होली का त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न, 12 लाख का 1520 लीटर अवैध शराब जप्त, 18 आरोपी गिरफ्तार

होली का त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न, 12 लाख का 1520 लीटर अवैध शराब जप्त, 18 आरोपी गिरफ्तार

*जिले में नही घटी कोई अप्रिय घटना*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में पुलिस की सतर्कता और कड़ी निगरानी के चलते होली का पर्व पूर्ण शांति, उत्साह और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कुल 1,520 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस शराब की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हैं।नअवैध शराब के खिलाफ विभिन्न थानों की कार्रवाई इस प्रकार हैं।अनूपपुर थाना क्षेत्र में 350 लीटर शराब जप्त की गई है। 4 आरोपी पर मामला दर्ज किया है। झाड़ियों में छुपाकर रखी गई थी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही हैं। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 280 लीटर अवैध शराब जप्त कर 3 आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। एक पिकअप वाहन से 2 लाख 40 हजार की अवैध शराब जप्त की गई हैं। पूरे जिले में देशी शराब (कच्ची महुआ) 850 लीटर, अंग्रेजी शराब (ब्रांडेड बोतलें) – 420 लीटर, स्पिरिट व अन्य मिश्रित अवैध शराब 250 लीटर। इसके अलावा जैतहरी, चचाई, बिजुरी, रामनगर, भालूमाड़ा थाना के अंतर्गत भी शराब जप्त की गई हैं। 

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोहित उर्रहमान के नेतृत्व में एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी और पूरी पुलिस टीम ने इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से जिले में होली का त्यौहार बिना किसी अप्रिय घटना के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन की सतर्कता से शांतिपूर्ण होली का आयोजन अनूपपुर जिले में इस बार होली के अवसर पर पुलिस बल की मुस्तैदी के कारण किसी भी प्रकार की अशांति या अप्रिय घटना नहीं हुई। जिले भर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, जिसने हर संवेदनशील क्षेत्र में गश्त बढ़ाई और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

एसपी मोहित उर्रहमान और एडिशनल एसपी मंसूरी ने व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों ने क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाई। पुलिस बल ने चप्पे-चप्पे पर सतर्कता बरती, जिससे शराब तस्करी, उपद्रव, हिंसा या किसी अन्य प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। जिले में  हिंसा या अप्रिय घटना नहीं घटी। यह अनूपपुर पुलिस बल की कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता और निष्पक्ष कार्यशैली का ही परिणाम है कि होली का त्यौहार शांति और उल्लास से मनाया गया। पुलिस प्रशासन ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसके लिए एसपी मोहित उर्रहमान, एडिशनल एसपी मंसूरी, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी और पूरा पुलिस बल बधाई का पात्र हैं।पुलिस की यह कार्यवाही बताती है की अनूपपुर जिले में गली मोहल्ले में शराब बिक रही है और यह संबंधित ठेकेदार और स्वीकारी स्टाफ की सहमति के संभव नहीं है। यह काम आबकारी का है जिसे पुलिस ने अंजाम दिया ।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget