अवैध शराब जप्त, 6 आरोपियों पर मामला दर्ज, शराब के नशे मे 3 चालक पर हुई कार्यवाही

अवैध शराब जप्त, 6 आरोपियों पर मामला दर्ज, शराब के नशे मे 3 चालक पर हुई कार्यवाही


अनूपपुर

जिले में होली त्यौहार में ना हो एक भी एक्सीडेंट इसके लिए ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी रफ ड्राइविंग करने वालों पर करें अधिक से अधिक कार्यवाही करने के उद्देश्य से शराब के नशे में वाहन चलाने तीन सवारी बैठकर रफ ड्राइविंग करने से दुर्घटनाएं घटित होती है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा होली त्यौहार के दौरान ऐसे वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं , यातायात पुलिस द्वारा  कार्यवाही करते हुए कल एक हार्वेस्टर चालक सहित तीन ट्रक चालकों को चेकिंग दौरान नशे की स्थिति में  वाहन चलाते पाया। ट्रक क्रमांक सीजी 13AP 1814 चालक उदय सिदार, सीजी 12AP 5718 चालक तान सिंह, एमपी 18ZB 7196 अशोक महरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर न्यायालय के समक्ष पेश किए जो न्यायलय द्वारा 31500 का जुर्माना लगाया गया। आम आम जन की सुरक्षा के लिए हमारा यह चेकिंग अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।

होली के त्योहार के पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण किया जाए जिसके अनुक्रम में थाना बिजुरी क्षेत्र के ढाबों, दुकानों की चेकिंग व दबिश कार्यवाही की गई। अपराध क्रमांक 64/25 आरोपी रजनीकांत केवट पिता राम प्रसाद केवट उम्र 38 वर्ष निवासी नगाराबांध कुल 05 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमत 720 रुपए। अपराध क्रमांक 65/25 आरोपी अब्दुल रफीक पिता अब्दुल कादिर उम्र 34 वर्ष निवासी छतहा मोहल्ला 16 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 2.880 लीटर कीमत 1280 रुपए। अपराध क्रमांक 66/25 आरोपी साजिद खान पिता अव्दुल सलाम उम्र 30 वर्ष निवासी पडरीपानी 18 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल ) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 3.240 लीटर कीमती 1440 रुपये। अपराध क्रमांक 67/25 आरोपी प्रमोद कुमार साहू पिता स्व. सुरेश साहू उम्र 27 वर्ष निवासी कबाडी मोहल्ला 06.000 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमत 720 रुपए। अपराध क्रमांक 69/25 आरोपी राहुल कुमार चौटेल पिता बबलू चौटेल उम्र 22 वर्ष निवासी सीएमपीडीआई कैंप बिजुरी देसी अंग्रेजी शराब 16 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 2.880 लीटर कीमत 1600 रुपए। अपराध क्रमांक 70/25 आरोपी कुलदीप साहू पिता बुद्धसेन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी कोठी 18 पाव (प्रत्येक में 180 एमएल) देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 3.240 लीटर कीमत 1800 रुपए। इस प्रकार अलग अलग 06 स्थानों से 11 लीटर हाथ भट्ठी देशी शराब एवं 12.240 लीटर देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 7560 रुपये की अवैध शराब जप्त कर 06 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कुल किए गए हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget