कलेक्टर ने निर्माणधीन जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, 10 दिन में करे कार्य पूरा, नही होगी कार्यवाही
अनूपपुर
जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या और पुराने जिला चिकित्सालय भवन में ज्यातदा दबाव पड़ने से समय पर लोगो को इलाज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। वहीं भारत सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जिले के जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए कार्यक्रम ने शुरू किया है। कजसके तहत अगामी 20 से 22 मार्च को एक टीम निरीक्षण को आ रहीं जो भारत सरकार के नियमों के अनुसार हैं या नहीं इसे देखेगी। जिसमे मुस्कायन, लक्ष्यह शामिल हैं। वहीं निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं होने से चिकित्सों को भी परेशानी हो रहीं हैं। मंगलवार की शाम कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार की लापरवाही पर मौजूद निर्माण एजेंसी को लोगो को जमकर फटकार लगाते हुए ठेकेदार को रहकर 10 दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि अन्यथा कार्यवाहीके लिए तैयार रहें।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निरीक्षण के दौरान सभी कमरों का बरीकी से निरीक्षण करते हुए विद्युत फिटिंग, वतानुकूलित सहित चिकित्सा में उपयोग आने वाली सामग्री के साथ शल्यचिकित्सा के दौरान उपयोग होने वाले सामग्री को तत्काल लगाने के निर्देश दिए। साथ निर्माण एजेंसी को निदेशित करते हुए कहा कि ठेकेदार को रहकर कार्य करायें।
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी पीआईयू को दिन में 4 बार प्रगति रिर्पोट देने के निर्देश दियें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सिविल सर्जन एसबी अवधिया सहित अन्य संबंधित जन उपस्थित रहें। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) की टीम अगामी 20 से 22 मार्च को जिला चिकित्सालय के निरीक्षण को आ रहीं हैं। जिसमे एनक्यूएएस मानकों को वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं की जांच करेगी।