उपाध्यक्ष की शिकायत पर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की होगी जाँच, सीएमओ को जारी हुआ आदेश
अनूपपुर
आर.आर. जोलिया अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, पसान जिला-अनूपपुर को नगर पालिका पसान के द्वारा लगाये गये open gym की जांच कराने के सम्बन्ध में पत्र लिखा है। पत्र में लेख किया है कि उपाध्यक्ष अजय ताराचंद्र यादव, नगर पालिका परिषद, पसान जिला अनूपपुर का पत्र कमांक 108 23 सितंबर 2024 के अनुसार, संदर्भित पत्र की छायाप्रति संलग्न है, संदर्भित पत्र द्वारा लेख है कि सांसद हिमाद्री सिंह शहडोल संसदीय क्षेत्र द्वारा सांसद निधि राशि का उपयोग नगर पालिका द्वारा open gym टेंडर में किया गया, जिसका उपयोग वार्ड न. 13 और वार्ड न. 7 में किया जाना था। ठेकेदार द्वारा किया गया निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें मिट्टी डालकर उसके उपर पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है, जिसके संबंध में कार्यवाही कर गुणवत्ता पूर्ण काम कराये जाने एवं जाँच कराकर ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है। उक्त प्रकरण की जांच कर, वस्तुस्थिति से संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास को अवगत कराया जाए।