दुर्घटना में एक की मौत सात घायल, लापरवाही, रफ्तार बन रहे हैं हादसों का कारण
उमरिया
जिले के घुनघुटी सहित जिले के मुख्य मार्गो पर खड़े किसी भी ट्रक मे पार्किग लाईट तो दूर रेडियम की पट्टी तक नहीं देखी जा रही। जिससे चालक को अन्य वाहन का आभास ही नहीं होता। उल्लेखनीय है कि विगत दिनो जिला मुख्यालय के समीप हाईवे पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा कर दो व्यापारियों की मौत हो गई थी। कहा जाता है कि ट्रेलर के पीछे कोई संकेत नहीं होने के कारण बाईक सवारों को धोखा हो गया और वे उससे जा टकराये। नागरिकों का मानना है कि बिना पार्किग लाईट चलने वाले वाहनो के विरूद्ध पुलिस को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिये।
*दुर्घटनाओं मे एक की मौत सात घायल*
जिले मे कई दुर्घटनायें हुई हैं। इनमे एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शहर के स्टेशन रोड पर ज्वालामुखी तिराहे के पास एक बाईक डिवाईडर से टकरा गई। जिससे गणेश चौधरी पिता द्वारका प्रसाद चौधरी 30 निवासी बम्हनी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर की मौत हो गई, जबकि सुभाष चौधरी जरहा और संजय चौधरी छोटी पाली जिला उमरिया बुरी तरह जख्मी हो गये। बताया गया है कि सुभाष और संजय चौधरी अपने बहनोई गणेश चौधरी को स्टेशन से उनके ससुराल जरहा लेकर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
*अनियंत्रित हो कर पलटा आटो*
दूसरी घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अगनहुड़ी मे हुई, जहां एक आटो पलटने से चालक सहित चार लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार अशोक और श्यामदास पिता राजन यादव निवासी मरदरी तथा सेमाली पिता विश्राम यादव निवासी धनवाही आटो पर मरदरी से उमरिया आ रहे थे, तभी यात्री प्रतीक्षालय अगनहुड़ी के पास उनका वाहन पलट गया। जिससे चालक जगन्नाथ चौधरी सहित चारो को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना कटनी रोड पर भरौला स्थित मंसूरी पेट्रोल पंप के पास हुई। जिसमे अज्ञात वाहन मंगलदीन पिता जागेश्वर यादव 35 निवासी भरौलो को जोरदार ठोकर मार कर फरार हो गया। हादसे के बाद मंगलदीन को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।