समाचार 01 फ़ोटो 01
वन प्लस व ओप्पो नाम से नकली स्मार्ट फोन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
*स्मार्ट फोन, नकली चार्जर, नकली चार्जिंग केबल, फर्जी बिल बुक व सील जप्त*
अनूपपुर
जिले में कुछ व्यक्तियों द्वारा ब्राण्डेड कंपनी वन प्लस एवं ओप्पो नाम से नकली स्मार्ट फोन कम कीमत पर बेंचे जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम का गठन किया जाकर जिले में नकली स्मार्ट फोन बेंच रहे आरोपियो की पतासाजी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली स्मार्ट फोन, नकली चार्जर, नकली चार्जिंग केबल, फर्जी बिल बुक एवं सील जप्त करने में सफलता प्राप्त की है
16 मार्च 2025 को ग्राम पसला में तीन युवक मोटर सायकल से पहुंचें, नवयुवको के द्वारा सस्ते कीमत में खरीदें जाने हेतु वन प्लस एवं ओप्पो कंपनी के नये स्मार्ट फोन दिखाये गये, जिसे जितेन्द्र सिहं द्वारा 24000 रूपये कीमती वन प्लस कंपनी का NORD CE04 5G माडल 8000 रूपये में चार्जर एवं केबिल के साथ ख़रीदा उसके साथ में बुरहानपुर खण्डवा के एक दुकान का बिल भी बनाकर दिया गया। जितेन्द्र सिहं द्वारा खरीदा गया मोबाईल में कुछ ही घण्टो में तकनीकी खराबी आने लगी बैटरी कुछ ही देर में ड्रेन होने लगी, जितेन्द्र सिहं द्वारा सर्विस सेन्टर पर जाकर चेक कराने पर पता चला कि उक्त स्मार्ट फोन की बाडी पर वन प्लस लिखा है, किन्तु अंदर नकली स्मार्ट फोन है जिसके IMEI नम्बर का डीटेल वन प्लस की वेबसाईट में नहीं बता रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर जितेन्द्र सिहं की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 127/25 धारा 318 (4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।
अनूपपुर टीम के द्वारा अनूपपुर जिले में नकली मोबाईल बेंच रहे आरोपियों की पतासाजी की गई एवं निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास बनी होटल निहाल में रुके हुए चन्द्र सिहं पिता अनार सिहं उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम हिवरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, मोर सिहं पिता अनार सिहं उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हिवरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, सुनील मोहिते पिता प्रकाश मोहिते उम्र 26 वर्ष निवासी बीड़ कालोनी नेपानगर थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर म.प्र. को पकड़ा उनसे ओप्पो एवं वन प्लस कंपनी के 05 नग नकली नये स्मार्ट फोन, वन प्लस एवं ओप्पो कंपनी के 20 नग चार्जर, 45 नग चार्जिंग केबिल, श्री ओम सांई शाप बुरहानपुर की बिल बुक एवं सील, तीन मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम एमपी 68 jb 6624, होंडा एसपी 125 एमपी 68 ZA 7894, बिना नंबर की हीरो करिज्मा ( कल कीमती सामग्री करीब 05 लाख रुपए ) जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर जप्त किये गये उक्त नकली मोबाईल के स्रोत के संबंध में पूछताछ एवं पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) से उक्त नकली मोबाईल खरीदकर विभिन्न जिलो में सस्ते दामो पर बेचना एवं फर्जी बिल बुक से बिल तैयार कर ग्राहक को देना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा फर्जी एवं कूटरचित बिल बुक एवं फर्जी सील का उपयोग किये जाने से प्रकरण में धारा 338,336(3), 340 (2) बी.एन.एस. को भी जोड़ा गया है। आरोपियों द्वारा बेचे गये नकली मोबाईल देखने पर एकदम नये एवं असली स्मार्ट फोन जैसे ही दिखते है किन्तु कुछ दिनो में ही बेचें गये मोबाईल में तकनीकी खराबी एवं बैटरी आदि की समस्या आने लगती है। आरोपियों द्वारा मोटर सायकल से घूम घूम कर ग्रामीण क्षेत्रो में कम कीमत पर नकली मोबाईल बेचे जा रहे थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से और भी नकली मोबाईल बरामद किये जाने के प्रयास हेतु टीम बनाकर भेजी गई है।
*होटल निहाल मालिक के विरूद्ध एफआईआर*
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर के द्वारा जारी आदेश क्रमांक 957/आरडीएम /कानून व्यवस्था / 2025 अनूपपुर दिनांक 19 फरवरी 2025 के द्वारा जिले के समस्त होटल एवं लाज संचालको को उनके प्रतिष्ठान में ठहरने व निवास करने वाले व्यक्तियों की विधिवत जानकारी संबंधित निकटत थाना में दिये जाने हेतु आदेशित किया गया है किन्तु अनूपपुर नगर में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास बने होटल निहाल के संचालक बालमुकुन्द अग्रवाल पिता वृन्दावन अग्रवाल उम्र 67 वर्ष निवासी आदर्श मार्ग अनूपपुर के द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफ्तार बुरहानपुर जिला खण्डवा के आरोपियों के होटल में ठहरे होने की कोई भी जानकारी निकटतम थाना कोतवाली में न दिये जाने एवं कलेक्टर अनूपपुर के आदेश का उल्लंघन किये जाने से अपराध क्रमांक 133/ 25 धारा 223 बी.एन.एस. के तहत एफ. आई.आर. दर्ज की जाकर गिरफ्तार किया गया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
वन विभाग की टीम पर हमला, तीन पिकअप में लदे मवेशी बरामद, पशु तस्कर फरार
*सोनू, अफजल के संरक्षण में चल रहा है पशु तस्करों का कारोबार, मैनेजमेंट से चल रहा खेल*
शहडोल
जिले में पशु तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। जैतपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पिकअप में लदे मवेशियों को बरामद किया। इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। हैरानी की बात यह है कि तस्कर न सिर्फ मवेशियों की तस्करी कर रहे थे, बल्कि हथियारों से लैस होकर चल रहे थे। आखिर प्रशासन इस पर चुप क्यों है, क्या जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही हैं।
जैतपुर वन परिक्षेत्र में देर रात वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। केशवाही, बूढ़ार और जैतपुर रेंजर की संयुक्त टीम ने तस्करों पर शिकंजा कसते हुए तीन पिकअप वाहन जब्त किए, जिनमें दर्जनों मवेशी भरे हुए थे। लेकिन इस कार्रवाई के दौरान तस्करों ने वन विभाग की टीम पर हमला भी किया। जैतपुर रेंज अधिकारी की बोलेरो को टक्कर मार दी गई, जिससे उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यही नहीं, बीट गार्ड पर भी जानलेवा हमला हुआ, उनकी बाइक को कुचल दिया गया। किसी तरह वन कर्मियों ने अपनी जान बचाई।
अब सवाल यह उठता है कि जब जिले में खुलेआम पशु तस्करी हो रही है, तो प्रशासन कहां है? अनूपपुर जिले में लगातार तस्करी की खबरें आ रही थीं, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा था। आखिर क्यों? और सबसे बड़ी बात हैं कि जब सूचना के बाद तीन बार फोन करने पर भी थाना प्रभारी ने कॉल नहीं उठाई, तो इसे क्या समझा जाए? क्या प्रशासन की लापरवाही इन तस्करों को और बेखौफ बना रही है? जैतपुर में वन विभाग की इस कार्रवाई से यह तो साफ हो गया है कि तस्कर अब न सिर्फ बेखौफ होकर पशु तस्करी कर रहे हैं, बल्कि हथियारों के साथ घूम रहे हैं। लेकिन प्रशासन कब जागेगा? क्या अब भी कोई बड़ी घटना का इंतजार किया जा रहा है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
अवैध रेत का उत्तखनन व परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर जप्त, मामला हुआ दर्ज
*20 लाख 15 हजार का रेत सहित तीन ट्रैक्टर, ट्रॉली जप्त*
अनूपपुर
थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर सुबह ग्राम धनगवाँ में घेराबंदी कर एक नीले रंग का ट्रेक्टर ट्रॉली सहित इंडो फार्म कम्पनी जिसका नम्बर एमपी 65 AA 0273 आते दिखा जिसे रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया ट्रेक्टर चालक प्रदीप कोल पिता कमलेश कोल उम्र 21 वर्ष निवासी धनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर से उक्त लोड रेत के संबंध में पूछने पर ट्रेक्टर मालिक पंकज पटेल पिता अनिल प्रसाद पटेल निवासी धनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा के कहने पर कठना नदी से रेत चोरी कर घनगवां में बिक्री करने हेतु ले जाना बताया, ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता करीबन 3 घनमीटर कीमती 5 हजार रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 6 लाख कुल कीमत 6 लाख 5 हजार रुपये को आरोपी चालक के कब्जे से जप्त कर चौकी फुनगा में सुरक्षार्थ खडा कराया गया हैं।
दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर गोडारु नदी देवरी घाट पर रेड कार्यवाही कर एक नीले रंग के बिना नम्बर प्लेट के सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर जिसमें 3 घन मीटर चोरी का रेत(खनिज) लोड मिला जिसे रोक कर ट्रेक्टर चालक ओम प्रकाश सिंह पिता अमोल सिंह गोंड उम्र 18 वर्ष निवासी मनटोलिया देवगवाँ के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर मय लोड (खनिज) 3 घन मीटर रेत ट्रैक्टर सहित कुल कीमत 7 लाख 5 हजार रुपये का जप्त किया जाकर खनिज विभाग अनूपपुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है ।
तीसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर सरईहा देवरी के बीच ग्राम देवरी में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो एक नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर ट्रॉली सहित आते दिखा जिसे रोड कर ट्रेक्टर ट्राली चेक किया गया तो ट्राली में 03 घन मीटर रेत लोड मिला ट्रेक्टर ड्राईवर शुभम शुक्ला पिता राधेश्याम शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी देवगवां थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर से ट्रेक्टर एवं ट्राली में लोड रेत के संबंध में पूछने पर चालक द्वारा ट्रेक्टर मालिक ओमकार मिश्रा निवासी साखी थाना जैतपुर जिला शहडोल के कहने पर गोडारु नदी से बिना टीपी के रेत चोरी कर देवरी में बिक्री करने हेतु ले जाना पाये जाने से आरोपी चालक के कब्जे ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता लोड करीबन 3 घनमीटर कीमती 5 हजार रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 7 लाख कुल कीमत 7 लाख 5 हजार जप्त कर चौकी फुनगा परिसर में खडा किया गया है। दोनो मामलों में आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र. 119/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि, एवं धारा 130/177(3), 3/181, अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एवं धारा 130/177(3), 3/181, 5/180 एमव्ही एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
समाचार 04 फ़ोटो 04
ऑटो से बैटरी चोरी, चोर का पता बताने, सीसीटीवी फुटेज देने के बाद पुलिस ने नही की कार्यवाही
शहड़ोल
शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े ऑटो से बैटरी चोरी हो गई। पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित ने खुद किसी तरह चोरों का पता लगाया और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्रस्तुत किया। सीसीटीवी में चोरों की पहचान भी हो गई, लेकिन पुलिस दो सप्ताह गुजरने के बाद भी मौके पर जांच करने नहीं पहुंची।
कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में रहने वाले ऑटो चालक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 4 मार्च की दोपहर उसकी ऑटो सड़क किनारे खड़ी थी और वह घर में खाना बना रहा था। खाना खाने के बाद जब वह अपनी ऑटो के पास पहुंचा तक तक बैटरी चोरी हो चुकी थी। लक्ष्मण ने बताया कि उसने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चोरी करने वाले तीन आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। आरोपी पहचान में आ रहे हैं और वे भी ऑटो चालक हैं।
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उसने ऑटो से बैटरी चोरी होने की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज करवाई और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा। यहां तक कि उसने चोरों के नाम भी पुलिस को बताए, लेकिन घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक मौके पर जांच करने नहीं पहुंची। लक्ष्मण का कहना है कि यह दूसरी बार है जब उसकी ऑटो से बैटरी चोरी हुई है।
बता दें कि जिले में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही हैं। शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चोरों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश भी दे रहे हैं, लेकिन यह मामला उलटा है। यहां तो पीड़ित खुद पुलिस को चोरों का पता दे रहा है, सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवा रहा है, फिर भी दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे साफ होता है कि पुलिस चोरों को पकड़ने में कितनी गंभीर है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी करेगी अनिश्चितकालीन अनशन
अनूपपुर
कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में लेट लतीफी को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन करेगी।क्योंकि दो दशक से बहुप्रतीक्षित रेल्वे फ्लाईओवर निर्माण का कार्य प्रारंभ है,उक्त फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के चलते अनूपपुर शहर दो भागों में विभाजित हो गया है,जिससे बाजार व लाइन पार का संपर्क टूट सा गया है।जिसके कारण दोनों ओर के व्यापारियों के व्यवसाय पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। लाइन पार जिला चिकित्सालय,जिला न्यायालय,तहसील कार्यालय तथा महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों के कारण नागरिकों सहित दूर दराज से आने जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,ऐसी स्थिति में ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने की आवश्यकता है।
वही जिला फ्लाई ओवर संघर्ष समिति के अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी ने कहा कि समिति तथा नागरिक समाज द्वारा बार-बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन,आवेदन तथा अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया गया किंतु आज तक कोई सकारात्मक पहल जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधियों द्वारा नहीं की जा रही है,उपरोक्त परिस्थितियों के मद्देनजर जिला फ्लाई ओवर संघर्ष समिति, नागरिक समाज,समाज सेवी संस्थान,ऑटो रिक्शा चालक व किसान मजदूरो के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी अपने पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ अनूपपुर दिनांक 21 मार्च शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से पुलिस थाना अनूपपुर के समक्ष अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन प्रारंभ करेगी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा, जनहित में कार्यों की गति बढ़ाकर कार्यों कर पूर्ण
*रेलवे फाटक में ट्रेनों के आवागमन के दौरान नागरिक सुरक्षा के कलेक्टर ने दिए निर्देश*
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला मुख्यालय स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर सुधाकर सिंह बघेल, अधीक्षण यंत्री विद्युत गोस्वामी, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती सहित रेलवे, सेतु निगम के अधिकारी एवं संविदाकार उपस्थित थे।
रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने जनहित में कार्यों की गति बढ़ाकर कार्यों की पूर्णता के संबंध में अधिकारियों को समय-सीमा सुनिश्चित करते हुए कार्यों की पूर्णता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में कहीं कोई कमी नही हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने आरओबी कार्य स्थल के कार्यों का जायजा लेते हुए ऊर्जा विभाग, सेतु निगम, रेलवे के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि आरओबी कार्य के लिए ऊर्जा विभाग द्वारा अण्डरग्राउण्ड वायरिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एक दिवस के अन्दर केबल ज्वाईंटिंग एवं चार्जिंग कार्य कर लिया जाएगा। जिस पर कलेक्टर ने अनावश्यक विद्युत पोल एवं लाईन को हटाए जाने तथा गटर लांचिंग संबंधी कार्य को प्रारंभ करने के संबंध में रेलवे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने मौके पर अधिकारियों को कहा कि वह समय-समय पर स्वयं कार्य की मॉनीटरिंग मौके पर आकर करेंगे। उन्होंने मौके पर रेलवे लाईन क्रासिंग में ट्रेनों की आवाजाही के दौरान लोगों के द्वारा रेलवे लाईन क्रास किए जाने पर आपत्ति जताते हुए एसडीएम को कोटवारों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनहित की सुरक्षा के लिए अन्य प्रबंध भी सुनिश्चित करने अमले को निर्देश दिए।
समाचार 07 फ़ोटो 07
कलेक्टर ने निर्माणधीन जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, 10 दिन में करे कार्य पूरा, नही होगी कार्यवाही
अनूपपुर
जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या और पुराने जिला चिकित्सालय भवन में ज्यातदा दबाव पड़ने से समय पर लोगो को इलाज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। वहीं भारत सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जिले के जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए कार्यक्रम ने शुरू किया है। कजसके तहत अगामी 20 से 22 मार्च को एक टीम निरीक्षण को आ रहीं जो भारत सरकार के नियमों के अनुसार हैं या नहीं इसे देखेगी। जिसमे मुस्कायन, लक्ष्यह शामिल हैं। वहीं निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं होने से चिकित्सों को भी परेशानी हो रहीं हैं। मंगलवार की शाम कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार की लापरवाही पर मौजूद निर्माण एजेंसी को लोगो को जमकर फटकार लगाते हुए ठेकेदार को रहकर 10 दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि अन्यथा कार्यवाहीके लिए तैयार रहें।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निरीक्षण के दौरान सभी कमरों का बरीकी से निरीक्षण करते हुए विद्युत फिटिंग, वतानुकूलित सहित चिकित्सा में उपयोग आने वाली सामग्री के साथ शल्यचिकित्सा के दौरान उपयोग होने वाले सामग्री को तत्काल लगाने के निर्देश दिए। साथ निर्माण एजेंसी को निदेशित करते हुए कहा कि ठेकेदार को रहकर कार्य करायें।
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी पीआईयू को दिन में 4 बार प्रगति रिर्पोट देने के निर्देश दियें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सिविल सर्जन एसबी अवधिया सहित अन्य संबंधित जन उपस्थित रहें। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) की टीम अगामी 20 से 22 मार्च को जिला चिकित्सालय के निरीक्षण को आ रहीं हैं। जिसमे एनक्यूएएस मानकों को वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं की जांच करेगी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
रंग और गुलाल से पटा भाजपा कार्यालय, ठंडई में डूबे रहे, फाग पर जमकर झूमे कार्यकर्ता
उमरिया
भाजपा अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल और मिथिलेश पयासी ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह के अवसर पर जमकर फाग गया।इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली, इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल समेत पूर्व भाजपाध्यक्ष सहित जिले भर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल एवम मिथिलेश पयासी ने संगीत की धुन पर फाग गाया, इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं में जमकर जोश दिखा,और शीतल दूध मेवे के साथ ठंडई में डूबे दिखे कार्यकर्ता। रंग और गुलाल से सराबोर कार्यकर्ता रंगोत्सव के पावन पर्व पर एक दूसरे पर गुलाल लगाकर पारम्परिक तरीके से एक दूसरे के गले लगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ-साथ एकता और भाईचारे का प्रतीक है। होली का पर्व दो खंडों में मनाया जाता है, होलिका दहन जो बुराई पर अच्छाई के जीत को प्रदर्शित करता है,और होली का रंग हमारे जीवन में निखार लाता है।उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार होली सभी के जीवन मे खुशी लाये और ईश्वर से प्रार्थना कर कहा कि इस सनातनी पर्व को हम सब मिलकर ऐसे ही जीवन भर हर्षोल्ल्लास के साथ मनाते रहे। कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल सहित मिथिलेश पयासी,वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी,महामंत्री दीपक छतवानी,ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार,पूर्व अध्यक्ष दिलीप पांडेय,पूर्व अध्यक्ष मनीष सिंह,पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा,ज्ञानवती सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंह,धनुषधारी सिंह,हरीश विश्वकर्मा, शकुंतला प्रधान,सभी मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारी एवम सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाचार 09 फ़ोटो 09
दिव्यांग जरूरतमंद परिवारों को पाली पुलिस व युवा टीम ने वितरण किया खुशियों से भरा पैकेट
उमरिया
रंगपंचमी के पावन पर्व पर पाली पुलिस व युवा टीम उमरिया के द्वारा पहल खुशी के तहत जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बस्तियों में पहुंचकर दिव्यांग एवं जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे के सहयोग से 5 परिवारों को खुशियों से भरा सूखा राशन पैकेट प्रदान किया गया। पैकेट में चावल, दाल,साबुन,हल्दी,नमक, मिर्च,तेल, बिस्किट, फल व आदि वितरण किया गया। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मारवी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।इसी उद्देश्य के साथ लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरण कर खुशी देने का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने ऐसे पांच जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर राशन प्रदान किया जा रहा है।
प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि विभिन्न जरूरतमंद, दिव्यांग व वृद्ध जनों को चिन्हित कर प्रत्येक माह सखा राशन प्रदान कर कुछ पल की खुशियां देने का प्रयास किया जा रहा है।जरूरतमंद इंसान की सेवा सबसे उत्तम है। टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि छोटा सा प्रयास हमारा खुशियों से खिल उठे जहान सारा अभियान के तहत जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन प्रदान किया जाता है। उसी के तहत पाली नगर के दिव्यांग एवं जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन प्रदान किया गया।इस दौरान पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, एवं सभी उपस्थित रहे।