कार लूटकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार व सामान भी बरामद
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ड्राईवर से मारपीट व कार छीन कर भागने वाले आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर ही दबोचा लिया गया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजे सोनेलाल यादव निवासी कोयलारी की आर्टिगा कार के चालक दुर्गेश यादव को बदमाशों ने फोन पर कटनी बुकिंग की बात कह कर भरौला सिद्ध बाबा के पास बुला लिया। जहां दो लोग पहले से ही खड़े थे। बताया गया है कि आरोपी तुरंत ही कार मे बैठ गये, तभी इनमे से एक ने चालक के गले पर पेचकस लगा कर जान से मारने की धमकी देते हुए ड्रायविंग सीट से हटा दिया, फिर दूसरा युवक कार चलाने लगा। जोगिन के जंगल मे आरोपियों ने ड्राईवर दुर्गेश के सांथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल, पर्स तथा अर्टिगा कार नंबर एमपी 54 सीए 5220 लेकर भाग गये। जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली मे अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
*आदतन अपराधी है आरोपी*
पकड़े गये आरोपियों मे शिवम उर्फ शिब्बू यादव पिता रामरतन 24 निवासी लोढ़ा तथा एक16 साल का अपचारी बालक शामिल है। जिसमे शिब्बू यादव आदतन अपराधी है, जिस पर पहले भी मामले दर्ज हैं।