प्राचार्य ने छात्रा से ली रिश्वत, छात्रा ने सीईओ से की शिकायत
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई से कक्षा बारहवीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाली छात्रा सुनीता देवी पिता दशरथ सिंह ने शिकायत पत्र प्रस्तुत करते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा मेधावी छात्राओं के लिए संचालित निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना का लाभ अब तक प्रदाय न करने तथा रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि हेतु प्रभारी प्राचार्य द्वारा 4 हजार रुपये लेने का उल्लेख शिकायत पत्र में किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जाँच करने के निर्देश दिए। जाँच में शिकायतकर्ता तथा प्रभारी प्राचार्य को सुना गया। जाँच में प्रभारी प्राचार्य ने 4 हजार रुपये जो आवेदक से लिए थे को स्वीकार करते हुए उक्त राशि शिकायतकर्ता आवेदिका को वापस की गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मामले की गम्भीरता पर प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।