रोजगार दो-नशा नहीं के नारे साथ युवा कांग्रेस कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सौपा ज्ञापन
*प्रदर्शनकारियो को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन व हल्का बल का किया प्रयोग*
अनूपपुर
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के आह्वान पर मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में 6 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाना था। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के आहवान पर युवा कांग्रेस जिला अनूपपुर द्वारा भी जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया, राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर से कुछ दूरी पर जिले भर से आए युवा कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं बेरोजगार युवा एकत्रित हुए और फिर पैदल मार्च निकालकर हाथों में युवा कांग्रेस का झंडा लेकर रोजगार दो - नशा नहीं का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ने लगे। वहीं भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने युवाओं को रोकने के लिए पहले से ही बैरीगेटिंग कर रखी थी परन्तु फिर भी जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा नेता बैरीगेटिंग पार करने की कोशिस करने लगे जहां उन्हें रोकने के लिए वाटर केनन से पानी की बौछार का प्रयोग और हल्का बल का भी प्रयोग किया गया। लेकिन सभी दिक्कतों का सामना करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेसी नेता कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक पहुंचने में सफल रहें। उनके द्वारा कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार पर पहुंच राष्ट्रपति के नाम युवाओं को AI की तकनीक से जोड़कर रोजगार देने व नशाखोरी पर रोक लगाए जाने एवं सरकार द्वारा योजना बनाकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कलेक्टर अनूपपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री मोदी सदन में भाषण दे रहे थे की हमें AI तकनीक को बढ़ावा देना चाहिए, तब हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम AI के समर्थन में हैं क्योंकि देश में कंप्यूटर क्रांति युग की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी, इसलिए हम किसी भी नई तकनीक के खिलाफ नहीं है, राहुल गांधी जी ने AI का समर्थन करते हुए कहा इसको लागू करने के लिए देश में युवाओं को अवसर देना होगा, युवाओं को आगे बढ़ाना होगा किसी भी तकनीक को इस देश में लागू करने के लिए बिना युवाओं के संभव नहीं है। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही, युवाओं को अवसर नहीं दे रही, युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं दे रही है। राहुल गांधी कहते है कि युवाओं को अवसर देने के लिए, युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सर्वप्रथम इस देश में नशा बंदी करनी होगी, नशा को समाप्त करना होगा, नशा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा। लेकिन दुर्भाग्य ये है कि ये सरकार नशा परोस रही है रोजगार और अवसर नहीं दे रही है। हम इस घेराव और ज्ञापन के माध्यम प्रधानमंत्री को बताना और चेताना चाहते हैं कि अगर AI तकनीक व देश को सशक्त बनाना है तो युवाओं को अवसर देना होगा। नशा नहीं रोजगार देना होगा। इस मांग के साथ आज हम लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से आहवान किया कि युवाओं को नशा नहीं रोजगार दीजिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम, सेक्टर, के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा बेरोजगार युवा भारी संख्या में मौजूद रहे।