रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन 2 ट्रैक्टर जप्त
शहडोल
सहायक खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु समयलाल गुप्ता प्र. खनि निरीक्षक जिला शहडोल द्वारा ग्राम गिरूईबडी (हलफल नदी) जयसिंहनगर में वाहन ट्रैक्टर में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना जयसिंहनगर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। तथा ब्यौहारी में रात्रि में वाहन ट्रैक्टर से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहन को जप्त कर थाना ब्यौहारी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इस प्रकार कुल 02 वाहनों में अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई।