रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने ट्रैक्टर किया जप्त, मामला दर्ज
शहडोल
रेत का अवैध परिवहन करते फिर एक ट्रैक्टर को केशवाही पुलिस ने ग्राम माल्या से जप्त किया है, जिस पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि वाहन मालिक ही वाहन का चालक है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जिले में जारी है, जिसे रोकने के लिए पुलिस अपना कार्य कर रही है, लेकिन खनिज विभाग अवैध खनन के खिलाफ कोई कार्यवाही करता नहीं दिखाई दे रहा है। चौकी केशवाही पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जप्त किया है, जिसमें रेत लोड है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।
चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि यह रेत का अवैध उत्खनन साबुन घाट नदी से किया गया था,और ट्रैक्टर में भरकर रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को ग्राम माल्या से पुलिस में जप्त कर लिया है। पुलिस देखकर चालक भागने लगा, पुलिस को मुखबिर की सूचना लगी थी जिस पर पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी, और ट्रैक्टर चालक जो कि वाहन मालिक भी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया, चौकी प्रभारी के अनुसार आरोपी कल्लू उर्फ विजेंद्र बैगा पर पुलिस ने खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की है। रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर चौकी में खडा करवा है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस कार्यवाही को चौकी प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक मनोज व अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। बीते दिनों देवलौंद और जैतपुर पुलिस ने भी रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को जप्त किया था। इस मामले पर दोनों चालक पुलिस देखकर फरार हो गए थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।