दो अलग-अलग मामलो में महिला का शारीरिक शोषण व हत्या के आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी 25 वर्षीय महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि करीब पांच माह पूर्व बस में सफर के दौरान नान्हू बैगा निवासी बरगवां चचाई ने महिला से मित्रता कर ली और शादी करने का विश्वास दिलाकर पिछले पांच माह से शारीरिक शोषण कर रहा था जो शादी का कहने पर मना कर दिया तथा पता चला कि नान्हू बैगा पूर्व से शादीशुदा एवं दो बच्चो का पिता है। उक्त महिला की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 80/25 धारा 69 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा एवं प्रधान आरक्षक संदीप साहू, शिवशंकर प्रजापति, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे आरोपी नान्हू प्रसाद बैगा पिता लच्छू बैगा उम्र करीब 28 साल निवासी बरगवां चचाई जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।
*हत्या का आरोपी गिरफ्तार*
जिले के थाना बिजुरी के अंतर्गत एक महिला की हत्या रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे उसके पति ने कुल्हाडी से उसके सिर पर गंभीर चोट पहंचाकर कर दी थी, मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई तो घटना स्थल पर उपस्थित रामबाई ने बताया कि उसकी बेटी रानी अगरिया की हत्या दामाद जागेश्वर अगरिया ने कर दी है, और खुलासा किया कि मृतिका का पति जागेश्वर अगरिया निवासी ग्राम डेवा थाना मझौली जिला सीधी का उसके चरित्र पर संदेह करता था, तथा इसी चरित्र संदेह पर उसने रात करीब 9.00 बजे रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे मुंडाईन की झोपडी के पास पडरीपानी बिजुरी में मृतिका के सिर पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी है। घटना स्थल पर मृतिका के शव के निरीक्षण से घटना की पुष्टि हुई, आरोपी की पता तलास हेतु आदेशित किया गया, जिसके अनुपालन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी के संभावित छुपने के स्थान पर दबिश दी गई, जो आरोपी जागेश्वर अगरिया पिता काशी प्रसाद अगरिया उम्र 50 वर्ष निवासी डेवा थाना मझोली जिला सीधी का अपने ग्रह ग्राम डेवा थाना मझौली से मझौली पुलिस के सक्रिय सहयोग पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ की गई तो आरोपी नें जुर्म स्वीकार किया व घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी पुलिस को जप्त किया । बिजुरी पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण को 12 घंटे के अन्दर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।