समाचार 01 फोटो 01

वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई संपन्न

*निकली भव्य शोभायात्रा, पत्रकारो का हुआ सम्मान, जस्टिस पी सी गुप्ता का हुआ अभिनंदन*

अनूपपुर

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक 22 एवं 23 मार्च मां नर्मदा उद्गम स्थल अनूपपुर जिला मुख्यालय में  संपन्न हुई। दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व कुलदेवी माता महालक्ष्मी के पूजन एवं सामूहिक वैश्य गौरव गान के साथ किया गया, प्रथम सत्र मे डिजिटल इंडिया की तर्ज पर प्रदेश में लाखों की संख्या में सदस्य बनाने के विषय में विचार विमर्श कर नए सदस्य को सुगमता से डिजिटल सदस्यता दिलाने का  संकल्प लिया गया, दोपहर 2:00 से 3:00  भोजन के उपरांत द्वितीय सत्र में मंचासीन प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल द्वारा सभी व्यापारी बंधुओ को टैक्स जीएसटी आयकर के विषय में विस्तृत जानकारी दी, प्रदेश भर से आए हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ संगठन को और गतिशील बनाने के विषय गहन मंत्रणा की गई, इसी बीच कार्यक्रम शामिल हुए जस्टिस पीसी गुप्ता का अभिनंदन किया गया, साथ ही गीता गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका अमलाई, सुनील चौरसिया अध्यक्ष नगर। पालिका डूमरकछार का भी मंचासीन अतिथि द्वारा  सम्मान किया गया बैठक के प्रथम सत्र समापन के उपरांत वैश्य बंधुओ द्वारा माता की मडिया मे एकत्रित होकर माता की पूजा अर्चना कर सैकड़ो की संख्या में शोभायात्रा निकाली गई ल, शोभायात्रा स्टेशन चौराहे से बाजार होते हुए अनूपपुर बस स्टैंड से होकर शिव मारुति मंदिर समतपुर के हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का समापन किया गया, शोभा यात्रा के दौरान शोभायात्रा में चल रही है मात्र शक्तियों एवं वैश्य  बंधुओ पर फूलों की वर्षा के साथ जमकर आतिशबाजी की, बाजार में कई स्थानों पर व्यापारियों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी, सामतपुर तालाब के पास चौपाटी में आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सुधीर अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थापक नारायण प्रसाद गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश रहे उनके आशीर्वाद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदेश संरक्षक मार्गदर्शक उमाशंकर गुप्ता के लगातार सतत मार्गदर्शन में यह संगठन मध्य प्रदेश की प्रत्येक तहसील एवं लगभग 23 हजार ग्राम पंचायत तक पहुंच चुका है, संगठन को आज से कुछ वर्ष पूर्व प्रदेश के कुछ वैश्य विरोधी संगठन तोड़ने तथा टांग खींचने का काम करते थे, आज यह उनके लिए मुंह में तमाचा है, संगठन में समाज के विभिन्न घटकों के सकारात्मक सोच के व्यक्ति आपस में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के बैनर तले निरंतर प्रदेश में रक्तदान, पर्यावरण की सुरक्षा, सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों का सामूहिक आयोजन, निरंतर अनेक सेवा कार्य पूरे प्रदेश में निरंतर गतिशील है, महिला  इकाई के द्वारा पगड़ी पहनकर, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण के द्वारा अभिनंदन किया गया। इस बैठक में संगठन के सूत्रधार उमाशंकर गुप्ता  ने आयोजन में पधारे जस्टिस पीसी गुप्ता का पूरे सदन की ओर से अभिनंदन किया, जस्टिस ने कहा कि उमाशंकर गुप्ता ने जो यह वटवृक्ष बनाया है हम सभी को मिलकर इस सिंचित करते रहना है, संगठन के प्रति समर्पित रहते हुए जिन्हें संरक्षण की जरूरत है, जो जरूरतमंद है उनकी भी मदद करना है, 

