पुलिस ने किया 2 चोरियों का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख का सामान जप्त

पुलिस ने किया 2 चोरियों का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख का सामान जप्त


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना में 28 जनवरी को फरियादी रामचरण गुप्ता पिता राधिका प्रसाद गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चाट-फुलकी का ठेला लगाने का काम करता है, बाणसागर के मेला मे चाट फुलकी लगाने चला गया था, वापस आकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था तथा पेटी एवं आलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवर अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। वहीं 08 मार्च को फरियादी राजीव ताम्रकार पिता अर्जुनदास ताम्रकार निवासी वार्ड क्रमांक-01 मुदरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 07-08 मार्च की दरम्यानी रात उसके घर मे अज्ञात व्यक्ति घुस कर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये है । फरियारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया था।

थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के लिए 02 टीमों का गठन कर लगातार पता तलाश की गई, पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुदरिया मे रहने वाला छोटू कंजर पिता जुगुनू कंजर उम्र 31 वर्ष अपने साथी रामा कोल, बाबू लाल कोल, सूरज कोल, ओम प्रकाश कोल के साथ मिलकर उक्त चोरी की बारदातों को अंजाम दिया है। मुखबिर सूचना के आधार पर घटना मे संलिप्त छोटू कंजर पिता जुगुनू कंजर उम्र 31 वर्ष , रामा कोल पिता झुल्ला कोल उम्र 35 वर्ष, बाबूलाल कोल पिता सिल्ला कोल उम्र 27 वर्ष, सूरज कोल पिता रामेश्वर कोल उम्र 18 वर्ष, ओम प्रकाश उर्फ मंजू कोल पिता छोटेलाल को उम्र 22 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्रमांक 01 पटकहली टोला मुदरिया को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, जिस पर आरोपीगण द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, आरोपीगण के मेमोरण्डम के आधार पर उनके द्वारा चोरी किये गये सोने, चांदी के जेवर, जिसमें एक जोड़ सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ सोने की मनचली माला, एक जोड़ सोने का कान का झुमका, एक जोड़ सोने की कान की बाली, एक जोड़ सोने की नाक की कील, तीन जोड़ चांदी की पायल, एक जोड़ चांदी की बच्चों की पायल, एक जोड़ चांदी का छलबल, 18 जोड़ चांदी की बिछिया आदि सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 03 लाख रूपये जप्त करने मे सफलता मिली है । प्रकरण में आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget