अवैध खैर की लकड़ी से भरा आटो जप्त
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र मानपुर बफर की खिचकिड़ी बीट मे गत दिवस बड़े पैमाने पर अवैध लकड़ी बरामद की गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि विशेष रात्रि गश्त के दौरान वन अमले ने पटपरिहा गांव से खिचकिड़ी की ओर जा रहा जा थे, ऑटो को रोक कर तलाशी ली तो उसमे खैर प्रजाति की लकड़ी पाई गई। चालक द्वारा लकड़ी के वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन को जप्त कर लिया गया है। इस मामले मे आरोपी के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है।