समाचार 01 फ़ोटो 01
हाईकोर्ट ने कलेक्टर पर लगाया 25 हजार का जुर्माना व कमिश्नर को लगाई फटकार
*कलेक्टर ने महिला के खिलाफ की थी जिला बदर की कार्यवाही*
उमरिया
जबलपुर हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने उमरिया जिले की पाली निवासी मुन्नी उर्फ माधुरी तिवारी के खिलाफ जारी जिला बदर आदेश को रद्द कर दिया है। साथ ही, कोर्ट ने उमरिया कलेक्टर पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और शहडोल संभागायुक्त को भी फटकार लगाई है। दरअसल, उमरिया कलेक्टर ने अक्टूबर 2024 में माधुरी तिवारी के खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया था। माधुरी पर 6 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से दो धारा 110 के तहत, दो मारपीट और दो एनडीपीएस एक्ट से जुड़े थे। हालांकि, किसी भी मामले में उन्हें सजा नहीं मिली थी। इस फैसले को माधुरी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
हाईकोर्ट की जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान पाया कि कलेक्टर ने एसएसओ मदन लाल मरावी के बयान के आधार पर आदेश जारी किया था। जांच में सामने आया कि माधुरी को एक एनडीपीएस मामले में महज एक अन्य आरोपी के बयान के आधार पर फंसाया गया था। उनके पास से कोई प्रतिबंधित पदार्थ बरामद नहीं हुआ था। एसएचओ ने भी माना कि माधुरी से किसी समाज, संगठन या पुलिस का कोई विवाद नहीं था। पाली के किसी भी व्यक्ति ने यह नहीं कहा कि माधुरी के वहां रहने से उन्हें कोई खतरा है। ऐसे में हाईकोर्ट ने कलेक्टर और संभागायुक्त के आदेश को गलत करार दिया और राज्य सरकार को 25 हजार रुपये का हर्जाना देने का निर्देश दिया।
हाईकोर्ट ने कहा कि कलेक्टर ने कानून की धारा 5(बी) का पालन नहीं किया और ऐसा लगता है कि आदेश किसी दबाव में जारी किया गया था। कोर्ट ने शहडोल संभागायुक्त को भी फटकारते हुए कहा कि उन्होंने तथ्यों पर ध्यान नहीं दिया और बिना सोचे-समझे अपील खारिज कर दी। जस्टिस अग्रवाल ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, "संभागायुक्त अपने दिमाग का उपयोग करें, डाकघर की तरह काम न करें। कोर्ट ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया कि वे कानून के तहत काम करें और लोगों के अधिकारों की रक्षा करें। इस फैसले से आम जनता का न्यायपालिका पर भरोसा और मजबूत होगा। माधुरी के वकील संजीव कुमार सिंह ने कोर्ट में उनकी पैरवी की। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि उमरिया कलेक्टर सात दिनों के भीतर माधुरी को 25 हजार रुपये की राशि अदा करें।
*यह था मामला*
यह कि प्रकरण संक्षिपा में इस प्रकार है कि अपीलार्थी के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा प्रतिवेदन कमांक-पु०अ० / शह०/री०/जि०ब०/11/24 दिनांक 24/5/2024 के माध्यम से एक मामला कलेक्टर उमरिया के समक्ष पेश किया गया था जिसमें यह बताया गया था कि अपीलार्थी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा उसके विरूद्ध कई आपराधिक मामले चल चुके है तथा प्रचलित कानून का उसके ऊपर कोई असर नही हो रहा है। उसकी आपराधिक गतिविधियां घटने के बजाय बढती जा रही है उसे सीमावर्ती जिले से दूर रखा जावे का निवेदन किया गया था। बाद विचारण कलेक्टर महोदय उमरिया द्वारा सूची में दर्शाये प्रकरणो में फरियादिया को तलब कर उनके कथन लिये गये तथा दिनांक 21/10/2024 को निर्णय पारित करते हुये अपीलार्थी को समीपी जिलो शहडोल, अनूपपुर, मैहर, जबलपुर, कटनी एवं डिण्डौरी की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिये निष्कासन का आदेश पारित किया गया है जिससे व्यथित होकर अपीलार्थी उक्त अपील प्रस्तुत कर रहा है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
दो सड़क हादसों में दो बाइक सवार युवकों की मौत, दो घायल, पुलिस जांच में जुटी
*ट्रैक्टर-ट्रॉली व बोलेरो से टकराई मोटरसाइकिल*
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरी घटना में बोलेरो वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक*
यह घटना देवलौंद के बुढ़वा गांव की है, जहां बाइक सवार तीन युवक अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई।
*बोलेरो ने बाइक सवार को कुचला*
दूसरी घटना में 25 वर्षीय राम रहीम यादव की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवक मोटरसाइकिल से अपने घर सहरगढ़ जा रहा था। इसी दौरान शहडोल-रीवा मार्ग पर चंडी माता मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
*घायलों का चल रहा इलाज*
देवलौंद थाना प्रभारी डी.के. दहिया ने बताया कि दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हुई है और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। दोनों ही मामलों में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
एटीएम में रुपए जमा करने गए युवक के पास से 2 हजार के निकले नकली नोट, मामला हुआ दर्ज
शहडोल
शहडोल शहर के एक्सिस बैंक के एटीएम के माध्यम से नकली नोट जमा करने का मामला सामने आया है। उसके बाद खुद बैंक मैनेजर विवेक बिल्थरे ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुटी है। 500 के चार नकली नोट जमा करने के दौरान सेंसर ने नकली नोट की पहचान कर ली। सायरन बजते ही सुरक्षाकर्मी ने नकली नोट जमा करने वाले युवक को पकड़ लिया और मामले की सूचना बैंक प्रबंधन को दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ार रोड में स्थित एक्सिस बैंक के समीप लगे एटीएम की है।
पुलिस ने बताया कि सागर तिवारी नामक एक युवक बुढार रोड में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पांच हजार रुपये जमा करने पहुंचा। उसके पास 500 के 10 नोट थे, इनमें से 2 हजार रुपये के 4 नोट नकली थे। सागर तिवारी जब एटीम के माध्यम से रुपये जमा कर रहा था, तभी नकली नोट को पकड़कर एटीएम से सायरन बजने लगा।
एटीएम में तैनात गार्ड सायरन सुन एटीएम के अंदर पहुंचे और नकली नोट के साथ युवक को अपने हिरासत में ले लिया। युवक को पकड़ने के बाद सुरक्षा कर्मी ने तत्काल इसकी जानकारी अपने वेंडर को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वेंडर ने बैंक प्रबंधन को घटना से अवगत कराया। इसके बाद बैंक प्रबंधन कोतवाली पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा।
बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में एक सेंसर लगा हुआ होता है, जो नकली नोट को पहचान लेता है और पहचानते ही सेंसर बजाने लगता है। पुलिस ने बताया कि बैंक प्रबंधन की शिकायत के बाद रुपये जमा करने पहुंचे युवक सागर तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। युवक के पास नकली नोट कैसे आया, इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं। इन सही बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ में देश-विदेश से पहुंचे संत आध्यात्मिक ध्यान साधना में हुए लीन
*पर्यावरण स्वच्छता अभियान चला कर जन जन को दिया संदेश*
अनूपपुर
प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के माई की बगिया स्थित हरिहरानंद ध्यान कुटीर क्रिया योग आश्रम में 3 मार्च से 10 मार्च तक 8 दिनों का संन्यासी और ब्रह्मचारिणीयों की पूरे विश्व से 130 में से 91 संन्यासीयों की समूह एकत्रित होकर आध्यात्मिक ध्यान साधना और संत मिलन समारोह आयोजन किया गया ।
विश्व प्रसिद्ध क्रियायोग संस्था क्रियायोग इंटरनेशनल संस्थान अमेरिका , प्रज्ञान मिशन भारत , क्रियायोग जेंड्रम ऑस्ट्रिया यूरोप , क्रियायोग आश्रम ऑस्ट्रेलिया , दक्षिण अमेरिका द्वारा आयोजित क्रियायोग इंटरनेशनल के प्रमुख क्रियायोग विश्वगुरु परमहंस प्रज्ञानानन्द महाराज के नेतृत्व में हरिहरानंद ध्यान कुटीर आश्रम माई की बगिया स्थित अमरकण्टक में आठ दिवसीय संत-मिलन और ध्यान साधना शिविर में उपस्थित विभिन्न देशों के आश्रमों के ब्रह्मचारी , ब्रह्मचारिणी , संन्यासी एवं संन्यासियों द्वारा माई की बगिया आश्रम से प्रारंभ कर रोड के दोनों किनारों में फैले आस पास के कचड़ा को उठाते हुए आगे पैदल मार्च करते हुए स्वामी जी के सानिध्य में पावन उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर क्षेत्र होते हुए नर्मदा नदी किनारे रामघाट स्थल के उत्तर तट के संपूर्ण क्षेत्र में 91 की टोली ने पर्यावरण स्वच्छता अभियान चला कर यह संदेश जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया ।
परमहंस प्रज्ञानानन्द महाराज ने अपने दो शब्द आशीर्वचन स्वरूप में बताया कि संपूर्ण भारत स्वच्छ रहे । नद नदी स्वच्छ रहे । शासन प्रशासन और नगर के जनमानस सभी स्वच्छता के कार्य में लगन लगाए । हमारे सभी संन्यासी माई की बगिया से रामघाट नर्मदा तट तक आज पर्यावरण स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए ।
परमहंस स्वामी प्रज्ञानानंद स्वामी के नेतृत्व में पर्यावरण स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक आज संपन्न हुआ जिसमें अमरकण्टक ध्यान कुटीर प्रमुख स्वामी शुद्धानन्दगिरि महाराज , प्रयाग आश्रम से स्वामी परिपूर्णानंद गिरि , सियाटेल आश्रम से स्वामी आत्मविद्यानंद गिरि , टेक्सास आश्रम अमेरिका से स्वामी संपूर्णानंद गिरि , स्वामी सर्वात्मानंद गिरि , ब्राजील आश्रम से स्वामी ईश्वरानंद गिरि , वियेना आश्रम यूरोप से स्वतंत्रतानंद गिरि , पोलैंड से स्वामी प्रभवानंद गिरि , डेनवर आश्रम से स्वामी आध्यात्मानंद गिरि , शिकागो आश्रम से स्वामी सहजानंद गिरि , मायामी फ्लोरिडा यू.एस.ए. से स्वामी पूर्णात्मानंद गिरि , आस्ट्रेलिया आश्रम से ब्रह्मचारिणी श्याममयी , प्रज्ञान मिशन ओड़िशा के उपाध्यक्ष अचलानंद गिरि एवं सचिव स्वामी दिव्यस्वरूपानन्द गिरि , ज्ञानप्रभा मिशन से उपाध्यक्ष ज्ञानस्वरूपानंद गिरि एवं सचिव स्वामी शारदानंद स्वामी , स्वामी अरुपानंद गिरि महाराज , क्रियायोग आश्रम दुर्ग छत्तीसगढ से स्वामी श्रीधरानंद गिरि , ज्ञानप्रभा मिशन से राजस्थान में सेवा दे रहे स्वामी दुर्गेशानंद गिरि सहित अनेक संत ब्रह्मचारिणीयाँ , पत्रकार श्रवण उपाध्याय , टी के दास सहित अनेक लोग सम्मिलित हुए। पर्यावरण स्वच्छता अभियान के बाद संतो ने नर्मदा तट रामघाट पर स्नान किया उसके बाद उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर पहुंच सभी ने माथा टेकने के बाद वापस क्रिया योग आश्रम माई की बगिया वापस हुए ।
समाचार 05 फोटो 05
नेशनल लोक अदालत में हुआ 1288 प्रकरणों का निराकरण, 1.14 करोड़ का अवॉर्ड पारित
*जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्यौहारी, बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में हुआ आयोजन*
शहडोल
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं विशेष न्यायाधीश सुभाष सोलंकी के मार्गदर्शन में वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्यौहारी, बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश सुभाष सोलंकी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
जिला शहडोल में नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्योहारी बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में कुल 18 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय परिसर में विद्युत विभाग, नगरपालिका, राष्ट्रीयकृत बैंक, बी.एस.एन.एल आदि विभागों के स्टॉल लगाये गये।
इस नेशनल लोक अदालत में कुल 1288 प्रकरणों का निराकरण हुआ, इनमें से 861 प्रकरण प्रीलिटिगेशन के थे जबकि अन्य 427 प्रकरण न्यायालय में लंबित थे । नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के कुल 143 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किये गये थे जिसमे से 55 प्रकरणों में कुल मिलाकर 11440000/- रूपये का एवार्ड पारित किया गया । चेक बाउंस के 117 रैफर प्रकरणों में 44 प्रकरण निराकृत हुये तथा 5455897/- रूपये की राशि के राजीनामा किये गये । न्यायालय में लंबित आपराधिक समझौता योग्य मामलों में 337 प्रकरण रखे गये जिसमें से 178 का निराकरण राजीनामा के आधार पर हुआ । वैवाहिक प्रकरणों के 27 प्रकरण रखे गये जिसमें से 18 प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकृत हुये । सिविल, विद्युत आदि अन्य श्रेणी के 243 प्रकरण रखे गये जिनमें से 132 प्रकरण निराकृत हुये तथा 1162053/-रूपये की राशि प्रभावित हुई। कुल मिलाकर न्यायालय में लंबित 867 राजीनामा योग्य प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे गये जिसमें 427 प्रकरणों में राजीनामा हुआ एवं 18057950/- रूपये की राशि एवार्ड एवं राजस्व प्राप्ति के रूप में प्रभावित हुई ।
प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंक रिकवरी के 431 प्रकरणों में से 145 प्रकरण निराकृत हुये तथा 6539750/- रूपये की राशि बैंको में जमा हुई । बिजली के 310 पूर्ववाद प्रकरणों में से 126 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 1063778/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी तरह नगरपालिका के जलकर के 730 प्रकरणों में से 300 प्रकरण निराकृत हुये और लगभग 460843/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ तथा अन्य प्रकरणों में जिनमें दूरसंचार, संपत्तिकर एवं अन्य प्रीलिटिगेशन के प्रकरण शामिल हैं के 840 प्रकरणों में से 290 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें शासन को लगभग 1498423/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 1288 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 2,002 व्यक्ति लाभांवित हुए ।
समाचार 06 फ़ोटो 06
चोरी से चल रहा है कबाड़ियों का अवैध कारोबार, पुलिस प्रशासन की मूक सहमति
अनुपपुर
जिले में कबाड़ी का कबाड़ व्यवसाय एक बार फिर चर्चा में है। कबाड़ व्यवसाईयों का कारोबार डंके की चोट पर चल रहा है, लेकिन इसके साथ ही आसपास के इलाकों में चोरियों की संख्या में भी अचानक इजाफा देखा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है की कबाड़ व्यवसाय के पीछे पुलिस प्रशासन की मौन सहमति हो सकती है, जिसके चलते यह धंधा बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कबाड़ व्यवसाईयों के यहां चोरी की गई वस्तुओं को आसानी से बेचा जा सकता है। इससे चोरों को प्रोत्साहन मिल रहा है और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन जान बूझकर इस मामले में चुप्पी साधे हुए है और कबाड़ कारोबार को बढ़ावा दे रहा है।
पुलिस की नाक के नीचे से कबाड़ी धड़ल्ले से काम कर रहे है। चोरी की गई वस्तुओं को यहां आसानी से बेचा जा सकता है। पुलिस को इसकी जानकारी है, लेकिन वे कुछ कार्यवाही सिर्फ नाम मात्र की होती है, अंदाजा लगाया जा सकता है कि कबाड़ियों का व्यवसाय दिन प्रतिदिन कितना बढ़ा है और चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस बीच, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और चोरियों की घटनाओं पर रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। यदि पुलिस प्रशासन ने समय रहते इस मामले पर ध्यान नहीं दिया, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। इस पूरे मामले ने एक बार फिर से पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों की नजरें अब प्रशासन की कार्यवाही पर टिकी हुई हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों ने प्रस्तुत किया लक्ष्यगीत
अनूपपुर
नगर परिषद अमरकंटक के नवीन मंच पर आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आईजीएनटीयू अमरकंटक के प्रभारी कुलपति डॉ. व्योमकेश त्रिपाठी शामिल हुए। समापन समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत-सम्मान से हुई, जिसमें उन्हें साल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्यगीत प्रस्तुत किया गया, जिसने समारोह में नई ऊर्जा भर दी।
मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल ने शिविर में शामिल प्रदेशभर के 600 चयनित स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में अर्जित नैतिक एवं बौद्धिक शिक्षा का ज्ञान उनके जीवन में सदैव उपयोगी रहेगा। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता एवं बौद्धिक क्षमता के विकास पर ध्यान देने की सलाह दी। साथ ही, स्वामी विवेकानंद के विचारों को दोहराते हुए कहा— "उठो, चलो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो।
श्री जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "2047 तक भारत को विश्वगुरु बनाने" के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी इस दिशा में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा अमरकंटक में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि माँ नर्मदा की पावन भूमि पर किया गया यह योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। समारोह के अंत में अतिथियों ने एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कई अधिकारीगण, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, समृद्ध समाज की नींव है- डॉ. जे. के. संत
अनूपपुर
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अनिल कुमार सक्सेना सर के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें व्याख्यान, पोस्टर निर्माण और निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रमुख आकर्षण रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे.के. संत ने की, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा, "महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि समाज की प्रगति की नींव है। महिलाओं को समान अवसर देना और उनके अधिकारों को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है।
व्याख्यान श्रृंखला 'अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस -संघर्ष से सफलता तक' में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. नीरज श्रीवास्तव, विनोद कुमार कोल,,डॉ.आकांक्षा राठौर, प्रीति वैश्य, डा.चन्द्रवंशी, डॉ.योगेश तिवारी द्वारा महिला दिवस का इतिहास, महिलाओं के योगदान,समर्पण पर ज्ञानवर्धक जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गयी। पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन पूनम धांडे सहायक प्राध्यापक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ॰ देवेन्द्र सिंह बागरी, डॉ. तरून्नुम सरवत, डॉ.सत्येन्द्र चौहान,प्रज्ञा तिवारी, शैली अग्रवाल, रेखा वर्मा, सुनैना चौधरी एवं महाविद्यालय परिवार का समस्त स्टाप, समस्त विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई ।
समाचार 09
नवांकुर संस्था पसान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
अनूपपुर
प्रत्येक नारी अपने आप में सर्वश्रेष्ठ होती हैं क्यूंकि वह नारी होती है और उसे किसी पद की आवश्यकता नहीं होती हैं ईश्वर ने उसे नारी बनाया यही उसका सर्वश्रेष्ठ गुण है। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदर्श ग्राम पयारी न0 2 नवांकुर संस्था पसान एवं परामर्शदाता के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सभी महिलाओ को श्रीफल देकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात महिलाओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात उनको गेम भी खिलाया गया और सबने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया सभी को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय महिलाएं नवांकुर संस्था पसान के प्रतिनिधि दशरथ सिंह, परामर्शदाता शिवानी सिंह कृष्णादेवी, सीएमसीएलडीपी छात्र स्वाति गुप्ता, मीना केवट,पारसराज मुखर्जी,अंजली प्रजापति प्रस्फुटन समिति चुकान के सचिव बेसाहन प्रजापति की सहभागिता रही।
समाचार 10
अपहृत मासूम बच्ची को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
उमरिया
जिले के चंदिया थाना क्षेत्र से अपहृत बच्ची (9) को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। घटना कल शाम करीब 4 बजे की है। स्कूल से घर लौटते समय एक युवक ने बच्ची को बाइक पर जबरन ले गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था। इसके बाद उमरिया और सिविल लाइन महिला थाना समेत पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया। पुलिस ने चंदिया और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर तलाश शुरू की। उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत अपहृत बच्ची 14 घंटे बाद मिल गई है पड़ोसी युवक ले गया था अपने साथ। एसपी निवेदिता नायडू के मुताबिक, करीब 200 पुलिसकर्मी तलाश में जुटे थे। कटनी, अनूपपुर और शहडोल से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया था।