समाचार 01 फ़ोटो 01

सांई मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब परिवहन पर तीन गिरफतार

*60 लीटर ऑटो सहित शराब व चोरी का सामान जप्त*

अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आटो में अवैध शराब बस स्टैंड शराब दुकान कोतमा से लोड कर तीन व्यक्ति बंजारा तिराहा तरफ आने वाले है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पहुँची तो बस स्टैंड तरफ से एक आटो आते दिखी जो पुलिस को देखकर केशवाही रोड तरफ भागने लगी, जिसका पीछा कर अंसारी गैरेज के पास कोतमा में कार्यवाही कर आटो क्र. एमपी-65-R-1094 की बीच वाली सीट में एक कार्टून खुला 04 प्लास्टिट कोटेड सीलबंद पावर 10000 केन वीयर प्रत्येक पैकेट में 06 नग, प्रत्येक केन 500 ml  कुल 24 एवं 04 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 नग पावर 10000 वीयर  ,कुल मात्रा 120 नग बीयर 60 लीटर कीमती लगभग 12 हजार रूपये एवं आटो कीमती दो लाख रूपये कुल मशरूका 2 लाख 12 हजार रूपये का आरोपी शेखर सिंह पिता लक्ष्मी सिंह उम्र 25 वर्ष नि. साहपुर महला थाना ओबरा जिला औरंगाबाद (बिहार) (सेल्समेन ) दीपक गुप्ता पिता गेंदलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर  (आटो चालक), प्रकाश कोल पिता लालराम कोल उम्र 19 वर्ष नि. बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर(हेल्फर) के कब्जे से जप्त कर आरोपी गणो को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकऱण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है,

*सांई मंदिर में चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार* 

राजेश कुमार चतुर्वेदी (पुजारी सांई मंदिर) चचाई ने 2 जनवरी 2025 को थाना चचाई में रिपोर्ट किया था कि रात 9 बजे मैं सांई मंदिर चचाई में पूजा पाठ के बाद चैनल गेट में ताला बंद कर घर चला गया, सुबह 7 बजे मंदिर आया तो मंदिर का ताला टूटा था, मंदिर के अंदर से सांई भगवान की मूर्ति में लगा चांदी का मुकुट, चांदी की छतरी, पीतल की कृष्ण भगवान, लक्ष्मी, गणेश जी की छोटी छोटी मूर्ति तथा मंदिर में लगा साउण्ड सिस्टम बाक्स दो नग व स्टेपलाईजर को कोई अज्ञात चोर 40 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना चचाई में अपराध क्र0 02/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। दिनांक 20 जनवरी 2025 को आरोपी रंजीत पटेल पिता अशोक पटेल निवासी इमली टोला बुढार के कब्जे से चांदी का मुकुट एवं चांदी की छतरी कीमत 28 हजार रूपये की बरामद की गयी थी । जिसमे एक आरोपी फरार हो गया था।  गणेश बैगा पिता विजय बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी छिरहाई टोला लालपुर थाना बुढार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शेष चोरी का सामान साउण्ड सिस्टम बाक्स स्टेपलाईजर बगैरह कुल कीमती 11500/- रूपये का  माल बरामद कर आरोपी को न्यायालय अनूपपुर पेश किया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

सीमांकन पूर्ण होने के बाद बरगवां हल्का पटवारी रूपनारायण ने बनाया फर्जी पंचनामा ग्रामीणों में रोष 

*आरआई ने जमीन नापी, 2 हजार वर्गफिट जमीन में नगरपरिषद का अवैध कब्जा*

अनूपपुर

जिले के बरगवां अमलाई नगरपरिषद में लंबे समय से पटवारी रूपनारायण तोमर भ्रष्टाचार की गाथा लिख रहे है इनको हर कार्य मे पैसा चाहिए और अगर कोई पैसा नही दिया उंसके जमीन में हेर फेर करने लगते है, इनको कानून और भगवान का कोई डर नही रहता है। अभी हाल ही में इनके द्वारा बरगवां के निस्तार की भूमि को जबरन आवण्टित कराने का कार्य किया, जिसमें नदी तालाब और आम रास्ते थे, वही इनके द्वारा मृत व्यक्ति के नाम पर सीमांकन की नोटिस जारी करते हुए मृतक के अस्थि संचय के दिन कब्जे और पट्टे की जमीन नाप दिए, जिसके किसानों की जमीन और रास्ता था, पटवारी रूपनारायण द्वारा गलत सीमांकन किया गया खेत को नापकर खेल किया, जब मृतक परिवार शोकाकुल था और उनकी जमीन नापी गयी आग्रह किया गया कि जमीन बाद में नापी जाए, लेकिन कोई नही सुना तब मामले की शिकायत कलेक्टर से किया गया व ग्रामीण जनों ने ज्ञापन भी दिया। उक्त मामले में सभी जान रहे थे कि पट्टे की जमीन नाप दी गयी है, पीड़ित किसानों ने सीमांकन आपत्ति लगाई पेशी होनी थी, लेकिन कोई सुनवाई न कर पट्टे की खेतिहर जमीन में अध्यक्ष के पति खड़े होकर बुल्डोजर चलवा दिया, इस मामले में पूर्ण रूप से पटवारी दोषी है, जब उनसे बात की गई तो उनके द्वारा गलत जमीन नापने की बात भी स्वीकार की उंसके बाद पुनः पटवारी ने सीमांकन में खेल करना चाहा जब आरआई फुनगा पैकरा ने सीमांकन किया पहली बार मे आधा पार्क का हिस्सा आया तो पटवारी ने भ्रमित किया, फिर दूसरी बार उल्टा नापे इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर सर्वे सेटेलमेंट के केंद्र बिंदु से नापा गया जहां मुनारा था, वही से नक्से के आधार में नाप हुआ जिससे दूध का दूध पानी का पानी हुआ, सत्य की जीत हुई खसरा नम्बर 139/763 जो 0.3400 हेक्टेयर भूमि है, उसका हिस्सा पार्क के अंदर है और पार्क में लगे 40 पोल 60 खम्बे खेत तोड़कर लगाए गए और मेढ़ तोड़ा गया सभी नपाई के बाद खुश हुए, आरआई ने तो सही नाप किया मगर जमीन निकलने के बाद पटवारी ने लालच के चक्कर मे झूंठा पंचनामा में हस्ताक्षर कराना चाहा ग्रामीणों ने कहा जब आप नापकर बताये है कि 40 पोल और 60 पिलर हमारे पट्टे में अब झूंठा रिपोर्ट बनाकर सिर्फ 6 पोल लिख रहे हो, जमीन नापने के बाद आखिर गलत पंचनामा क्यों बनाया जा रहा है, इसका विरोध सभी नागरिक किसान किये और किसी ने हस्ताक्षर नही किया आखिर पटवारी किसके कहने में गलत पंचनामा में हस्ताक्षर कराया जा रहा था।

*पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट बनाने की शिकायत*

पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट बनाए जाने पर किसान नागरिकों ने कमिश्नर, कलेक्टर, सयुंक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार को लिखित में शिकायत की गयी हैं। पटवारी रूपनारायण तोमर जो की सीमांकन होते समय भी गायब रहे। पैसों के लालच में समझौता करके जब सीमांकन हो गया था तब गलत रिपोर्ट बनाने का साहस करने पर नागरिक किसानों ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

एक हाथी किसानों की फसल चौपट कर जिले में मचा रहा है उत्पात, दो हाथी सीमा में कभी भी कर सकते हैं प्रवेश

*प्रशासन एलर्ट रहने की दी सलाह*

अनूपपुर

हाथी विगत 10 दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील,वन परिक्षेत्र एवं थाना क्षेत्र में निरंतर विचरण कर रहा है वही दो नए हाथी शनिवार की सुबह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील अंतर्गत चोलना गांव से लगे छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा मरवाही क्षेत्र में पहुंचकर विश्राम कर रहा है जिसके देर रात चोलना गांव में प्रवेश करने की संभावना बन रही है,ग्रामीणों द्वारा पूरी रात अपने इलाके से हाथियों को दूर करने में लग रहे हैं, हाथी द्वारा शाम से पूरी रात ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाता रहा।

अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील,वन परिक्षेत्र एवं थाना क्षेत्र निरंतर विचरण कर रहा है जो दिन होते ही जंगलों में प्रवेश कर दिन भर विश्राम करने बाद शाम होते ही आहार की तलाश में जंगल से निकल कर 8 से 10 किलोमीटर की दूरी के मध्य स्थित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाते हुए सुबह होने पर फिर से जंगल में विश्राम करने चला जा जाता है, एक दांत वाला नर हाथी गोबरी के जंगल में ठहरने बाद शाम 4 बजे जैतहरी-राजेंद्रगाम का मुख्य मार्ग को ठाकुर बाबा के पास से पार करते हुए जंगल में स्थित गोबरार नाला में पानी पीने एवं नहाने बाद शाम 5 बजे फिर से जैतहरी-राजेन्दगाम मुख्य मार्ग पर डिईयो राड के पास से पार मुख्य मार्ग में चलता हुआ गोबरी के जंगल में जाने बाद ठाकुरबाबा के पास स्थित सुखीलाल राठौर के खेत में लगी गेहूं की फसल को देर रात तक फसलों को खाते हुए शनिवार की सुबह बांका से भदराखार होकर फिर से गोबरी मे सुखीलाल राठौर के खेत में लगी गेहूं की फसल को खाता हुआ गोबरी के जंगल में जाकर ठहरा हुआ है, वही दो नए मेहमान हाथी शुक्रवार की शाम,रात वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र मरवाही के मालाकोट के जंगल में दिनभर ठहरने बाद देर रात चलते हुए शनिवार की सुबह शिवनी बीट के अंतर्गत ग्राम मालाडांड,करहनी के जंगल 2085 में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चोलना की सीमा से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे दोनों हाथियों के शनिवार की देर रात तक चोलना गांव में प्रवेश करने की संभावना बन रही है, वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथी के निरंतर विचरण पर निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क कर रहे हैं वही हाथी वनविभाग की टीम एवं ग्रामीणों को चकमा देते हुए नए-नए स्थान पर जाकर विचरण कर रहा है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

मोटरसाइकिल से अंग्रेजी शराब की तस्करी, एक लाख का मशरुका जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

शहडोल

ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने 54 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

बीती रात को ब्यौहारी पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि राजकुमार पटेल और उसका साथी रामशिरोमणि पटेल भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर देवलोंद से ब्यौहारी की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने एक पुलिस टीम का गठन किया और रीवा रोड न्यायालय के सामने नाकाबंदी की गई। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति ट्राली बैग, पिट्ठू बैग और बोरियों के साथ आते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग निकला। पकड़े गए व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम रामशिरोमणि पटेल जबकि दूसरे ने रामदेव पटेल बताया। भागने वाले व्यक्ति का नाम राजकुमार पटेल है।

पुलिस ने बैग और बोरियों की तलाशी ली, जिसमें इम्पीरियल ब्ल्यू के 12 बोतल, 8 PM के 12 बोतल, रायल चैलेंज के 40 पाव और गोवा व्हिस्की के 160 पाव शराब बरामद हुए। कुल मिलाकर, पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की। बाईक सहित कुल मशरूका एक लाख का जप्त किया गया है ।

जगह-जगह अवैध शराब बेची जा रही है, और अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी भी की जा रही है, बीते दिनों अमलाई पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जप्त किया था जिसमें 2 हजार लीटर से अधिक शराब जप्त की गई थी। अब ब्यौहारी पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की है। आबकारी विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी शराब तस्कर कर रहे हैं। और जगह-जगह शराब की बिक्री भी हो रही है। जिस पर आबकारी विभाग कार्यवाही करने आगे नहीं आता, पुलिस को जब खबर लगती है तो पुलिस कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

स्वास्थ्य विभाग के खजाने पर डाका, धांधली को छिपाने निजी बिल्डिंग मे खोला दिया विभाग का स्टोर   

*चहेते सप्लायरों से की खरीदी,घोटालों के बावजूद दिया प्रभार*

उमरिया   

जिले के स्वास्थ्य विभाग मे धांधली के नये कीर्तिमान निरंतर स्थापित किये जा रहे हैं। बताया गया है कि वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च मे खजाना खाली कर पैसे की बंदरबांट के लिये बड़े पैमाने पर सामान की खरीदी की गई है। इसकी जानकारी किसी को न हो, इसके लिये सीएमएचओ साहब ने हाईवे पर स्थित एक निजी बिल्डिंग मे बाकायदा विभाग का स्टोर खोल लिया है। जिसमे पूरा माल रखा जाता है। यहीं से सामग्री जिले के विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुंचाई जा रही है। जानकारी लेने पर पता चला कि यह भवन कहने के लिये तो विभागीय गतिविधियों के लिये किराये पर लिया गया है, पर इसका असली मकसद सप्लाई की सामग्री रखने और उसका वारा-न्यारा करने मे किया जाता है।

*चहेते सप्लायरों से की खरीदी*

सूत्रों के मुताबिक सीएमएचओ द्वारा अपने चहेते सप्लायरों से लाखों रूपये के रैक, अलमारी तथा अन्य प्रकार के फर्नीचर की खरीदी कराई गई है। पूरी खरीदी भण्डार नियमों का उल्लंघन और बिना निविदा प्रक्रिया का पालन किये हुई है। बताया गया है कि घटिया क्वालिटी का यह फर्नीचर बाजारू मूल्य से कई गुना अधिक दरों पर क्रय किया गया है। आवंटित राशि को मार्च मे ही ठिकाने लगाने की नियत से आनन-फानन मे माल ट्रकों द्वारा ग्रामीण अंचलों मे संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों को रवाना किया जा रहा है।

*घोटाले को दिया जा रहा अंजाम*

एक ओर जहां जिले मे गरीबों और मरीजों को अस्पतालों मे दवा और इलाज नहीं मिल पा रहा है। डायलिसिस तथा एक्सरे मशीने उपकरणों के आभाव मे धूल खा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ विभाग मे करोड़ों रूपये का अनुपयोगी सामान खरीद कर व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है। बताया गया है कि सीएमएचओ के अलावा जिला लेखा प्रबंधक नरेन्द्र मिश्रा, लेखापाल संतोष शुक्ला शामिल हैं। जिनके द्वारा घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।

*घोटालों के बावजूद दिया प्रभार*

बताया गया है कि लेखापाल संतोष शुक्ला पर इससे पहले भी भ्रष्टचार के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। जिनकी जांच दबा दी गई है। वहीं जिला लेखा प्रबंधक नरेन्द्र मिश्रा पर तो पाली मे बीएमओ जैन के सांथ मिल कर की गई गड़बड़ी का मामला एफआईआर की कगार पर है। इन्ही धांधलियों की वजह से तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उन्हे वित्तीय पॉवर देने पर रोक लगा दी गई थी। यह भी पता चला है कि मिशन संचालक ने भी इस संबंध मे विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके अनुसार इस पद का प्रभार जिला चिकित्सालय के लेखापाल को मिलना चाहिये, परंतु सीएमएचओ के सांथ तगड़ी पार्टनरशिप होने के चलते वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश हवा मे उड़ाया जा रहा है।

*इनका कहना हैं*

भण्डार नियमो के पालन, वित्तीय गड़बड़ी तथा नियम विरूद्ध प्रभार दिये जाने सहित सभी आरोपों की जांच उपरांत किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

*धरणेन्द्र कुमार जैन, कलेक्टर, उमरिया*

समाचार 06 

डाक कार्यालय में चार दिन से सरबर ना होने के कारण हितग्राही परेशान 

अनूपपुर

जिले के कोतमा पोस्ट ऑफिस में पिछले चार दिनों से सर्वर ना होने के कारण हितग्राहियों के लेन-देन में भारी परेशानी देखने को मिल रहा है, जिस कारण से हितग्राही रोज पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं, वहीं जिन हितग्राहियों का डाक ऑफिस में राशि जमा है, अपने जरूरत के लिए निकलने को कई दिन से पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, हितग्राहियों का कहना है कि डाक ऑफिस में आए दिन सर्वर डाउन रहता है, जिससे लेनदेन प्रभावित होता है, वार्ड क्रमांक 4 निवासी संजय सिंह के घर में वैवाहिक कार्यक्रम है, जिस कारण रूपए डाक ऑफिस से निकालना था, चार दिन से रुपए नही निकल पा रहा है, घर की शादी प्रभावित हो रही है, सरकार की गलत नीति के कारण आए दिन सर्वर में समस्या बना रहने के कारण हितग्राही को तरह-तरह की परेशानियां झेलना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर डाक ऑफिस के भिन्न-भिन्न प्रकार के काम प्रभावित हो रहे हैं जिससे आम आदमी ऑफिस के कार्य प्रणाली से परेशान है, शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाए अन्यथा स्थानीय लोग आंदोलन करने के लिए तैयार है।

इनका कहना है।

आप अपना काम बताएं सर्वर रात में रहता है, हमारा पूरा स्टॉप रात में बैठकर हितग्राहियों का काम करते हैं। 

*एम एस मसराम, उप डाकपाल कोतमा*

समाचार 07 फ़ोटो 07

नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष पर घरों पर भगवा ध्वज- श्री राम सेवा समिति

अनूपपुर

हिन्दू नव वर्ष प्रारम्भ होने के पावन अवसर पर श्रीराम सेवा सेवा समिति अनूपपुर के द्वारा पूरे अनूपपुर नगर को भगवा ध्वज लगाकर सजाने के निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी के लिये समिति के कार्यकर्ता  एवं पदाधिकारी बड़े ही हर्ष के साथ इस कार्य को करने में जुटे हुए है।

आगामी 30 मार्च से शुरु हो रहे चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दु नव वर्ष के प्रारम्भ होने पर श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा द्वारा नगर के सभी सनातनी भाइयों से अपील किया गया हैं कि सभी 30 मार्च को अपने अपने घरों के छतो मे भगवा ध्वज लगाए, सांथ ही नगर के समस्त  लोग अपने अपने घरों में दीप जला कर भजन कीर्तन पूजा अर्चन कर हिन्दु नव वर्ष मनाएं एवं अपने आस पड़ोस, मित्र एवं रिश्तेदारों को भी प्रेरित (मदद) कर हिंदुस्तानी सनातनी होने का जज़्बा प्रदान करें।

समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक हिन्दू नववर्ष के स्वागत में समिति द्वारा नगर के सभी चौक-चौराहों सार्वजनिक स्थलों में भगवा झंडा के साथ पूरे नगर को भगवामय बनाकर सनातनियों एवं हिंदुस्तान के पूर्व परम्परा को जगाने का काम किया जा रहा है।जिसमे सभी आमजनमानस के लोग उपरोक्त पुण्डीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए समिति के इस निर्णय में सहयोग प्रदान करें।

समाचार 08 फ़ोटो 08

भूमि का गलत नापजोख से किसान परेशान, राजस्व निरीक्षण की अनुपस्थिति में पटवारियों की चल रही मनमानी

अनूपपुर

तहसील क्षेत्र अनूपपुर में राजस्व निरीक्षण के अभाव में पूर्व विवादित पटवारी मोहन सिंह द्वारा की जा रही मनमानी नापजोख के कारण किसान अपनी ही जमीन पर कब्जा करने में उलझ गए हैं। विशेषकर पसान कोट के हल्का पटवारी धुरवासिन कोटमी में यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, जहां बिना राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी के ही सीमांकन कार्य किया जा रहा है।  

किसान भूरे लाल यादव का आरोप है कि मोहन सिंह पटवारी द्वारा भूमि की गलत नाप की जा रही है, सीमा जमीन का सही सीमांकन नहीं मिल पा रहा। सामान्यतः सीमांकन के दौरान किसानों की जमीन के चारों ओर मापकर उन्हें कानूनी कब्जा दिलाया जाता है, लेकिन कोटमी में राजस्व निरीक्षक की अनुपस्थिति में यह प्रक्रिया अधूरी और गलत तरीके से की जा रही है। इससे किसानों के बीच पड़ोसी जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गई है।

स्थानीय किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तहसीलदार या राजस्व निरीक्षक द्वारा तुरंत इस मामले की जांच की जाए और सीमांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण इलाकों में भूमि विवाद और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण पटवारी बिना किसी निगरानी के मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और किसान को उनकी जमीन खसरा 220/1/1 रकवा 0.869 हेक्टेयर का  पुनः सीमांकन कराया जाए।

समाचार 09 फ़ोटो 09

शनि अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई डुबकी, पितरों का तर्पण कर पीपल पर चढ़ाया जल 

अनूपपुर

जिले के अमरकंटक में आज चैत्र मास की अमावस्या पर दूर-दूर से आए भक्त श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों ने पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के पावन तट रामघाट पुष्कर बांध  एवं आरंडी संगम  तट में आस्था की डुबकी लगाई स्नान किया तथा दर्शन कर पूजा दर्शन किया तथा साथ ही भक्त श्रद्धालुओं ने शनि अमावस्या के पावन अवसर पर पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाया एवं भगवान शनि देव महाराज की प्रतिमा पर जल चढ़ाया पुष्प चढ़ाए तेल चढ़ाया तथा काला तिल काला काला काला उड़द काला वस्त्र एवं सिक्का आदि चढ़ाकर पूरे मनोयोग से धार्मिक भावना के साथ पूजन आरती अभिषेक किया तथा अपनी हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की तथा मन्नत मनौती मांगी । सुबह से ही भक्त श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों के द्वारा नर्मदा नदी में स्नान दर्शन पूजन अर्चन का क्रम शुरू हो गया था जो शायं कल तक  निरंतर चलता रहा। मालवा अंचल के जिलों से भारी तादाद में आए भक्त श्रद्धालुगण भी  नर्मदा स्नान दर्शन पूजा अर्चन करते रहे।

चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या श्राद्ध अमावस्या के पावन अवसर पर भक्त श्रद्धालु गण अपने  अपने मृतक प्राणियों का पूरे विधि विधान के साथ पिंडदान तर्पण तथा भगवान विष्णु के प्रतीक पीपल वृक्ष को जल  स्नान तथा कलश में जल दान पूजन अर्चन हवन आदि करते रहे तथा गरीब जनों को यथाशक्ति अनुसार अन्नपूर्णा दान  एवं अन्य धनराशि का दान करते रहे ताकि मृतक प्राणी को सद्गति मोक्ष गति को प्राप्त हो। शनि अमावस्या के शुभ अवसर पर पूजन अर्चन दर्शन का विशेष महत्व माना एवं बताया गया है। शनि अमावस्या के अवसर पर लगभग 12 15 हजार से भी अधिक भक्त दर्शनार्थियों ने श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों ने स्नान किया डुबकी लगाई तथा मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया ।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget