हत्या के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियो को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार
अनूपपुर
गणेश प्रसाद पाण्डेय पिता स्व. भोला प्रसाद पाण्डेय उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 05 कोतमा के व्दारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम को बंजारा तिराहा अपने पान ठेला में था, उसी समय बुढानपुर का अमृत लाल प्रजापति पान ठेला में आया और मेरे से पान मांगा, तो मैने कहा मेरे पास पान नही है, अमृतलाल प्रजापति के व्दारा गाली गुप्ता कर बोलने लगा कि पान ठेला खोला है और पान नही रखा है, कहकर मां, बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये देख लेने की धमकी देकर दुबारा अपने अन्य 05 साथियो के साथ दो मोटर सायकल में लाठी (राफ्टर) ,डण्डा लेकर आये और मुझे व विक्की केवट को मारपीट कर गंभीर चोंट पहुँचाये है रिपोर्ट पर अपराध क्र. 98/25 धारा 296, 115(2), 117(2), 351(3),3(5) बी एन एस कायम कर आह्रतो का मेडिकल कराया गया आह्रत विक्की को गंभीर चोंट होने से रेफर किया गया था।
मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की धड़पकड़ के हर सम्भव प्रयास किया गया, इसी बीच घायल विक्की केवट का ईलाज के दौरान शहडोल अस्पताल में मृत्यु होने पर मामले में धारा 109,103 बी एन एस का ईजाफा किया गया, घायल की मृत्यु होने से परिवार जन बंजारा तिराहा कोतमा में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के व्दारा मौके से उपस्थित होकर परिवार जन को दो दिन के अंदर आरोपियों के गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।
थाना कोतमा प्रभारी सुन्द्रेश सिंह के नेतृत्व में 03 अलग अलग टीम गठित कर आरोपियों की धड़पकड़ हेतु संभावित स्थानो में लगातार दबिश देकर 24 घण्टे के अंदर में मामले के मुख्य आरोपी अमृतलाल प्रजापति पिता पूरन प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी बुढानपुर एवं इसके दो साथी दिलीप प्रजापति पिता चेतराम प्रजापति उम्र 22 वर्ष ,सुनील उर्फ गोलू प्रजापति पिता तीरथ प्रजापति उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी बुढानपुर को गोरेल्ला, छ.ग. से पकड़कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं अन्य सामान जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले के 03 फरार आरोपी जितेन्द्र प्रजापति ,शिवा उर्फ सूर्यकांत प्रजापति एवं सागर प्रजापति की गिरफ्तारी के लिये संभावित स्थानो पर टीम व्दारा लगातार दबिस दी जा रही है। तीनो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।