उधार वापस लेने की गजब टेक्निक, बकायेदारों की सूची चस्पा, बदनामी से की डर से मिला उधारी

उधार वापस लेने की गजब टेक्निक, बकायेदारों की सूची चस्पा, बदनामी से की डर से मिला उधारी


अनूपपुर

जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां उधारी का पैसा नहीं मिलने से परेशान एक दुकानदार ने बकायेदारों की लिस्ट बनाकर दुकान के सामने चस्पा कर दी, उसने बकायादा नाम और बकाया राशि लिखकर नोटिस चस्पा किया है, जिसके बाद बदनामी के डर से कुछ बकायेदारों ने उधारी चुकता करके लिस्ट से अपना नाम कटवा दिया है, दुकानदार का कहना है कि बकायेदारों की वजह से उसकी दुकान बंद होने की स्थिति में आ गई है।

*बकायेदारों से परेशान होकर नोटिस किया चस्पा*

मामला अनूपपुर के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा का है, जहां के निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा नेशनल हाईवे-43 के किनारे एक किराना की दुकान चलाते हैं, अब वो बकायेदारों से परेशान हैं, हालांकि, उन्होंने इसका तोड़ निकालते हुए सभी बकायेदारों के नाम की लिस्ट चस्पा कर दी है, राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि "इसी दुकान के सहारे उनका परिवार चलता है, लोगों पर विश्वास करके उन्हें हजारों का सामान उधार दे दिया, लेकिन अब पैसा मांगता हूं, तो कोई देता नहीं, मांगते मांगते थक गया हूं. करीब 18 हजार रुपए बकाया है।

*बदनामी के डर से चुकता किया उधार*

राजेंद्र ने बताया कि "पूंजी नहीं होने के कारण दुकान बंद करने की नौबत आ गई है, मैंने देनदारों के हाथ-पैर भी जोड़े, लेकिन फिर भी किसी ने उधार नहीं चुकता किया, इसके बाद मैंने सभी बकायेदारों की लिस्ट बनाकर दुकान के सामने चस्पा कर दी है, जिसे यहां आते-जाते सभी लोग देखते हैं, जिससे बदनामी के डर से कुछ लोगों ने पैसा वापस कर दिया है. हालांकि अभी भी कई लोगों का पैसा बाकी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget