1.20 लाख का अवैध कबाड़ को पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
मुखबिर से सूचना मिली की बिजुरी तरफ से मिनी ट्रक यूपी 14 ईटी 1603 में अवैध कबाड़ लोड होकर नेशनल हाईवे 43 होते अनूपपुर जायेगा, सूचना पर पुलिस टीम ने सिंह ढाबा के सामने एनएच 43 पर खड़े होकर इंतजार किया गया इंतजार के दौरान एनएच 43 पर बिजुरी तरफ से एक मिनी ट्रक आते दिखा, जिसको रूकवाया गया। चालक से नाम पता पता पूछा तो अपना नाम रितूराज रावत पिता भैयालाल रावत उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 धनपुरी नं. 03 थाना अमलाई जिला शहडोल का होना बताया, वाहन में लोड कबाड़ के दस्तावेज नही मिले। चालक ने बताया की कबाड़ को बिजुरी से शंकर के यहां से मिनी ट्रक में लोडकर अनूपपुर ले जा रहा था। वाहन के कागजात है कबाड़ के कागजात नही है। वाहन को लेकर धर्मकांटा में वजन कराया गया तो वाहन सहित वजन 04 टन 800 किलो निकला। मिनी ट्रक को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे लिया। वाहन कीमत 5 लाख रू. एंव कबाड़ कीमत 1 लाख 20 हजार रूपए कुल मशरूका कीमत 06 लाख 20 बीस हजार बताई गई है। आरोपियो के विरुद्ध इस्तगासा क्र. 02/25 धारा 106 बीएनएसएस एंव 05/180 एम. व्ही एक्ट कायम कर न्यायालय पेश किया गया।