अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही, पुलिस ने 4 ट्रैक्टर जप्त

अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही, पुलिस ने 4 ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

मुखबिर सूचना मिली की हंसिया नाला ग्राम अंजनी मे एक ट्रेक्टर का चालक नदी के अन्दर ट्रेक्टर खडा करके रेता चोरी करके लोड कर रहे है और लेकर निकलने वाला है तब मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर उपरोक्त स्थान पर रेड कार्यवाही किया तो हंसीया नाला ग्राम अंजनी मे पुलिस को दूर से ही आते देख चालक  मालिक जंगल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, ट्रैक्टर में चोरी का रेता करीब 02 घन मीटर रेता लोड था, मौके से न्यू हालैंड ट्रेक्टर माडल 3230 जो बिना नम्बर का है जिसका इंजन नम्बर S325M35133 एवं चेचिस नम्बर NHN32300ZC5964  को जप्त कर पुलिस अपने कब्जे ले लिया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र क्रमशः 68/25  धारा 303(2) बीएनएस , 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम पंजीबद्ध किया गया है।

वही थाना बिजुरी जिला अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। ग्राम छतई में महिंद्रा कंपनी के लाल रंग के ट्रेक्टर क्र. CG16CR8098 के चालक के द्वारा केवई नदी छतई घाट से अवैध रुप से रेत का उत्खनन कर रहा था जो मौके पर ट्रेक्टर मय लोड रेत ट्राली जप्त कर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर में ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध धारा 303(2), 317 (5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनसंधान मे लिया गया है।

वही सहायक खनिज अधिकारी शहडोल ने जानकारी दी है खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु टोल प्लाजा (बुढार रोड) के पास बाहन (ट्रेक्टर) क्रमांक MP18AB7726 में खनिज रेत का परिवहन करते पकड़कर थाना सोहागपुर में खड़ा किया गया एवं ग्राम खरला तहसील जैतपुर के कसेड़ नाला में वाहन (ट्रेक्टर) क्रमांक MP18AB7840 में खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर (थाना दूर होने से) ग्राम अमलाई में राकेश सिंह चंदेल के क्रेशर पर सुरक्षार्थ खडा करवाया गया। इस प्रकार कुल 02 वाहनों को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमें खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget