विधायक फुन्देलाल सिंह ने उच्च शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन धान उपार्जन 2025 की राशि का कराए भुगतान
अनूपपुर
पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अमरकंटक आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर एक ज्ञापन देते हुए मांग की कि किसानों को धान उपार्जन वर्ष 2025 की राशि का भुगतान तत्काल कराया जाए।उन्होंने इसकी प्रतिलिपि डॉ.मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्री सिंह को भी दी।
उन्होंने अपने ज्ञापन में लेख किया कि धान उपार्जन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का कार्य दिनांक 04/12/2024 से 23/01/2025 का उपार्जन केन्द्रों द्वारा धान खरीदी की गई।धान खरीदी उपरान्त राशि किसानों को त्वरित भुगतान किया जानां था,परन्तु दो माह व्यतीत हो जाने के बाद भी राशि किसानों के खाते में नहीं जमा की गयी है,जिससे किसानों को काफी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।
वर्तमान में शादी-विवाह का समय आ गया है,अपने बच्चों के शादी-विवाह करने तथा खाद बीज आदि की लंबित राशि का भी भुगतान करना है,किन्तु समय से भुगतान न होने की दशा में किसान मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि धान उपार्जन वर्ष 2024-25 की राशि किसानों को दो माह से भुगतान नहीं हो रहा है।जिससे किसानो की राशि जिसमे 93 करोड़ भुगतान किया जाना है कुछ किसानो का भुगतान हुआ कुछ किसानो की भुगतान आज भी शेष है।शादी विवाह का समय आ चुका है।बिलंब होने से किसान परेशान है।जिला कलेक्टर अनूपपुर को भी संदर्भित पत्र के माध्यम से अनुरोध किया जा चुका है।दो माह का व्याज भी किसानों को दिलाया जाए। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की कि किसानों को अति शीघ्र भुगतान कराए जाने का निर्देश संबंधितों को प्रदत्त करें।