17 नग मवेशी ज़ब्त, 2 आरोपियों पर मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 23 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु आमाडांड खदान के पीछे जंगल मे पहुचकर देखा तो दो आदमी 03 नग भेसी ,01 नग पडिया ,11 नग भैसा ,02 पडवा कुल 17 नग जिनकी उम्र लगभग 03-08 वर्ष के बीच है, जिसे क्रूरता एवं निर्दयता पूर्वक दौडाते मारते पीटते हांकते हुए जा रहे थे, जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकडा गया, जिनसे नाम पता पूछा तो वह अपना नाम भारत सिह पिता कृपाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मेंड्रा थाना कोडा जिला एमसीबी छ.ग.), बलदेव सिह पिता शम्भू सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भींता थाना मनेद्रगढ जिला एमसीबी (छ.ग़.) के कब्जे से 17 नग जानवर कीमत 1लाख 50 हजार रूपये को जप्त किया गया है एवं आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्० 66/25 धारा 11(ध) पशु क्ररता अधिनियम का कायम किया गया है।