समाचार 01 फ़ोटो 01
दोहरे निर्मम हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका के कारण हुई हत्या, नाबालिग के साथ आरोपी गिरफ्तार
अलग-अलग जगह मिले थे शव, योजना बनाकर छत्तीसगढ़ से बुलाकर अनूपपुर में की हत्या
अनूपपुर
दोहरे हत्याकाण्ड जिसमें थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरबसपुर के पास सुनसान जंगल में मिले रक्त रंजित पुरूष के शव एवं थाना चचाई अंतर्गत विजय ग्राउण्ड के पास जंगल में मिले रक्त रंजित दूसरे अज्ञात पुरूष के शव मिलने के मामले में चन्द घण्टो में अज्ञात शवो की शिनाख्त कर निर्मम हत्याकाण्ड का खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
सुबह 06.00 बजे थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम बरबसपुर से ग्राम भोलगढ की ओर जंगल से होकर जाने वाली कच्चे पगडण्डी वाले सुनसान रास्ते पर महुआ बीनने पहुंचे बरबसपुर निवासी आशीष पाठक ने जमीन पर रक्त रंजित करीब 25 वर्षीय अज्ञात पुरूष का शव देखकर डायल 100 में फोन कर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर अधिकारी, पुलिस बल एवं एफ.एस.एल. मोबाईल यूनिट शहडोल से वैज्ञानिक अधिकारी, पुलिस डाग स्काट के साथ घटनास्थल पहुंचकर जंगल में पड़े रक्त रंजित शव को जिसके गले एवं बाये कान के नीचे नुकीले एवं धारदार हथियार से कई सारी चोंटें होना पायी गई उक्त शव को बरामद कर शव पंचनामा कार्यवाही एवं घटनास्थल से महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यो को एकत्र किया गया एवं मौके पर ही अथक प्रयास कर अज्ञात पुरूष की पहचान रावेन्द्र खाण्डे पिता कलम खाण्डे उम्र 23 साल निवासी ग्राम धौराभाट खुर्द जिला बेमेतरा (छ.ग.) के रूप में की जाकर परिजनो को बुलाया जाकर शिनाख्तगी कराई गई। थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 147/25 धारा 103 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला थाना चचाई अंतर्गत विजय ग्राउण्ड के पास जंगल में एक 25 वर्षीय अज्ञात पुरूष का शव मिलने पर एसपी व पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण उपरांत अज्ञात शव जिसके सिर में बाये कान के नीचे धारदार नुकीले हथियार से गंभीर चोंट एवं रक्त स्त्राव हुआ था, उक्त शव बरामद कर महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य एकत्र किये गये एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रावेन्द्र खाण्डे के परिजनो ने थाना चचाई अंतर्गत मिले अज्ञात शव की पहचान कर उनके परिजनो को अनूपपुर जिला चिकित्सालय में बुलाया गया जो मृतक की संजीत जांगड़े पिता मारखण्डे जांगड़े उम्र करीब 23 साल निवासी ग्राम लखनपुर थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली (छ.ग.) का होना पहचाना गया। जो थाना चचाई में अपराध क्रमांक 59/25 धारा 103 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
*जांच में हुआ खुलासा*
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने दोहरे हत्याकाण्ड की विवेचना के लिए टीम का गठन किया गया, जो टीम के द्वारा मृतक रावेन्द्र खाण्डे निवासी छ.ग. के मोबाईल नम्बर एवं रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं नगर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो की मदद तथा मौके पर मिले भौतिक साक्ष्यो की मदद से मुख्य आरोपी अश्वनी कोल पिता टीकमदास कोल उम्र 20 साल निवासी विवेकनगर दुर्गा मंदिर के सामने थाना चचाई एवं उसके सहयोगी एक 17 वर्ष 05 माह के विधिविरूद्ध बालक से पूछताछ की गई। जो पकड़े गये मुख्य आरोपी अश्वनी कोल ने नाबालिग बालक के साथ मिलकर रावेन्द्र खाण्डे एवं संजीत जांगड़े की लोहे के नुकीले एवं धारदार रुखना (फर्नीचर के काम में प्रयुक्त होने वाले उपकरण) से निर्मम हत्या करना स्वीकार किया जो पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त रक्त रंजित लोहे का धारदार नुकीला रुखना एवं हीरो पेशन प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 ZC 1384 को जप्त की गई है एवं अन्य महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यो को पुलिस द्वारा तलाश कर जप्त किए जाने की कार्यवाही जारी है।
*प्रेमिका के कारण हुई दो हत्या*
दोहरे निर्मम हत्याकाण्ड की विवेचना में पुलिस द्वारा पाया गया कि मुख्य आरोपी अश्वनी कोल विवेकनगर चचाई में रहता है एवं बिलासपुर के भार्गव अस्पताल में काम करने वाली कविता कोल से पिछले दो सालो से प्रेम संबंध चल रहा है जो उसी भार्गव हास्पिटल बिलासपुर में रिसेप्शन पर काम करने वाले रावेन्द्र खाण्डे के द्वारा पिछले कुछ महीनो से कविता कोल को दोस्ती और प्रेम संबंधो का प्रस्ताव दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत कविता कोल ने अपने प्रेमी प्रकरण के आरोपी अश्वनी कोल से की जिससे परेशान होकर अश्वनी कोल ने अपने प्रेमिका को परेशान करने वाले रावेन्द्र खाण्डे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई एवं मोबाईल पर सम्पर्क कर रावेन्द्र खाण्डे को सोमवार की शाम बिलासपुर से अनूपपुर बुलाया जो अपने साथ संजीत जांगड़े को लेकर शाम करीब 06.30 बजे रेल्वे स्टेशन अनूपपुर पहुंचा, जहां अश्वनी कोल अपने साथी किशोर की मोटर सायकल से रेल्वे स्टेशन पहुंचकर दोनो को साथ में अनूपपुर नगर में घुमाते हुए बरबसपुर से भोलगढ वाले कच्ची पगडण्डा रास्ते पर ले जाकर किशोर के साथ मिलकर अपने साथ लाए लोहे के धारदार नुकीले रुखना से अनेको वार कर मौके पर रावेन्द्र खाण्डे की हत्या कर दी गई जो साथी संजीत जांगड़े ने बचाने के प्रयास किया तो उसे भी धमका कर अपने साथ मोटर सायकल से लेकर विवेक नगर चचाई में विजय ग्राउण्ड के सामने सुनसान बांस के जंगल में ले जाकर दोनो ने मिलकर एक अन्य लोहे के धारदार रुखना (हथियार) से हत्या कर दी गई। जिससे रावेन्द्र खाण्डे के साथ आया लड़का मर्डर के बारे में किसी को ना बता सकें । पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी अश्वनी कोल एवं सहयोगी 17 वर्षीय 05 माह के किशोर को गिरफ्तार कर अन्य साक्ष्य एकत्र किये जा रहे है। पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन द्वारा पुलिस टीम को तीस हजार रूपये का पुरूष्कार देने की घोषणा की है।
समाचार 02 फोटो 02
बायोस्फीयर जोन में अवैध ब्लास्टिंग से थर्राया पुष्पराजगढ़ के कई गांव, ग्रामीणो की जान माल की चिंता
*खनिज विभाग की सह पर हो रहा है अवैध पत्थर का कारोबार*
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसही के साथ-साथ कई जगहों पर क्रेशर का यह कारोबार संचालित हैं, जिसमें एक अपनी अलग हुकूमत जमा रखी है ना तो अधिकारियों का डर है ना प्रशासन के नियमों का खौफ। तो आखिर इसके ऊपर संरक्षण किसका? भाजपा के झंडे तले मिल रहा संरक्षण संबंधित व्यक्ति माईनिंग का यह एक बड़ा मायाजाल पुष्पराजगढ़ के आसपास समूचे क्षेत्र में फैला हुआ है जिसमें यह बेखौफ होकर क्रेशर संचालन का कार्य करते हैं एवं पत्थरों का भंडारण भी होता है I भंडारण कितने घन मीटर या क्यूब मीटर में दिया जाता है यह रेशियो से परे हैं। क्योंकि यहां अधिकतम ग्रामीण के द्वारा पत्थर को तोड़कर क्रेशर तक पहुंचाया जाता है I जिसकी ना कोई रॉयल्टी होती है,ना कोई पर्ची जबकि आए दिन कहीं ना कहीं इन पत्थरों के खदान में किसी मासूम की मौत हो जाती है। जिसका मामला सिर्फ कागजों तक ही दफन होकर रह जाता है। ना इसकी कोई कार्यवाही होती हैं, और ना किसी को भनक लगता हैं। नियमों की माने तो बायोस्फीयर जोन में पत्थर की खदान होना मुमकिन ही नहीं है I पर सरस्वती एण्ड माईनिंग क्रेशर को किसके संरक्षण के माध्यम से भंडारण एवं पत्थर खुदाई के लिए लीज आसानी से मिल जाता हैं । आखिर किसके दम पर वह छाती ठोकते हैं । कहीं सत्ता के दलालों से तो जुडी नहीं है इनकी तार। आपको बता दे कि परसेल कला में दस वर्ष से लगातार अवैध उत्खनन क्रेशर प्लांट लगाकर आदिवासीयों का जमीन को बंजर कर अवैध तारिके से जमकर पत्थर खदान बना रहे है। और ब्लास्टिंग कर के पत्थर की तोडाई कर रहे l वहीं आदिवासी आंचल क्षेत्रीय सौन्दर्य की दुर्गति कर रहे है I
*जब सईयां भए कोतवाल तो डर काहे का*
यह शब्द का चरित्रार्थ यह है कि जब सारी चीज जेब गर्म करने पर चल रही है जुगाड़ बाजी में गाड़ियां निकल रही है तो फिर डर किस बात का है खनिज ऑफिस से लेकर टोल बेरियल तक की सेटिंग पत्थर मध्य प्रदेश का सप्लाई छत्तीसगढ़ में पेण्ड्रा से आकर मध्यप्रदेश में अंगद की पैर की तरह जमे हुए हैं। ग्राम पंचायत बसही में ग्राम पंचायत परसेलकला ग्राम पंचायत हर्राटोला एवं ग्राम पंचायत ताली के पांवरा में चल रही पत्थर की अवैध करोबार, हो रही बेधडक ब्लास्टिंग रोकने वाला कोई नहीं है l ऊपर से नीचे तक सब को मैनेज करते है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता ।
*खनिज विभाग पर उठ रहे सवालियां*
माना जाए तो खनिज बिभाग को सरस्वती एण्ड माईनिंग क्रेशर के बारे में सब पता है। कि कितने प्लांट है और कितने खदान है I अवैध तारिके से कितने जगह खदान संचालित है और ब्लास्टिंग कितने समय लगता है ए सभी की जानकारी होने के बावजूद ग्रामीणों के जान से खेलवाड किया जा रहा है। आऐ दिन जल जंगल जमीन पर उछल कूद करने वाले चिडिया व मुख जानवरों की जान माल को आए दिन हानी पहुंच रही है। और ग्रामीणों से लेकर छोटे बडे पशू खतरे से खाली नहीं है और आए दिन ब्लास्टिंग होने से जंगली जानवर जंगल छोड गांव के तरफ भाग रहे है जो ग्रामीणों सहित बाल बच्चों पर हमला ना करें जिससे ग्रामीण जन चिंतित में रहते हैं। जिससे खनिज बिभाग पर सवाल खाडा होना संभावित हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
डॉक्टर का फरमान इलाज करवाना है तो अंग्रेजी या तेलगु सीखिए, विरोध में धरने पर बैठे, सौपा ज्ञापन
*चिकित्सक के स्थानांतरण करने की उठी मांग*
शहडोल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शहडोल संभागीय मुख्यालय पर स्थित इकलौते अस्पताल की हालात बद से बदतर हो चुकी है, यहां यदि किसी को इलाज करना है तो उसे या तो तेलुगु और आंध्र की भाषा सीखनी पड़ेगी या फिर उसे अंग्रेजी आनी चाहिए, जिस डॉक्टर को यहां पर पदस्थ किया गया है, उसे इन भाषाओं के अलावा किसी और भाषा का ना तो ज्ञान है और नहीं वह सीखना और उपयोग करना चाहते हैं। मामला जानकारी मिलते ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दर्जनों कर्मचारी और यूनियन के पदाधिकारी हड़ताल पर बैठ गए और उन्होंने इस संदर्भ में चिकित्सक के स्थानांतरण करने की मांग उठाई।
13 सूत्रीय मांगों में उन्होंने अन्य समस्याओं का भी उल्लेख किया तथा तत्काल प्रभाव से चिकित्सक टी राजेश को यहां से हटाने और उसके खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग की गई, बताया गया कि टी राजेश को अंग्रेजी भाषा से बहुत प्रेम है और शायद वह हिंदी भाषा से नफरत करते हैं या फिर सीखना और बोलना ही नहीं चाहते, यहां इलाज कराने आ रहे रेलवे के कर्मचारियों से वह इंग्लिश और दक्षिण भारत की भाषाओं में ही बात करते हैं, जिस कारण चिकित्सक के द्वारा बताई जाने वाली बातें हैं और बीमारी के संदर्भ में दी जाने वाली सलाह किसी काम की नहीं रहती, खुद डॉक्टर टी राजेश यहां आने वाले मरीज, रेलवे के कर्मचारियों और उनके परिजनों से इंग्लिश में अपनी समस्याएं बताने के लिए कहते हैं, गौरतलब कि रेलवे में कार्य कर्मचारियों और उनके परिजन हिंदी भाषा आसानी से न तो बोल सकते हैं और लगभग परिजनों और कर्मचारियों को इंग्लिश भाषा का इतना अच्छा ज्ञान नहीं है कि वह अपनी समस्याएं बीमारी और दुख तकलीफ इंग्लिश में चिकित्सक को बताएं या फिर अपने साथ एक ट्रांसलेटर लेकर आए हैं और भाषा परिवर्तित कर उन्हें अपनी समस्या बताए।
इस मामले की शिकायतें पहले भी वरिष्ठ अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन इस संदर्भ में कोई भी पहल न होने पर मजबूरन कर्मचारियों और यूनियन को आगे आकर यह कदम उठाना पड़ा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्थानीय कर्मचारियों ने इस संदर्भ में 13 सूत्रीय ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों को सौपा है और उसमें तत्काल कार्यवाही की मांग की है, उन्होंने कहा है कि इस तरह के चिकित्सक की या नियुक्ति हो या ना हो उसका कोई लाभ रेलवे के कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और 13 सूत्रीय मांगों का निराकरण किया जाए।
समाचार 04 फ़ोटो 04
6 लाख का 2021 लीटर अवैध शराब पीकप सहित किया जप्त, चालक गिरफ्तार
*शहड़ोल से अनूपपुर के बरगंवा भेजी गई थी शराब*
शहडोल
जिले के अमलाई पुलिस ने एक बड़े अभियान में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया है, जिसमें 2021 लीटर शराब बरामद की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 15 लाख रुपये से अधिक की मशरूका जब्त किया है। यह घटना बीती रात की है जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहडोल से एक पिकअप वाहन में शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओपीएम इलाके में नाकेबंदी की और शराब से भरे पिकअप वाहन को रोक लिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के अनुसार, जब पुलिस ने वाहन की जांच की, तो उन्हें 1166 लीटर अंग्रेजी शराब और 855 लीटर बियर मिली। जिसकी कीमत 6 लाख से अधिक की है।
गिरफ्तार किए गए चालक सुनील दास ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह शराब शहडोल के सुनील सिंह द्वारा लोड करवाई गई थी और इसे बरगवा भेजा जाना था। जिसे पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन पड़ताल की जा रही है। पुलिस के अनुसार वाहन में परिचालक भी मौजूद था, लेकिन वह पुलिस की नाकेबंदी देखकर पहले ही वाहन से कूद कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। अवैध शराब तस्करी हमारे क्षेत्र में एक गंभीर समस्या है और हम इसे समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के साथी और अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब तस्करी शहडोल जैसे क्षेत्रों में एक गंभीर समस्या है। पुलिस की सक्रियता और आम जनता की जागरूकता से ही इस समस्या का समाधान संभव है। अमलाई पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई एक सकारात्मक कदम है और उम्मीद की जाती है कि इस दिशा में आगे और भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अज्ञात वाहन की ठोकर से मादा चीतल की हुई मौत
अनूपपुर
अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य किरर गांव के सजहा टोला में अज्ञात बड़े वाहन की ठोकर से मादा चीतल की मौत की सूचना पर वनविभाग के द्वारा कार्यवाही की गई तथा अज्ञात वहां के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि अनूपपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य स्थित किरर गांव के सजहा टोला के वेयरहाउस के पास जंगल की ओर से विचरण करती हुई तीन वर्ष के लगभग उम्र की मादा चीतल मुख्य मार्ग को पार कर रही थी, तभी किरर घाट से उतर कर सकरा की ओर जा रहा अज्ञात बड़ा वाहन के चालक की लापरवाही के कारण चीतल वाहन से टकरा जाने पर गंभीर रूप से घायल मादा चीतल की स्थल पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी एक अधिकारी द्वारा वनविभाग को दिए जाने पर वनविभाग का मैदानी अमला तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृत मादा चीतल के शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए रात समय होने पर सुरक्षित रखकर मंगलवार की सुबह पशु चिकित्सक से पी एम की कार्यवाही कराते हुए वरिष्ठ वन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया, इस दौरान अज्ञात बड़े वाहन के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर विभिन्न माध्यमों से खोजबीन की जा रही है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
डॉक्टरों की कमी व लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भूख हड़ताल जारी
अनूपपुर
कोतमा नगर की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था एवं बड़ी संख्या में डॉक्टरों की कमी को लेकर पूर्व पार्षद देवशरण सिंह एवं दीपक पटेल के द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है, जहां दूसरे दिन लगातार नगर वासियों के द्वारा अनशन स्थल पहुंचकर अपना भरपूर समर्थन देते हुए डॉक्टरों की भर्ती एवं व्यवस्था में सुधार की मांग की जा रही है।वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा भी समय-समय पर पहुंचकर अनशनकारियों से बात करते हुए अनशन को समाप्त करवाने में जुटी हुई है।
विभिन्न संगठनों का मिला समर्थन:
स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग दो चरणों में बात की गई, लेकिन दोनों बार भी किसी प्रकार ठोस नतीजा सामने नहीं आ सका। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे के दौरान अनशनकारियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा रही है, वहीं अनशन स्थल पर बिजली न होने से शाम के बाद पूरी रात घुप्प अंधेरा छा जाता है। भाजपा नेता नवल सराफ ,पार्षद रज्जू सोनी, दीप कुमार सोनी, अर्पण सिंह, प्रदीप उपाध्याय,पंकज मिश्रा, दुर्गा सिंह कोर्राम, चंद्रिका मरकाम, संदीप पडवार, शैलू ताम्रकार,राजेश खटोड ,शब्बीर अहमद,विजय पांडे, विद्यावाती,इंद्रावती, अनुज जैन सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा भी अनशन को समर्थन देते हुए स्थल पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया।
*रात में पहुंचा प्रशासन*
रात में अनुविभागीय अधिकारी अजीत तिर्की, सीएमएचओ आर के वर्मा, थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह सुरक्षा विभाग के साथ अनशनकारियों से बात की गई। सीएमएचओ ने बताया कि डॉक्टर की भर्ती प्रदेश स्तर से होनी है, सभी प्रकार की दवाई उपलब्ध है, जांच की जा रही है, व्यवस्थाएं सुधारी जा रही है। आप लोग अनशन समाप्त करे लेकिन अनशनकारी देवशरण एवं दीपक पटेल ने कहा कभी भी स्वास्थ्य एवं राजस्व अधिकारी के निरीक्षण अस्पताल में नहीं होता है। डॉक्टर की व्यस्था होनी चाहिए।
*दिखने लगी व्यवस्था में सुधार*
अस्पताल गेट के सामने आमरण अनशन में लोग बैठे हुए हैं जहां लगातार नगर वासियों द्वारा पहुंचते हुए समर्थन दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्थल में लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला शुरू होते ही अस्पताल के अंदर व्यवस्था में सुधार दिखना लगा, सभी कर्मचारी व डॉक्टर नियमित समय पर ही ड्यूटी कर रहे हैं। साफ-सफाई भी पहले से बेहतर नजर आ रही है, बिना चादर के मरीजों को सोना पड़ता था जो की नियमित चादर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। शाम की ओपीडी में भी नियमित अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
दो महीने बाद भी नही मिला दुधमुंहा बच्चा, तड़प रही पीड़ित माँ, पुलिस का दरवाजा खटखटाया
उमरिया
दो दिन के नवजात को परिचित की एक महिला ले कर चली गई,अब उस महिला का न कोई पता है और न मासूम नवजात का, इस पूरी घटना से पीड़ित माता बहुत परेशान है, थक हार कर कोतवाली पुलिस से इस पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में आरोपिया रामकली पति रमेश कोल के विरुद्ध अपराध क्रम 137/25 धारा 137(2),142 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि फरियादिया दो माह पहले जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में मासूम पुत्र शिवम को जन्म दी थी, जन्म के महज दो दिन बाद फरियादिया को बताकर आरोपिया रामकली कोल नवजात को लेकर चली गई थी, जिसके बाद से ही उसका कही कुछ पता नही है। फरियादिया अपने कलेजे के टुकड़े यानी नवजात को दो दिन में ही क्यों दी थी, ये बड़ा सवाल है, हालांकि इस मामले में फरियादिया ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि रोजगार के लिए पति दूसरे प्रदेश रहते थे, डिलवरी के वक्त मैं अत्यधिक कमज़ोर थी, जिस वजह से बच्चे के लालन-पालन में परेशानी हो रही थी, जिस वजह से कुछ दिनों के लिए देख-रेख के लिए बच्चे को आरोपिया के सुपुर्द की थी, पर बाद में बच्चा मांगने पर बहाने और आश्वासन देने लगी, जिसके बाद उसके मसूबे पर शक हुआ।इस बीच वो अचानक लापता हो गई, जिससे बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता हुई और फिर कोतवाली पुलिस से अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस इस पूरे मामले में ज़रूरी जांच कर रही हैं, आरोपिया की तलाश में जुटी है।जानकारों का मानना है कि इस पूरे मामले का सच आरोपिया के मिलने के बाद ही साफ हो सकेगा, शायद इन्ही कारणों से पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपिया की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि फरियादिया की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है,जल्द ही आरोपिया की तलाश कर ली जायेगी।
समाचार 08
भगवान परशुराम जन्मोत्सव व उपनयन की तैयारी बैठक आशीर्वाद मैरिज गार्डन में
अनूपपुर
ब्राह्मण समाज सेवा समिति के महामंत्रीअनिल तिवारी ने जानकारी देते हुए बतलाया कि भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव की तैयारी एवं ब्राह्मण बटुको के उपनयन संस्कार हेतु विस्तृत चर्चा के लिए जिला मासिक बैठक आगामी 27 मार्च को आयोजित की जा रही है। उपनंयन संस्कार से संबंधित व्यवस्था भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी में झाँकी का तैयारी, प्रसाद वितरण कार्यक्रम के रूपरेखा मंचीय कार्यक्रम कार्यक्रम के वरिष्ठ पदाधिकारियों के चयन हेतु चर्चा मे आप सभी विप्रबंधुओं माताओं बहनों मातु शक्तियों को उक्त बैठक में रूपरेखा तय करने हेतु एवं अपनेअपने सुझाव देने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है। अपील की गयी है को सभी अपना अमूल्य समय निकालकर 27 मार्च को समय 3:00 बजे दिन गुरुवार स्थान- आशीर्वाद मैरिज गार्डन अमरकंटक तिराहा बस्ती रोड अनूपपुर में उपस्थित होवे, ताकि कार्यक्रम तय समय सीमा एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा सके |जिलाध्यक्ष राम प्रकाश द्विवेदी ने निवेदन किया है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा बटुकों के संख्या निर्धारित करें ताकि ब्राह्मण बटुको का उपनयन संस्कार बड़े ही धूमधाम के साथ किया जा सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया अभी तक 15 से 20 बटुको के उपनयन संस्कार हेतु पंजीबद्ध कर लिए गए हैं। मैं आशा करता हूं आगामी 30 अप्रैल को उपनयन संस्कार एवं भगवान परशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम दोनों बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
समाचार 09
हाथी गोबरी से पहुँचा दुधमनिया का जंगल, किसानों की फसल किया चौपट, सतर्क रहने की अपील
अनूपपुर
हाथी आज छटवे दिन वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोबरी के जंगल से विगत रात विचरण करता हुआ मंगलवार के दिन अनूपपुर वन परिक्षेत्र के दुधमनिया बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, यह हाथी रात भर किसानों के खेतो तथा बांड़ी में लगे विभिन्न प्रकार के सामग्रियों को अपना आहार बनाता रहा है। एक दांत वाला हाथी अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के जंगल में पूरे दिन विश्राम करने बाद देर शाम जंगल से निकल कर जंगल से लगे ठाकुरबाबा के जैतहरी राजेन्द्रगाम मुख्य मार्ग को पार कर के बाडी में लगे गेहूं की फसल को अपना आहार बनाता हुआ, गोबरार नाला पार कर फिर एक बार मुख्य मार्ग को पार कर भदराखार मे लगे टमाटर की फसल को आहार बनाकर मंगलवार की सुबह वन परिक्षेत्र,तहसील एवं थाना अनूपपुर के ग्राम पंचायत एवं वन बीट दुधमनिया के जंगल राजामचान एवं दुआहीटोला केकरपानी गांव से लगे जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, यह हाथी देर रात ग्रामीणों की भीड़ को देखकर यह हाथी बीच-बीच में अपने बचाव को लेकर दौड़ाता रहा है, इस बीच हाथी की सुरक्षा को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद रखे जाने से कई गांव के ग्रामीण रात भर परेशान दिखे, इसे देखते हुए संभावित ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क किए जाने के निर्देश ग्राम पंचायतो को दिये जाने के साथ आम जनों को सचेत एवं सतर्क रहने की सलाह वनविभाग के द्वारा दी गई है।