर के प्रमुख प्रो. प्रसन्न कुमार सामल ने गणमान्य व्यक्तियों का जोर डर स्वागत किया। प्रो. सामल ने कहा कि यह गैलरी जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानने के लिए छात्रों और आम जनता के लिए ज्ञान स्रोत के साथ साथ ज्ञान वर्धन भी करेगा।
IGNTU के विभिन्न संकाय सदस्य जैसे प्रो. कृष्ण सिंह, प्रो. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रो. अजय वाघ, प्रो. जी.एस. महापात्रा, प्रो. एस.आर. पाढ़ी, प्रो. तन्मय कुमार घोराई, प्रो. पूनम शर्मा, प्रो. तरूण ठाकुर, प्रो. ज्ञानेंद्र राउत, प्रो. एन.एस.एच.एन. मूर्ति (कुलसचिव), डॉ. नूपुर श्रीवास्तव (परीक्षा नियंत्रक), डॉ. पूजा तिवारी (उप-कुलसचिव), डॉ. संजीव सिंह (उप-कुलसचिव), डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. विनय कुमार तिवारी, डॉ. ज्ञान प्रकाश पटेल, अन्य अधिकारी और छात्र इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
समाचार 06 फ़ोटो 06
कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
अनूपपुर
शैक्षिक संस्थानों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक जिसका संचालन श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के द्वारा किया जाता है। अमरकंटक मैं विद्यालय को लगभग 26 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, हर वर्ष अपने विद्यार्थियों के मेहनत और शिक्षको के अथक प्रयास से अच्छे परिणाम बनते जा रहा है, सामुहिक प्रयास से विद्यालय दिन प्रतिदिन ऊंचाईयों तक बढ़ता जा रहा है, इस वर्ष भी कल्याणी का केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक के छात्र-छात्राओं के लगन व शिक्षकों के अथक प्रयास से केजी वन से लेकर कक्षा नवमी एवं कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्रा ने बताया की परम पूज्य बाबा कल्याण दास के आशीर्वाद से एवं परम पूज्य स्वामी हिमाद्री मुनि की कृपा से विद्यालय नित्य नई ऊंचाई को छूता जा रहा है, इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के होनहार छात्र और छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया वह पूरे विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा। परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महंत हनुमान दास महाराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उमाशंकर पांडे पत्रकार अमरकंटक, श्रवण उपाध्याय पत्रकार अमरकंटक, एवं धनंजय तिवारी पत्रकार अमरकंटक, उपस्थित रहे कार्यक्रम के उद्घाटन में अतिथियों के द्वारा मां वीणावादिनी माता सरस्वती की मूर्ति के सामने दीप प्रजवलन कर पूजा अर्चन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं अपने साल भर मैं छात्र-छात्राओं शिक्षकों के कड़ी मेहनत एवं हमारा विद्यालय परिवार बच्चों को कैसे शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी करने के लिए कैसे काम करता है, वह सब व कार्यक्रम की रूपरेखा बताई तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वी अंक सूची प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमान दास महाराज ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अनेकों अनेक आशीर्वाद दिए वह कार्यक्रम के समापन में मिश्रा जी ने सबका अभिवादन किया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
ग्राम पंचायत दुलादर में खुलेआम अवैध शराब का हो रहा है विक्रय, प्रशासन मौन
शहडोल
गोहपारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दुलादर ग्राम पंचायत में अवैध शराब विक्रय का मामला सामने आया है। यह क्षेत्र मुख्य रूप से बैगा जनजाति के आदिवासी परिवारों का निवास स्थल है, टोला मोहल्ले में और अलग अलग ठिकानों पर खुलेआम शराब बेची जा रही है। इससे न केवल सामाजिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि आदिवासी समुदाय के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
गांव के कई हिस्सों में छोटे-छोटे ठिकाने बनाए गए हैं, जहां शराब की अवैध बिक्री की जा रही है नशेड़ियों के आतंग नशे में धुत रहने से महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने से डरते है आदिवासी समुदाय के लोग, जो पहले से ही आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इस शराब के सेवन के कारण और अधिक गरीब नव युवक छोटे बच्चे नशा करके बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं।
कच्ची महुआ शराब की अवैध विक्री एक गंभीर मुद्दा बन गया है दुलादर गांव में विभिन्न इलाकों में खुलेआम शराब बेची जा रही है इस शराब का सेवन करने वाले नशेड़ी गांव में गाली गलौच मारपीट और लड़ाई झगड़े जैसे घटनाएं करते है गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
इंस्ट्राग्राम में दोस्ती कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
*नागपुर से दस्तयाब हुई नाबालिग किशोरी*
उमरिया
इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग मे सायबर क्राईम व ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब बात केवल फर्जीवाड़े तक सीमित नहीं है। बदमाश किस्म के लोग छोटे-छोटे बच्चों को तरह-तरह के सब्जबाग कर उनके सांथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला जिले के पाली थाना क्षेत्र मे सामने आया है, जिसमे एक युवक द्वारा नाबालिग युवती के सांथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती गांठ कर उसे प्यार के जाल मे फांस लिया। इतना ही नहीं आरोपी ने शादी का झांसा देकर बच्ची के सांथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई। इस बात से परेशान युवती 28 फरवरी को अपने माता-पिता से बिना कुछ कहे, बताये चली गई।
*भेजा बाल सुरक्षा गृह*
इधर परिवार बेटी की खोजबीन मे परेशान था, उधर नागपुर रेलवे पुलिस ने पीडि़ता और उसकी सहेली को दस्तयाब कर बाल सुरक्षा गृह मे भेज दिया। सांथ ही परिजनो को फोन पर इसकी सूचना दी गई। यह खबर मिलते ही बच्ची के पिता नागपुर पहुंच गये। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर किशोरी का बयान लेने के उपरांत रेलवे पुलिस नागपुर द्वारा घटनास्थल थाना पाली जिला-उमरिया (म.प्र.)का होने के कारण जीरो पर कायमी करते हुए अपराध के मूल दस्तावेज संबंधित थाने को प्रेषित किये गये।
*हैदराबाद से पाली पहुँचा आरोपी*
जानकारी के मुताबिक पीडि़ता से आरोपी की मुलाकात अचानक मोबाईल इंस्टाग्राम पर हुई थी। शुरूआत मे दोनो के बीच केवल हाय-हलो होता रहा। धीरे-धीरे उनमे प्रगाढ़ता बढ़ती गई। इसी दरम्यिान सामने वाले ने बेहद शातिराना अंदाज मे पहले युवती का विश्वास जीता, फिर तरह-तरह के सपने दिखा कर उसे अपने वश मे कर लिया। बताया गया है कि अक्टूबर 2024 मे आरोपी हैदराबाद से चल कर पाली आ गया और पीडि़ता से उसके गांव के पास मुलाकात की। जहां से वह उसे पास के जंगल मे ले गया और शादी का लालच देकर शारीरिक सबंध बनाने की बात कही। बच्ची द्वारा मना करने के बाद भी युवक ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी शहडोल मे एक हफ्ता रूका रहा। इस दौरान उसने नाबालिग से तीन बार दुराचार किया।
*सावधान रहे अभिभावक*
पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सोशल मीडिया के जरिये होने वाले विभिन्न फ्रॉड, अजनबियों के सांथ बातचीत एवं उनसे मित्रता आदि को लेकर सतर्कता बरतने की समझाईश दी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों मे बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों को भी सावधान रहने की जरूरत है। इस तरह की घटना होने पर मामले की जानकारी तत्काल सायबर सेल अथवा नजदीकी पुलिस थाने मे दी जानी चाहिये।
*इनका कहना है*
रेलवे पुलिस द्वारा की गई कायमी के आधार पर आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।
*मदनलाल मरावी, थाना प्रभारी, पाली*
समाचार 09
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति मंे आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर ने शहडोल जिले के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए। जनसुनवाई में राजस्व से संबंधति, पीएम किसान, पीएम आवास, सीएम किसान, आर्थिक सहायता, खाद्य, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनजातीय विभाग सहित शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण हेतु अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियेां की ओर आवेदन प्रेषित कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार 10
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता की उपस्थिति में आज कमिश्नर कार्यालय शहडोल के अमरकंटक सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए। जनसुनवाई में राजस्व से संबंधति, पीएम किसान, पीएम आवास, सीएम किसान, आर्थिक सहायता, सहित शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण हेतु कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियेां की ओर आवेदन प्रेषित कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
समाचार 11
गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन 31 मार्च तक
शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकाया धान उपार्जन की राशि जिन किसानों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया उन किसानों का भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन भी कराएं। बैठक में बताया गया कि मसूर, चना, सरसों के उपार्जन के लिए पंजीयन 25 मार्च से 31 मई 2025 एवं गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन 31 मार्च 2025 तक निर्धारित किया गया, साथ ही गेंहू के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग अनिवार्य है। बैठक में उप संचालक कृषि आरपी झारिया, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।