अनूपपुर में आयोजित होगा वैश्य समाज का महाकुंभ, विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन
*बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, सभी सदस्यों से शामिल होने का आह्वान*
अनूपपुर
वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 22 एवं 23 मार्च को अमरकंटक रोड स्थित होटल कान्हा इंटरनेशनल में आयोजित होगी। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से वैश्य समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए 14 फरवरी को एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बैठक की रूपरेखा और कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं शहडोल संभाग प्रभारी पदम खेमका, संभागीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, अनूपपुर जिला प्रभारी आधा राम वैश्य, जिलाध्यक्ष हरिओम ताम्रकार, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महिला इकाई संभाग प्रभारी सत्यभामा गुप्ता, सह संभाग प्रभारी शशि गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष शांति गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष नीतू सोनी, जिला महामंत्री पार्वती सोनी, शहडोल जिला प्रभारी महिला निर्मला गुप्ता, तहसील अध्यक्ष अनूपपुर आरती ताम्रकार, महिला जिला प्रभारी पारुल अग्रवाल, शहडोल जिलाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, बबलू गुप्ता, रामप्रसाद गुप्ता, दिनेश खेमका, अमित गुप्ता, शिव सराफ, मनीष गुप्ता, मीना केशरवानी, संरक्षक कैलाश जैन, कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन, राजकमल गुप्ता, महेश गुप्ता, श्याम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय*
बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन में शामिल होने वाले लगभग 200 अतिथियों के ठहरने, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं को भव्य और व्यवस्थित ढंग से किया जाएगा। इसके लिए होटल कान्हा इंटरनेशनल में विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिसमें अतिथियों के आराम और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान देवी मढिया मंदिर ( दुर्गा मंदिर) में एकत्रित होकर नगर के प्रमुख मार्गों से शाम 4.30 बजे से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में वैश्य समाज के सभी घटक शामिल होंगे, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा, बैंड-बाजे और धार्मिक झांकियों का समावेश रहेगा। शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों को सजाया जाएगा, और समाज के सदस्य जनजागरण का संदेश देंगे।
*विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन*
बैठक के दौरान अनूपपुर जिले का आजीवन सदस्यों का सम्मेलन, एवं परिचयात्मक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। परिचयात्मक कार्यक्रम में समाज के नए सदस्यों का परिचय कराया जाएगा और उनकी क्षमताओं एवं योगदान पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी और आगामी गतिविधियों की योजना बनाई जाएगी। इससे पहले 30 जनवरी को बीना जिला सागर में कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई, जिसमें वैश्य महासम्मेलन के नए प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल निर्वाचित हुए, उनके नेतृत्व में आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा। बैठक में प्रदेश के सभी संभागों से व जिलों से प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे और समाज के विकास के लिए नई रणनीतियां बनाई जाएंगी।
*सभी सदस्यों से शामिल होने का आह्वान*
बैठक में शहडोल, ब्यौहारी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों के आजीवन सदस्यों से 22 मार्च को अनूपपुर सपरिवार पहुंचकर कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। इसके लिए सभी जिलों में संपर्क अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिकतम संख्या में सदस्य इस आयोजन में शामिल हो सकें। इस संबंध में जानकारी वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी व संभाग प्रभारी पदम खेमका ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं, जिसमें आवास, भोजन, सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। पदम खेमका ने कहा कि यह आयोजन समाज की एकता, समर्पण और संगठन शक्ति का परिचायक होगा। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की, ताकि समाज के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।