अवैध रूप से मवेशियों को ले जाते 25 जानवरो को पुलिस ने किया जप्त
शहड़ोल
जिले के थाना बुढ़ार, चौकी केशवाही क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक पीट-पीटकर ग्राम कोटी अंतर्गत जंगल की तरफ से एक व्यक्ति 25 नग भैंस पड़वा ग्राम धुम्माडोल की तरफ ले जा रहा है। सूचना पर केशवाही पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचना स्थान पर दबिश देने पर कोटी के जंगल में सघन खोज-बीन शुरु की गई जिस पर 01 व्यक्ति 24 नग पड़वा, 01 नग भैस, कुल 25 नग (मवेशियों) को क्रूरतापूर्ण तरीके से हांकते, रगड़ते, दौड़ाते हुये ले जा रहा था, उक्त अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल के रास्ते भाग गया, खोज-बीन करने पर नहीं मिला, जिसकी पता-तलाश जारी है। अज्ञात आरोपी न मिलने से दस्तयाब शुदा मवेशियों को पुलिस द्वारा केशवाही गौशाला लाया गया। जिस पर केशवाही पुलिस द्वारा उक्त 25 नग मवेशियों को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, अज्ञात आरोपी की खोज-बीन जारी है।