*बैठक के रहे  प्रमुख मुद्दे*

बैठक में विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक विषयों पर गहन चर्चा की गई, जिसमें निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं। समाज की भूमिका और वैश्य समाज की सामाजिक जिम्मेदारियों और उनके योगदान पर मंथन। टैक्सेशन पर विमर्श और व्यापार एवं कर नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा। समाज के प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में मध्य प्रदेश को पांच प्रमुख क्षेत्रों में विभाजित किया गया, जिसमे मालवा क्षेत्र, चंबल क्षेत्र, महाकौशल क्षेत्र, इंदौर क्षेत्र, भोपाल क्षेत्र। इससे समाज की संगठनात्मक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

*महत्वपूर्ण घोषणाएँ*

आजीवन सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें नई सदस्यता के लिए विशेष पहल की गई। भोपाल में 'वैश्य भवन का शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा, जिससे समाज की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। सदस्यता वितरण अभियान शुरू किया जाएगा, जिससे संगठन को और अधिक मजबूत किया जा सके। बैठक के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने समाज के सभी सदस्यों से एकजुट होकर सामाजिक एवं व्यापारिक उन्नति में योगदान देने का आह्वान किया।

*इनकी रही उपस्थिति*

प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदेश जैन, प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, प्रदेश महामंत्री मनीष अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया सागर, ओपी बंसल, तरुण शाह, महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष ज्योति जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी,प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल बबलू, संभाग अध्यक्ष संजय साहू,जबलपुर ग्रामीण जिला प्रभारी विमल जैन, जिला अध्यक्ष पदम मोदी, नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष अजय जैन, महामंत्री एडवोकेट गगन अग्रवाल, तहसील प्रभारी मिथिलेश अग्रवाल, टिंकू, शहड़ोल संभाग मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता, जिलाध्यक्ष अनूपपुर हरिओम ताम्रकार एवं प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी संभाग एवं प्रमुख पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए हैं प्रदेश के महामंत्री पदम खेमका शहडोल एवं उनके सभी सहयोगी महिला इकाई, युवा इकाई, आए हुए अतिथियों एवं आयोजन को भव्यता प्रदान करने में विगत सप्ताह भर से जुटे हुए हैं, शानदार आयोजन की सभी के द्वारा सराहना की जा रही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

गलत इलाज कर लोगों की जान से खेल रहे है डॉक्टर, बीमारी कुछ मगर टीवी का शुरू कर दिया इलाज        

*पीड़ित ने अधिकारियों से की शिकायत*

अनूपपुर

जिले के शासकीय अस्पतालों का हाल बेहाल है ,आलम ये है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर गलत इलाज कर रहे है, मरीज को बीमारी कुछ और है डॉक्टर लापरवाही पूर्वक गलत इलाज कर रहे है ,डॉक्टर के लापरवाही पूर्वक गलत इलाज करने का एक सनसनीखेज मामला आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले से सामने आया है। जहां जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में पदस्थ शासकीय डॉक्टर के लापरवाह पूर्वक एक मरीज का बिना किसी जाँच के ही टीवी का इलाज शुरू कर दिया,  जबकि उस मरीज को टीवी था ही नहीं, गलत इलाज करने से आहत मरीज ने मामले की शिकायत जिले के अधिकारियों से की है।

अनूपपुर जिले के रहने वाले दीप नारायण शर्मा नामक व्यक्ति के पैर में (BOIL बालतोड़) घाव की बीमारी से ग्रसित था, जिसका इलाज कराने के लिए याशिका नर्सिंग होम मनेंद्रगढ़  छत्तीसगढ़ गए था, जहां डॉक्टर शिशिर प्रीतम गुरिया द्वारा पैसे की लालच में दो बार ऑपरेशन किया, उसके बाद भी घाव नहीं सूख रहा था जिस पर  इलाज के दौरान पीड़ित दीप नारायण शर्मा को डॉक्टर ने स्किन टीवी बीमारी से ग्रसित होना बताया ,जिससे वह अपने गृह नगर बिजुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर मनोज सिंह से इलाज कराना शुरू किया ,लेकिन हैरत की बात यह रही की डॉक्टर मनोज ने बिना किसी जांच कराए ही मरीज पीड़ित दीप नारायण का स्किन टीवी का इलाज शुरू कर दिया, जबकि उन्हें टीवी स्किन नामक बीमारी थी ही नहीं, इस बात का खुलासा तब हुआ जब मरीज इसका इलाज कराने नागपुर के सेवन स्टार बड़े अस्पताल पहुंचे ,जहां जांच में स्किन टीवी संबंधी कोई बीमारी थी ही नहीं, यह बात सुनते ही मरीज के मानो पैर तले जमीन ही खिसक गई , मरीज नागपुर से पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अनूपपुर पहुंच डॉक्टर के लापरवाही पूर्वक गलत इलाज करने से उन्हें हुई परेशानियों का सामना करना पड़ा ,उसकी शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से की है, जिला प्रशासन अब मामले की जांच करा रहा है।  

इनका कहना है।

मामला संज्ञान आया है। मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

*आर के बर्मा सीएमएचओ अनूपपुर*

समाचार 03 फ़ोटो 03 

भगवान आदिनाथ का मनाया जनकल्याणक महोत्सव, शांति धारा, भक्तांबर, महामंडल विधान का हुआ धार्मिक आयोजन

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री दिगंबर जैन सर्वोदय तीर्थ क्षेत्र अमरकंटक में भी प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का पावन पुनीत जनकल्याणक महोत्सव पूरे उत्साह उमंग उल्लास पूर्ण वातावरण में भव्य आयोजन कर पूरे विधि विधान के साथ जैन समाज के लोगों ने परंपरागत ढंग से मनाया। इस पावन अवसर पर प्रातः 8: बजे आदिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेकभिषेक  शांति धारा का धार्मिक आयोजन पूरे विधान से किया गया तथा प्रातः 9: बजे  अगले चरण में 1008 भक्तांबर महामंडल का भावपूर्ण भव्य  अनुष्ठान पूजन अर्चन धार्मिक विधि विधान से किया गया ।

उल्लेखनीय है कि भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर जैन मंदिर परिसर में 12: बजे विशाल नगर भंडारा भोजन प्रसाद नागरिकों बाहर से आए भक्त श्रद्धालुओं दूरस्थ क्षेत्रों से आए भक्ति प्रेमी सज्जनों को भोजन प्रसाद लाइन में बैठकर कराया गया इसमें लगभग 5 हजार से भी अधिक लोगों ने बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया ।  शायं काल  7: बजे 48 दीपों का भक्तांबर पाठ एवं महा आरती किया गया  इसके साथ ही इस पावन उपलक्ष्य पर रात्रि 8: बजे जबलपुर की युवा संगीतकार खुशी जैन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन के तहत गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ । 

भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव में प्रमुख रूप से श्रीमंत सेठ प्रमोद जैन बिलासपुर धर्मेश जैन नितिन जैन पेंड्रा प्रकाश चंद जैन वीरेंद्र जैन राकेश जैन देवेंद्र जैन पंकज जैन निलेश जैन सोनू जैन मोनू जैन सीताराम जैन राजू जैन महेश जैन दया जैन ब्रह्मचारी दीपक जैन गौरव जैन सुनील जैन मनोज जैन राजेंद्र जैन आदित्य जैन महिलाओं में सुषमा जैन वंदना जैन ज्योति जैन संध्या जैन सविता जैन निधि जैन आदि प्रमुख रूप से पूजन पाठ पूजन पाठ धार्मिक विधान शांति धारा भक्तांबर आदि कार्यक्रमों में शामिल एवं उपस्थित रहे इसके साथ ही अमरकंटक नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती सिंह उईके  विमला दुबे सावित्री सिंह उषा सिंह  उईके  दिनेश द्विवेदी जगमोहन शर्मा पत्रकार धनंजय तिवारी उमाशंकर पांडेय श्रवण उपाध्याय सोमू दुबे आदि प्रमुख रूप से जैन मंदिर के कार्यक्रम में उपस्थित होकर शामिल रहे । भोजन भंडारा शाम 5:30 बजे तक निरंतर चला रहा लोगों की भारी भीड़ इस दौरान रही।

समाचार 04 फ़ोटो 04

छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को 12 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

कमलेश्वरी (परिवर्तित नाम) उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कल दिनांक 22 मार्च 2025 को राजेन्द्रग्राम कालेज पढ़ने गयी थी। कालेज से पढ़ाई करके राजेन्द्रग्राम से आटो में बैठकर अपने घर जा रही थी । चीरबंद गेट के पास आटो से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी, जैसे ही समय करीब शाम 06.00 बजे पुलिया के पास पहुंची तो पीछे तरफ से हेमराज सिंह आया और मुझे बोले कि कहां से आ रही हो, कहकर मुझे पकड़ लिया, तभी उसके तीन साथी भी आ गये, चारों मुझे पकड़ लिये और हेमराज सिंह मेरे मुंह को कपड़े से दबा लिया और चारों लोग मेरे हाथ पैरों को पकड़कर रोड किनारे लिप्टिस के पेड़ों तरफ ले जाकर जबरन मेरे साथ बलात्कार किये और बोले कि घटना की बात किसी को बताये तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध क्रमांक 45/2025 धारा 87,70(1),351(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल तत्परता से प्रकरण के आरोपियों की पता तलाश की जाकर प्रकरण के आरोपीगण हेमराज उर्फ कोशू पिता भोला सिंह मार्को, नेपाल सिंह पिता धरम सिंह कोर्चाम उम्र 20 वर्ष, जीतेन्द्र कुमार उर्फ जीतू पिता जोहन सिंह श्याम उम्र 25 वर्ष एवं अपचारी बालक सभी निवासी अचलपुर थाना राजेन्द्रग्राम को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण एवं अपचारी बालक का मेडिकल परीक्षण सीएचसी राजेन्द्रग्राम से कराया जाकर न्यायालय के समक्ष जे.आर. पर पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल अनूपपुर में दाखिल कराया गया है एवं अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण ग्रह रीवा में दाखिल कराया जाता है ।

समाचार 05

17 नग मवेशी ज़ब्त, 2 आरोपियों पर मामला दर्ज

अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 23 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु आमाडांड खदान के पीछे जंगल मे पहुचकर देखा तो दो आदमी 03 नग भेसी ,01 नग पडिया ,11 नग भैसा ,02 पडवा कुल 17 नग जिनकी उम्र लगभग 03-08 वर्ष के बीच है, जिसे क्रूरता एवं निर्दयता पूर्वक दौडाते मारते पीटते हांकते हुए जा रहे थे, जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकडा गया, जिनसे नाम पता पूछा तो वह अपना नाम भारत सिह पिता कृपाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मेंड्रा थाना कोडा जिला एमसीबी छ.ग.), बलदेव सिह पिता शम्भू सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भींता थाना मनेद्रगढ जिला एमसीबी (छ.ग़.) के कब्जे से 17 नग जानवर कीमत 1लाख 50 हजार रूपये को जप्त किया गया है एवं आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्० 66/25 धारा 11(ध) पशु क्ररता अधिनियम का कायम किया गया है। 

समाचार 06 फ़ोटो 06

विश्व जल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी व जल संरक्षण एक स्थायी भविष्य के लिए किया जागरूक 

अनूपपुर

विश्व जल दिवस के अवसर पर, संधान ट्रस्ट ने जल संरक्षण और एक स्थायी भविष्य के लिए इसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 मार्च 2025 को डूमर कछार पौराधार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम "जल है तो कल है" विषय पर केंद्रित था, जिसमें व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर जल संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया गया।बढ़ते जल संकट और उसके प्रभाव को उजागर करना तंग साथ ही जल संरक्षण तकनीकों और स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने के साथ ही जल प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना, जल संरक्षण से संबंधित सरकारी नीतियों और पहलों पर चर्चा करना था।

सेमिनार का उद्घाटन डॉ. राकेश रंजन ने किया, जिन्होंने जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर जल स्थिरता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने भावी पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया। प्रतिष्ठित वक्ताओं के एक पैनल ने जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये। डॉ.रंजन ने वैश्विक जल संकट और नीति-स्तरीय हस्तक्षेप की आवश्यकता पर बात की। डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने भारत में जल की कमी पर चर्चा की और जल संरक्षण के लिए वैज्ञानिक समाधानों पर प्रकाश डाला।

अन्य वक्ताओं ने पारंपरिक जल संरक्षण विधियों और आधुनिक समय में उनकी प्रासंगिकता पर विस्तार से बताया। स्थायी जल प्रबंधन के लिए समुदाय-संचालित पहलों पर ध्यान केंद्रित किया। जल संरक्षण प्रयासों में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया और जागरूकता अभियानों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गयी।पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रहे स्वैच्छिक क्षेत्र के सदस्य,स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्य जो संधारणीय जल प्रथाओं में लगे हुए हैं। युवा प्रतिनिधि,स्थानीय जल मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण साझा करने वाले प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे। स्थानीय निवासियों ने जल की कमी के अपने अनुभव से साझा किया और इस मुद्दे से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गयी। छात्रों और युवा समूहों ने पोस्टर प्रस्तुतियों और छोटे भाषणों के माध्यम से सक्रिय रूप से भाग लिया। एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया,जहाँ प्रतिभागियों ने पानी का जिम्मेदारी से उपयोग करने और जागरूकता फैलाने की शपथ दिलायी गयी। वर्षा जल संचयन, ग्रेवाटर रिसाइकिलिंग और कुशल सिंचाई विधियों पर व्यावहारिक प्रदर्शन आयोजित किए गए, सेमिनार का समापन एक शक्तिशाली संदेश के साथ हुआ: जल ही जीवन है, और हर बूंद मायने रखती है। आज संरक्षण एक संधारणीय कल सुनिश्चित करता है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर युवा टीम ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन कर शहीदों को किया नमन जीवन दान का दिया संदेश

उमरिया

शहीद दिवस पर वीर भगतसिंह जी,राजगुरु जी, सुखदेव जी को श्रद्धांजलि देने हेतु युवा टीम उमरिया द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय उमरिया में किया गया। रक्तदान शिविर का शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु के चित्र पटल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.बी चौधरी, सिविल सर्जन डॉ.के.सी सोनी, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी, पुलिस महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने माला अर्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।रक्तदान महादान के इस पवित्र मानव सेवा के कार्य में युवाओं ने रक्तदान कर इस जीवनदान सेवा कार्य में अपना अमूल्य योगदान दिया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.बी चौधरी व ब्लड बैंक अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी ने कहा कि युवाओं को इसी तरह समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।रक्त एक ऐसा दान है, जिसे केवल मनुष्य ही कर सकता है। इसे किसी भी मशीनरी द्वारा बनाया नहीं जा सकता। एक व्यक्ति द्वारा दिया हुआ रक्त 24 घंटे के भीतर दोबारा उसके शरीर में बन जाता है।हमें अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त का विकल्प केवल मनुष्य ही है। हमारे द्वारा दिए रक्तदान से हम किसी को भी जीवनदान दे सकते हैं। महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने कहा कि यह एक ऐसा दान है, जिसके लिए आर्थिक रूप से मजबूत होने की जरूरत नहीं।हमें अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त का विकल्प केवल मनुष्य ही है। हमारे द्वारा दिए रक्तदान से हम किसी को भी जीवनदान दे सकते हैं। 

लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा ने  युवाओं से अपील करते हुए कहा की हमें इस पुनीत कार्य और जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने महज 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी. उनकी यादों को ताजा रखने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है।उन्होंने बताया कि जिस तरह से इस देश के लिए शहीदों ने अपना खून बहाया है, उसी तरह हमें भी इस देश के लिए अपना खून देना चाहिए, जिससे किसी की जान बचाई जा सके।कभी भी डिलीवरी, थैलिसीमिया, दुर्घटना या बीमारी का शिकार कोई भी हो सकता है।रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि, "रक्तदान ही महादान है, क्योंकि इसका निर्माण केवल मानव शरीर में ही हो सकता है। इसमें जाति, धर्म और मज़हब की कोई बंदिश नहीं होती।" उन्होंने सभी से अपील की कि वे रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लें, जिससे समाज के ज़रूरतमंदों की सहायता हो सके।  रक्तदान शिविर के समापन में पुलिस महिला थाना प्रभारी अरुणा  द्विवेदी व लैब टेक्नीशियन ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

एक हाथी का कहर जारी पूरी रात तोडे 5 घर, दूसरा हाथी पहुचा छत्तीसगढ़ के मरवाही में

अनूपपुर

एक हाथी द्वारा शनिवार एवं रविवार के मध्य राज्य रात्रि विचरण दौरान पांच घरों में तोड़फोड़ कर घरों के अंदर रखे सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए रविवार की सुबह तीसरे दिन धनगवां के जंगल में जाकर ठहरा हुआ है, वही इस हाथी का एक अन्य साथी हाथी विगत रात 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र में पहुंचा है, जिसके इस हाथी से एक बार फिर से मिलने की संभावना बन रही है। वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार की कुशुमहाई के जंगल बीट धनगवां में सुबह होते ही पहुंचकर दिनभर ठहरने बाद देर रात होने पर जंगल से निकल कर ग्राम पंचायत के क्योटार के कुसुमहाई के पाडाडोल टोला जो जंगल से लगा है, दूसरे दिन चौरसिया बाई बैगा,भवन सिंह के घर को तोड़फोड़ करते हुए झंडीटोला में रामरति सिंह ,बाल सिंह के साथ क्योटार के पटौराटोला में गजरूप सिंह के घर को तोड़फोड़ कर घर के अंदर एवं बाहर रखे तथा बांड़ी में लगे केला एवं अन्य सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए रविवार की सुबह फिर से तीसरे दिन धनगवां बीट के जंगल में पहुंचकर दिनभर ठहरा हुआ है, वही इस हाथी का एक अन्य साथी जो छत्तीसगढ़ राज्य के कटघोरा स्थित अपने 40 से अधिक हाथियों के समूह में कई दिनों से सम्मिलित रहा, अचानक कटघोरा वन मंडल से पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन परिक्षेत्र के मालाकोट,मरवाही होते हुए 20-25 कि,मी, की दूरी तय करते हुए रविवार की सुबह मरवाही के घुसरिया के जंगल कक्ष क्रमांक 2051 में पहुंचकर ठहरा हुआ है, जिसके भी जल्द ही अनूपपुर जिले में आकर अपने इस साथी के साथ मिलकर विचरण करने की संभावना बन रही है, एक हाथी के रात भर विचरण करने के कारण कई गांव के ग्रामीण भयभीत एवं परेशान रहकर रात भर जागरण करने को बाध्य रहे हैं, जबकि हाथी को आबादी क्षेत्र से बाहर किए जाने हेतु वन विभाग एवं ग्रामीणों ने अनेकों तरह के उपाय अपनाएं, लेकिन इस हाथी को किसी भी तरह के उपाय का फर्क नहीं पड़ा वह अपनी मस्ती से ही घरों को तोड़ते हुए अनाजों को खाता रहा।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget