अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त

अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम देवगवाँ चटहाटोला में घेराबंदी कर एक नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज ट्रेक्टर जिसका इंजन नम्बर 331068/SYA00165 एवं चेचिस नम्बर WSTA24418147 623 मॉडल 334XM को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिसे ट्रेक्टर चालक रामा अवतार केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 23 वर्ष निवासी चटहा टोला देवगवाँ थाना भालूमाड़ा के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) कुल कीमत 203000 रुपये जप्त कर खनिज विभाग अनूपपुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है । 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget