छात्राओं से अश्लील हरकत मामले मे प्राचार्य एच एल बहेलिया को कमिश्नर ने किया निलंबित

छात्राओं से अश्लील हरकत मामले मे प्राचार्य एच एल बहेलिया को कमिश्नर ने किया निलंबित 


अनूपपुर

जिला मुख्यालय की शासकीय उच्च विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य एच एल बहेलिया के विरुद्ध अपराध दर्ज के 20 दिनों के बाद जनजाति कार्य विभाग द्वारा भेजे गए निलंबन प्रस्ताव पर कमिश्नर शहडोल ने निलंबित कर दिया है, प्राचार्य एच एल बहेलिया के निलंबन प्रस्ताव को कई दिनों तक आदिवासी विभाग ने दवा कर रखे हुए थे, कई तरह के हस्तक्षेप के बाद निलंबन के प्रस्ताव को कलेक्टर अनूपपुर के माध्यम से कमिश्नर शहडोल को भेजा गया। ज्ञात हो की यह निलंबन प्राचार्य द्वारा छात्रों से छेड़छाड़ के मामले मे दर्ज हुई अपराध को लेकर किया गया है, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर की छात्राओं ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए प्राचार्य बहेलिया पर छेड़छाड़ का अपराध दर्ज करवाया था, विगत कई दिनों से प्राचार्य बी एल बहेलिया द्वारा छात्राओं से की जा रही अश्लील हरकतें जिस पर छात्राएं लोक लज्जा के कारण इसकी शिकायत थाने में नहीं करती थी, और आखिरकार छात्राओं ने एकजुट होकर हिम्मत दिखाते हुए 25 जनवरी को प्राचार्य के विरुद्ध कोतवाली थाने अनूपपुर मे अपराध दर्ज करवाया था ।

* बैड टच की शिकायत *

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राचार्य एच एल बहेलिया रविवार विद्यालय के अवकाश के दिन छात्राओं को अतिरिक्त कक्षाओं के नाम पर स्कूल बुलाते थे और उनसे बैड टच जैसे घिनौनी हरकतें करते थे, इन्हें इनकी हरकतों पर पहले भी चेतावनी दी गई थी, शिकायत न होने की वजह से इनके हौसले बढ़ते गए और फिर यह अपनी हदें पार करते चले गए।

* कोतवाली पुलिस ने किया था गिरफ्तार *

कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने छात्राओं व उनके परिजनों की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 37/25 धारा 74 बीएनएस, 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट, अपराध क्रमांक 38/25 धारा 74 बीएनएस, 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट एवं अपराध क्रमांक 39/25 धारा 74 बीएनएस 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर दिनांक-25-01-2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के आदेशानुसार दिनांक-2 को जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध किया गया था ।

*यह हुआ आदेश*

कलेक्टर, (जनजातीय कार्य विभाग) जिला अनूपपुर (म.प्र.) के पत्र क्र./710/शि.स्था.2/ज.का.वि./2025, अनूपपुर दिनांक 15-02-2025 द्वारा प्रेषित प्रस्ताव अनुसार एच.एल. बहेलिया, प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर के विरूद्ध दिनांक-25-01-2025 को छात्राओं की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 37/25 धारा 74 बीएनएस, 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट, अपराध क्रमांक 38/25 धारा 74 बीएनएस, 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट एवं अपराध क्रमांक 39/25 धारा 74 बीएनएस 7, 8, 9 (ग) (च), 10 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर दिनांक-25-01-2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के आदेशानुसार दिनांक-26-01-2025 को जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध किया गया है तथा वर्तमान में प्राचार्य बहेलिया जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget