समाचार 01 फ़ोटो 01

अमेरिका तक शहडोल के मिनी ब्राजील की गूंज, प्रधानमंत्री ने शहडोल दौरे को किया याद

प्रधानमंत्री ने अमेरिकन पॉडकास्ट में बताया शहडोल में बसा मिनी ब्राजील

शहडोल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ विस्तार से बातचीत की, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के दौरे की स्मृतियों को साझा करते हुए पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने शहडोल जिले के जनजातीय बाहुल्य गांव विचारपुर की चर्चा की, जिसे मिनी ब्राजील के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले की यात्रा में उन्हें उस जगह के बारे में पता चला, जहां के निवासियों में फुटबॉल के प्रति अटूट प्रेम है और वे अपने क्षेत्र को मिनी ब्राजील कहते हैं। अमेरिकन पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा हमारे यहां सेंट्रल पार्ट ऑफ इंडिया में मध्य प्रदेश एक स्टेट है, वहां शहडोल एक जिला है, शहडोल जिला बहुत बड़ा ट्राइबल बेल्ट है, जहां काफी ट्राइबल लोग रहते हैं वहां ट्राइबल महिलाएं स्व सहायता समूह चलती हैं। प्रधानमंत्री ने शहडोल जिले के भ्रमण की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि उनसे मैं बातचीत कर रहा था. उनसे बातचीत करना मुझे पसंद आता है, मै ऐसे ही लोगों से बातचीत करने  और उनसे मिलने शहडोल गया था, वहीं पर मैंने देखा कि स्पोर्ट्स की ड्रेस पहने हुए वहां 80 से 100 के करीब नौजवान, छोटे बच्चे, सभी लोग एक ही प्रकार से बैठे थे, स्वाभाविक है मैं उनके पास गया. मैंने पूछा कि आप लोग कहां से हैं, तो सभी ने कहा कि हम मिनी ब्राजील से हैं। मैंने खिलाड़ियों से पूंछा कि मिनी ब्राजील क्या है? तो खिलाड़ियों ने जवाब दिया कि हमारे गांव विचारपुर को लोग मिनी ब्राजील कहते हैं, तो मैंने बोला कैसे मिनी ब्राजील कहते हैं? तो खिलाड़ियों ने बताया कि हमारे गांव में हर परिवार में लगभग चार-चार पीढ़ी से लोग फुटबॉल खेलते आ रहे हैं और नेशनल प्लेयर 80 के करीब हमारे गांव से निकले हैं, पूरा गांव फुटबॉल को समर्पित है और वो कहते हैं कि हमारे गांव का इंडिविजुअल मैच जब होता है, तो 20 से 25 हजार दर्शक तो आसपास के गांव से ही आ जाते हैं, तो भारत में जो फुटबॉल का क्रेज इन दिनों बढ़ रहा है, मैं उसके लिए इसे शुभ संकेत मानता हूं. यह टीम स्पिरिट भी पैदा करता है। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई 2023 को शहडोल जिले के प्रवास पर आए थें। प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ने स्व- सहायता समूह की महिला सदस्यों और शहडोल संभाग की फुटबाल क्रांति के खिलाड़ियों से मिलकर महिला स्व  सहायता समूह की महिलाओं और  फुटबाल खिलाड़ियों से चर्चा कर उत्साहवर्धन किया था। उल्लेखनीय है कि शहडोल संभाग में फुटबाल को प्रोत्साहित करने के लिए शहडोल संभाग के पूर्व कमिष्नर राजीव शर्मा की पहल पर फुटबाल खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किये गए है जिसके अपेक्षित परिणाम मिल रहे है। शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर गांव सहित शहडोल संभाग के लगभग सभी गांवों में फुटबाल क्लबों का गठन किया गया है तथा फुटबाल खिलाड़ियों को  प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व में भी मन की बात कार्यक्रम में भी शहडोल संभाग की फुटबाल क्रांति के संबंध में चर्चा की जा चुकी है जिससे शहडोल संभाग के फुटबाल खिलाड़ियों में नया उत्साहवर्धन हुआ है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

अनूपपुर में होगा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, निकलेगी शोभा यात्रा, पत्रकार वार्ता सम्पन्न

अनूपपुर

वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई अनूपपुर द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि 22 एवं 23 मार्च 2025 को अनूपपुर जिला मुख्यालय में वैश्य महा-सम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति एवं वैश्य समाज का शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी सहित 200 लोग समिलित होंगे। हमारे नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल एवं संरक्षक एवं पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता का आगमन होगा। सम्पूर्ण प्रदेश के साथ-साथ शहडोल संभाग के कार्यकर्ता एवं आजीवन सदस्य सम्मिलित होंगे। दो दिनो तक चलने वाली इस प्रदेश कार्य-समिति में सामाजिक सरोकार एवं वार्षिक कार्यक्रमों की समीक्षा होगी। तथा आगामी कार्ययोजना तय की जावेगी।पदम खेमका एवं मुकेश जैन ने बताया कि भोपाल में वैश्य समाज का वैश्य भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है जो सभी लोगो के लिए बहुत ही कम शुल्क में कमरे शादी व अन्य समारोह के लिए दिए जाएंगे। वैश्य समाज द्वारा भोपाल में जल्द ही आम जनता के लिए मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमे सभी लोगों को बहुत ही कम शुल्क पर जांच एवं इलाज की सुविधा होगी। वैश्य महासम्मेलन वर्ष में 4 कार्यक्रम मुख्य रूप किया जाता है। बसंत पंचमी में पूरे प्रदेश में बृक्षारोपण करके हरियाली महोत्सव मनाया जाता है, नाना देशमुख जयंती पर ब्लड डोनेशन कर समाज सेवा का कार्य किया जाता है, आजीवन सदस्यता सम्मेलन, गुड़ी पड़वा के दिन वैश्य दिवस मनाया जाता है। इसके अलावा वैश्य महासम्मेलन वैश्य समाज के गरीब परिवारों के साथ समाज सेवा का कार्य करता है। वैश्य महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हैं कि वैश्य समाज मे 346 घटकों को अपने समाज के साथ जोड़कर रोटी व बेटी का नया रिश्ते की शुरुआत करना हैं।  प्रेस वार्ता में प्रदेश के महामंत्री पदम खेमका, कार्यक्रम संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश जैन, जिलाध्यक्ष हरिओम ताम्रकार, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल जिला महामंत्री राजकमल गुप्ता, विनोद सोनी, महिला इकाई की जिलाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, महामंत्री रानी सोनी व संभागीय मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता सहित वैश्य बन्धु उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष हरिओम ताम्रकार ने वैश्य महासम्मेलन व शोभा यात्रा में अधिक से अधिक वैश्व बंधुओ से शामिल होने का आग्रह किया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

मंदिर को भी नही छोड़ा चोरो ने, भगवान की मूर्ति की चोरी, दिनदहाड़े घर मे घुसे चोर

*5 लाख रुपए के जेवर एवं नगद रुपए लेकर हुए फरार*

शहडोल

सोहागपुर थाना क्षेत्र के नए यातायात थाने के समीप सुने घर में दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने कृष्ण भगवान की मूर्ती भी चोरी कर ली है। परिवार उज्जैन गया था,चौकीदार घर में सोता था, सोमवार की सुबह चौकीदार घर में ताला लगाकर गया और परिवार कुछ देर बाद लौट कर घर पहुंचा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था, सोने चांदी के जेवरात एवम नगद लेकर चोर फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 के रहने वाले सुजीत शुरी के घर यह चोरी की वारदात हुई है। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार के साथ 13 मार्च को उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने गया हुआ था। और आज सोमवार को उन्हें वापस लौटना था। परिवार जब घर से उज्जैन गया तो एक चौकीदार को उन्होंने घर में सोने के लिए लगाया हुआ था। जो चौकीदार प्रतिदिन रात में सोता था। और सुबह अपने घर चला जाता था। 

शिकायतकर्ता सुजीत ने यह भी बताया कि सोमवार को चौकीदार सुबह 11:00 बजे घर में ताला लगाकर चला गया, क्योंकि उससे हमारी बात हुई थी कि हम कुछ घंटे के अंदर घर पहुंच रहे हैं। 1:00 बजे परिवार घर पहुंचा तो घर के सामने लगा लोहे के दरवाजे में ताला टूटा हुआ था, अंदर लकड़ी का दरवाजा टूटा था, परिवार जब घर के अंदर कमरे में घुसा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, और घर के अंदर रखी अलमारी के लॉकर से सोने चांदी के जेवर एवं नगद रुपए चोरी हो चुके थे। चोरों ने घर के अंदर स्थापित भगवान कृष्ण की प्रतिमा को भी अपने साथ ले गए है। दिनदहाड़े 2 घंटे में यह चोरी की वारदात हुई है।

दिनदहाड़े हुई चोरी की इस वारदात में लगभग 5 लाख रुपए का जेवर एवं नगद रुपए लेकर कर चोर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी परिवार ने सोहगापुर पुलिस को दी है। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी  मिली है, टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है। 

सिंहपुर थाना क्षेत्र के उधीया गांव में 10 लाख से अधिक की चोरी 4 माह पहले हुई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक चोरी के मामले में चोरों को गिरफ्तार नही किया है। परिवार की पूरी जमा पूंजी लेकर कर चोर फरार हो गए,परिवार ने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर फरियाद की लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई।

समाचार 04 फ़ोटो 04

पंचायत में समग्र आईडी अलग कराने के नाम पर ग्रामीणो से की जा रही है अवैध वसूली, लगे आरोप

अनूपपुर

जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत धुरवासिन ग्राम पंचायत में समग्र आईडी अलग कराने के नाम पर ग्रामीणों से 1500 से 2000 रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के जिम्मेदार लोग उनसे पैसे लेकर उनके समग्र आईडी को अलग करा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के कुछ लोग उनसे संपर्क करके कह रहे हैं कि अगर वे 1500 से 2000 रुपये देंगे, तो उनके समग्र आईडी को एक दिन में अलग कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि यह पैसा लेने का काम पंचायत के ही कुछ जिम्मेदार लोग कर रहे हैं। 

ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की है और मांग की है कि इसकी जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि समग्र आईडी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनाई गई है, और समग्र आई दी अलग निःशुल्क  की जाती है। जिला प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि अगर यह आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीणों को न्याय दिलाया जाएगा। इस घटना ने ग्रामीणों में रोष पैदा कर दिया है और वे प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचना चाहिए, न कि कुछ लोगों की जेब भरने का जरिया बनना चाहिए।

समाचार 05 फ़ोटो 05

अधूरा नाली निर्माण बना मौत का आखडा़, रोज हो रही हैं दुर्घटना, जिम्मेदार मौन

अनुपपुर 

जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बेलिया छोट में नाली निर्माण में भारी अनियमिताएं देखी जा रही है जहां पर प्रदेश सरकार हर एक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं वहीं सरपंच सचिव अपने बैंक खाता में नजर बनाए हुए हैं कि किस तरह हमारे खाता में पैसा बढ़ता चला जाए। छोट बेलिया में इन दोनों नाली निर्माण की समस्या को लेकर एक मामला सामने आया हैं जिसे ग्रामीणों ने अचौक रहने वाला मामला बताया है, विगत 8 महीने पूर्व से नाली निर्माण कराया जा रहा है, जिसको अभी तक पूर्ण रूप से नहीं करा पा रहे हैं, सरपंच सचिव पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाए की सरपंच सचिव ने दोनों मिलकर पंचायत की राजस्व की राशि को बंदर बांट करके छप्पन भोग खा रहे हैं। अधूरे नाली निर्माण से आम जनता के कभी पैर टूटते हैं तो कभी जनता की फूट जाता है लोगो को गंभीर चोट लग रही हैं और जिम्मेदार हाथ मे हाथ रखकर बैठे हैं।

*घटिया सामग्री का उपयोग*

8 माह से बना नाली निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है, नाली निर्माण में जो सामग्री का उपयोग जैसे सीमेंट, लोहे का सरिया, घटिया क्वालिटी का उपयोग किया जा रहा है ग्राम वासियों द्वारा घटिया सामग्री उपयोग के संबंध में जनपद में बैठे अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन अभी तक को निर्माण सामग्री की जांच नही करवाई गई।

*इनका कहना है*

ग्राम पंचायत में आज 8 माह से नाली निर्माण कराया जा रहा है जिसे पूर्ण नहीं हो पा रही आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

 *राहुल त्रिपाठी ग्रामवासी, बेलिया छोट*.

नाली निर्माण के साथ घर को भी क्षतिग्रस्त किया गया है जिससे भारी समस्या हो रही है

*ओमप्रकाश त्रिपाठी, बेलिया छोट*

समाचार 06 फ़ोटो 06 

हत्या के तीन फरार आरोपियो को पुलिस ने 48 घण्टे में किया गिरफ्तार

अनूपपुर 

जिले के कोतमा थानांतर्गत होली के दिन मारपीट के दौरान एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गईं थी। गिरफ्तारी के लिए 3 अलग- अलग टीम गठित कर आरोपियों की धड़पकड़ हेतु संभावित स्थानो में लगातार दबिश देकर 24 घण्टे के अंदर में मामले के मुख्य आरोपी अमृतलाल प्रजापति पिता पूरन प्रजापति उम्र 32 साल निवासी बुढानपुर एवं इसके दो साथी दिलीप प्रजापति पिता चेतराम प्रजापति उम्र 22 साल ,सुनील उर्फ गोलू प्रजापति पिता तीरथ प्रजापति उम्र 22 साल दोनो निवासी बुढानपुर को पकड़कर कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आलाजरब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।  उसी मामले के 03 फरार आरोपी जितेन्द्र प्रजापति पिता हरिलाल प्रजापति  उम्र 24 वर्ष ,शिवा उर्फ सूर्यकांत प्रजापति पिता मूलचंद प्रजापति उम्र 19 वर्ष एवं सागर प्रजापति पिता रामनाथ प्रजापति उम्र 21 वर्ष तीनो निवासी ग्राम बुढानपुर की गिरफ्तारी के लिये संभावित स्थानो पर टीम व्दारा लगातार दबिश दी जा कर आरोपियों को शहडोल से 48 घण्टे के अंदर पकड़कर कर आरोपियों से आला जरब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ,मृतक परिवार जन आक्रोषित होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्दारा मौके से आकर परिवार को दो दिन के अंदर गिरफ्तार करने हेतु आश्वासन दिया था आश्वासन के मुताबिक मामले के कुल 06 आरोपियों को 48 घण्टे के अंदर ही  गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।          

समाचार 07 

हत्यारे पति को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार 

अनूपपुर

महेश प्रसाद पाव पिता श्यामलाल पाव गांव बेनीबहरा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि गांव मे होली का त्यौहार था, आरोपी बुद्धसेन पाव, अपनी पत्नी मृतिका पुनिया पाव के चरित्र पर शंका करता था, इसी कारण बुद्धसेन पाव ने मृतिका पुनिया पाव को मार पीट कर हत्या कर दी है, और फरार हो गया है। जिस पर थाना बिजुरी मे अप. क्र 76/25 धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। हत्या का गंभीर प्रकरण होने पर पुलिस अधीक्षक मोति उर्र रहमान द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश कर उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम गठित की गई जो बिजुरी पुलिस द्वारा अपराध कायमी के 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी की गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

युवा टीम के युवाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

उमरिया

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने ग्राम पंचायत पिपरिया विकासखंड मानपुर में रामफल का पौधा लगाकर पौधारोपण किया।टीम की  महिला सदस्यों का कहना है कि जिस प्रकार हम अपने भाइयों का ख्याल रखते हैं। उसी प्रकार हम इन पौधों का ख्याल रखकर इन पौधों को पेड़ बनाने का कार्य करेंगे। 

पर्यावरण मित्र हिमांशू तिवारी ने कहा कि  भले ही लोग कहते हैं कि किसी दूसरे ग्रह पर भी जीवन संभव है लेकिन जीवन के लिए जो आवश्यक तत्व हैं जल, ऑक्सीजन, वायु वह सभी धरती पर ही मिल सकता है। हमारी धरती माता हमें फल, फूल, अनाज, सब्जियां सब देती है। यह केवल पृथ्वी पर ही संभव है। धरती को हरा-भरा और खुशहाल बनाने के लिए हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए और सबको जागरूक करना चाहिए कि धरती को भी स्वच्छ रखें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर इसको संतुलित करें, ताकि हमें भरपूर मात्रा में जल और इसके अलावा जीवन के लिए जो अनिवार्य तत्व है वह पूर्ण रूप से मिल सकें।

पर्यावरण मित्र खुशी सेन ने कहा जीवन में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है। वृक्षों के बिना पर्यावरण की वायु शुद्ध नहीं हो सकती। वृक्ष हमारे लिए ऑक्सीजन प्रदाता का कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त वृक्षों से हमें अनेक उपयोगी वस्तुएं, पदार्थ प्राप्त होते हैं। वृक्षों को लगाने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी होती है व वातावरण में ठंडक रहती है। पौधों रोपण करने के उपरांत सभी ने संकल्प लिया जिस प्रकार हम अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हैं उसी प्रकार हम एक पौधे को वृक्ष बनाने का भी कार्य करेंगे। पौधारोपण के दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशू तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन,महक सोनी,खुशबू बर्मन, सुनैना प्रजापति, रिया यादव,अनामिका प्रजापति, उमा प्रजापति,सौरभ पांडेय व सभी उपस्थित रहे।

समाचार 09 फ़ोटो 09 

अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक  सम्पन्न

 *नागरिकों के सुझाव 19 मार्च तक आमंत्रित* 

शहडोल

मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम 2018 के पालन में आज कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में जिला शहडोल  अंतर्गत आने वाली अचल सम्पत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु वर्ष 2025-26 के लिए उप जिला मूल्यांकन समिति  के अनुमोदन पश्चात् संकलित वर्ष 2025-26 के लिए अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य की दरें निर्धारित करने हेतु बैठक आयोजित की गई । बैठक में कलेक्टर ने दरों को विकास के अनुरूप रखने तथा ग्रामीणों को उनकी सही कीमत मिलने को ध्यान में रखकर निर्धारित करने  के निर्देश दिए ।

जिले में संभावित विकास, सम्पदा द्वारा प्रदाय जानकारी व नगरीय निकास के विस्तार आदि तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जिला मूल्यांकन समिति के सभी सदस्यों द्वारा चर्चा उपरांत वर्ष 2025-26 की प्रस्तावति गाईड-लाईन में युक्तियुक्त वृद्धि करने एवं आवश्यक संशोधन करने हेतु अपनी अनुशंसा एवं सहमति प्रदान की गई। पारित प्रस्तावों का अवलोकन कार्य दिवसों में जिला पंजीयक कार्यालय शहडोल एवं उपपंजीयक कार्यालय शहडोल, जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी  में किया जा सकता है।

 *19 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं सुझाव* 

नागरिक अपने सुझाव 19 मार्च तक जिला पंजीयक कार्यालय शहडोल में प्रस्तुत कर सकते। पारित प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड को प्रेषित किये जाएंगे जो अनुमोदन उपरान्त वर्ष 2025-26 के लिए अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य लागू हो जायेंगे। पारित प्रस्ताव में जिले की लगभग 573 लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है । शेष क्षेत्रों में दरें यथावत रखी गई हैं । बैठक में  जयसिंहनगर  विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र श्रीवास्तव ,जिला पंजीयक अभिषेक सिंह बघेल ,अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , मुख्य नगर पालिका अधिकारी, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी , कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, सहायक संचालक नगर निवेश , कार्यपालन अभियंता  हाउसिंग बोर्ड ,  वन विभाग, उद्योग विभाग , तथा पंजीयन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget