दिन दहाड़े खुलेआम सट्टे का खेल बेख़ौफ़ जारी, खाकी की मिलीभगत पर उठे रहे सवाल

दिन दहाड़े खुलेआम सट्टे का खेल बेख़ौफ़ जारी, खाकी की मिलीभगत पर उठे रहे सवाल


उमरिया 

जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत व ग्रामीण इलाकों में सट्टे और जुए का अवैध कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। हाल ही में एक स्थानीय नागरिक ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस मामले को उजागर किया, जिसमें दावा किया गया कि पाली क्षेत्र में सट्टा खुलेआम चल रहा है और इसे रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि शहर से गांव तक फैले इस गैरकानूनी धंधे के पीछे कुछ प्रभावशाली लोग शामिल हैं, जिनमें बुद्धा, राहुल, विजय और एक अग्रवाल जी का नाम चर्चा में है। इन पर आरोप है कि वे सट्टे का नेटवर्क चला रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़ चुके हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे गोरखधंधे में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खाकी वर्दीधारी कुछ लोग इन सटोरियों से सांठगांठ कर कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं। यही कारण है कि शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

पाली के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध सट्टे और जुए के कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए और इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। साथ ही, पुलिस की भूमिका की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागता है और पाली को इस अवैध कारोबार से कब मुक्ति मिलती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget