युवा कांग्रेस द्वारा ब्राह्मण समाज का खुला विरोध परशुराम भवन निर्माण में लगाया अडंगा

युवा कांग्रेस द्वारा ब्राह्मण समाज का खुला विरोध परशुराम भवन निर्माण में लगाया अडंगा

*ब्राह्मण समाज के खिलाफ एक साजिश*


अनूपपुर

सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा ब्राह्मण समाज के हित में कार्य करते हुए 2 करोड रुपए की लागत से मध्य प्रदेश शासन द्वारा ब्राह्मण समाज के आराध्य परशुराम भवन की स्वीकृति प्रदान कराई जिसका निर्माण एजेंसी नगर पालिका परिषद कोतमा को बनाया गया जिसमें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय सराफ उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार एवं सीएमओ प्रदीप झरिया तथा पार्षदों की सहमति पर नगर पालिका परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान कर वार्ड क्रमांक 13 खसरा क्रमांक 414 में शासकीय भूमि का सीमांकन करवा भूमि पूजन कराया गया जिस पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष को ब्राह्मण समाज के हित में शासन का यह कार्य नागवार गुजरा और वह परशुराम भवन निर्माण का खुले तौर पर विरोध करने लगे। परशुराम भवन निर्माण से नगर पालिका क्षेत्र की एक उपलब्धि के साथ-साथ आमजन को अपने छोटे बड़े सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करने के लिए एक स्थान सुनिश्चित हो जाएगी तथा वार्ड क्रमांक 13 एवं वार्ड क्रमण के 8 एवं वार्ड क्रमांक 14 का आर्थिक विकास भी संभव हो पाएगा । व्यक्तिगत स्वार्थ एवं धर्म विशेष के बहकावे में आकर वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पुत्र एवं युवा कांग्रेस के नेता द्वारा परशुराम भवन का विरोध करना शर्मनाक कार्य है ।

*समाज हित में बोर्ड सदैव खड़ा*

व्यक्तिगत स्वार्थ एवं धर्म विशेष के बहकावे में आकर परशुराम भवन निर्माण के विरोध परशुराम कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश शासन अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया एवं जिला प्रभारी भगवान दास मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा कांग्रेस के इस कदम की निंदा की है और कहा है कि यह ब्राह्मण समाज के खिलाफ एक साजिश है। उन्होंने कहा है कि परशुराम भवन का निर्माण ब्राह्मण समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का विरोध नहीं करना चाहिए। विष्णु राजोरिया ने कहा है कि वह इस मामले में ब्राह्मण समाज के साथ खड़े हैं और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि यह लड़ाई न केवल ब्राह्मण समाज के लिए है, बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए है जो समानता और न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget