हाईटेंशन लाईन की करंट की चपेट से युवक की हुई मौत
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रहठा मे बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम ओम प्रकाश पिता संतोषी काछी 27 बताया गया है। जो किसी टेंट संचालक के यहां काम करता था। जानकारी के मुताबिक कल सुबह करीब 10 बजे ओमप्रकाश स्थानीय निवासी विनय साहू के यहां ग्रह प्रवेश कार्यक्रम के लिए टेंट लगा रहा था, तभी एक पाईप ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाईन से जा टकराया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू की। इस मामले मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।