समाचार 01 फोटो 01
पीएम आवास सर्वे में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही- जिपं सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा
*जिपं सीईओ ने सभी पात्र हितग्राहियों से लाभ उठाने की अपील*
अनूपपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले में पात्र आवास हितग्राहियों का सर्वे कार्य विगत 17 जनवरी 2025 से प्रारंभ किया गया है। भारत सरकार के निर्देशानुसार इस बार ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायकों को सर्वेयर बनाया गया है, जो प्रत्येक पात्र हितग्राहियों के घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे इस बार के सर्वे की यह विशेषता है की हितग्राही द्वारा दी गई जानकारी को सर्वेयर द्वारा आवास सर्वे एप 2024 पर दर्ज करने के पश्चात दर्ज जानकारी की समरी हितग्राही को पढ़ाकर सुनाएंगे अथवा अवलोकन कराने के उपरांत हितग्राही की संतुष्टि के पश्चात हितग्राही की सेल्फी अपलोड करने का कार्य किया जाएगा। तत्पश्चात हितग्राही के पुराने आवास की फोटो एवं जहां पर नवीन आवास बनाया जाना है, उक्त स्थल की फोटो एप के माध्यम से जिओ टैग की कार्यवाही की जाएगी, इस बार भारत सरकार द्वारा सर्वे के लिए हितग्राहियों को स्वयं के द्वारा आवास सर्वे ऐप एवं फेस रीडर एप दोनों को अपने मोबाइल फोन पर भारत सरकार की pmgsy.nic.in में उपलब्ध दोनों एप को इंस्टॉल कर आधार ओटीपी से सत्यापन पश्चात स्वयं भी फीडिंग की सुविधा का उपयोग किया जा सकता है।
इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कलस्टर स्तर पर पंचायत समन्वय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी पात्र हितग्राहियों से सर्वे कार्य में सहयोग की अपेक्षा की है, ताकि सभी पात्रताधारियो को योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा है कि पीएम आवास सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने वाले सर्वेयर (पंचायत सचिव/ रोजगार सहायक) के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने सभी पंचायत सचिव/ रोजगार सहायकों को समयबद्धता के अनुरूप कार्य कर हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के निर्देश दिए है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
महिला ने पत्रकार के सम्मान को किया तार-तार, पत्रकारों के साथ बदसलूकी पर उठे सवाल, पुलिस मौन
दोषी महिला के खिलाफ़ कार्रवाई व कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता की जांच हो*
अनूपपुर
जिले में पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में MKN न्यूज़ चैनल के जिला प्रतिनिधि ओंकार सिंह के साथ हुई घटना ने न केवल पत्रकारिता के मूल्यों को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि प्रशासनिक संवेदनशीलता पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब जिले में किसी पत्रकार के साथ बदसलूकी की गई हो। भाजपा सरकार के शासन में पत्रकारों के खिलाफ ऐसे मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में भी पत्रकारों को सच्चाई दिखाने से रोकने के प्रयास किए गए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
*यह है मामला*
घटना अनूपपुर जिले की है, जहां पत्रकार ओंकार सिंह का अपने पड़ोसी बसंती शर्मा, जो कि एक गृहिणी हैं, से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बसंती शर्मा ने ओंकार सिंह के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। उन्होंने न केवल अपशब्दों का प्रयोग किया बल्कि उनकी पत्रकारिता पर भी अशोभनीय टिप्पणियां कीं। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बसंती शर्मा किस प्रकार सार्वजनिक रूप से एक पत्रकार के सम्मान को ठेस पहुँचा रही हैं। एक महिला होने के नाते जिस गरिमा और मर्यादा का पालन करना चाहिए था, वह इस घटना में पूरी तरह नदारद रहा।
क्या महिलाओं को पत्रकारों का अपमान करने का मिला है लाइसेंस? सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अनूपपुर में महिलाओं को किसी भी पत्रकार का अपमान करने का खुला लाइसेंस मिल गया है? अगर ऐसा नहीं है तो आखिरकार पत्रकार के आवेदन और शिकायत के बावजूद अनूपपुर कोतवाली पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर पाई है? पत्रकार सुरक्षा कानून पर सवाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि अक्सर पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकारों के सम्मान की बात करते हैं। लेकिन इस घटना ने इन दावों की पोल खोल दी है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अनूपपुर कोतवाली पुलिस द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है।
कहाँ है पुलिस प्रशासन की गंभीरता? इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिरकार पुलिस किस बात का इंतजार कर रही है? क्या कार्रवाई के लिए किसी और बड़े हादसे का इंतजार है? पत्रकारिता के सम्मान पर गहराता संकट पत्रकार समाज इस घटना की निंदा करता है और मांग करता है कि पुलिस प्रशासन दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करे। पत्रकार और पुलिस को समाज के दो मजबूत स्तंभ माना जाता है, लेकिन जब पुलिस ही पत्रकार के सम्मान की रक्षा करने में नाकाम रहती है तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।
पत्रकारों की मांग है कि दोषी महिला के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। अनूपपुर कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता की जांच हो। यदि अब भी प्रशासन और सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के अस्तित्व के लिए खतरे का संकेत हो सकता है। पत्रकार केवल सवाल उठाते हैं, लेकिन जब उनके सवालों को ही दबाने की कोशिश की जाए, तो लोकतंत्र की जड़ें कमजोर होने लगती हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
ट्रक व बाइक की टक्कर, एक की मौत, एक घायल
अनूपपुर
राजेंद्रग्राम अमरकंटक मार्ग पर ट्रक व मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई व दूसरा घायल हुए है। घटना राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत उमनिया आश्रम के पास की है जहां पर अनूपपुर की ओर से आ रहे ट्रक से तेज गति से आ रहे मोटर साइकिल की टक्कर हो गयी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया है। राजेंद्रग्राम पुलिस घटना के 1 घंटे बाद तक सूचना के उपरांत भी घटना स्थल में बहुत देर बाद पहुँची तब तक मृतक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा।
समाचार 04 फ़ोटो 04
साइबर क्राइम से सुरक्षा पर पीआरटी महाविद्यालय में पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
अनूपपुर
डिजिटल युग में साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अनूपपुर में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बच्चों को इसकी विशेष जानकारी देने हेतु आज पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में अनूपपुर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन की उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किस प्रकार से सायबर क्राइम से अपने आप को बचाया जा सकता है, उसके लिए किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए इस विषय पर महत्वपूर्ण बाते बच्चो को समझाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में कोतवाली अनूपपुर से महेंद्र राठौर, एवं प्रकाश तिवारी और महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति रही। इसके साथ ही महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।
छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के शिकार होने से बचने एवं फ्रॉड हो जाने पर की जाने वाली रिपोर्ट एवं कार्रवाई के सामने विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी अरविंद कुमार जैन ने साइबर क्राइम से सुरक्षा हेतु क्या करें एवं क्या ना करें कि संबंध में पंपलेट भी बांटे गए। जागरूकता कार्यक्रम में कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा साइबर क्राइम सुरक्षा हेतु क्या करें इस संबंध में बताया गया कि वित्तीय धोखाधड़ी होने पर घबरायें नहीं और तत्काल 1930 पर अपनी शिकायत पर ही पंजीयन करायें। डेबिट कार्ड का पिन छुपाकर प्रयोग करें। एटीएम बूथ में स्कीमर डिवाईस एवं हीडन (गुम) कैमरा से सतर्क है। ऑनलाईन ट्रांजेक्शन एवं गूगल पे. फोन पे, इंटरनेट बैंकिंग की मजबूत पासवर्ड से सिक्योर करें। क्रेडिट कार्ड से फण्ड ट्रांसफर होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर पर सूचित करें ऑनलाइन लॉटरी केबीसी कैशबैक, नौकरी, लोन, बीमा, शापिंग आफर्स आदि के लिए आने वाले प्रलोभनी से सावधान रहें। वैवाहिक धोखाखड़ी से सावधान रहे। मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित कर लें। ऑनलाइल शापिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स एप्स का ही प्रयोग करें। यूपीआई पिन का प्रयोग केवल भुगतान के लिए होता है। ऑनलाईन पेमेंट एप को सतर्कता से उपयोग करें।
समाचार 05 फ़ोटो 05
दिल्ली भाजपा की जीत पर जिला भाजपा कार्यालय में मनाया गया जश्न
अनूपपुर
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर पुष्पराजगढ़ मुख्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के साथ कार्यकर्ताओं ने एवं अनूपपुर जिला मुख्यालय भाजपा कार्यालय में निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाईं और खुशी का इज़हार किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व की नीतियों की सफलता बताया।भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने बताया कि दिल्ली में पार्टी की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और मोदी सरकार की लोकप्रियता का नतीजा है। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आने वाले चुनावों में भी भाजपा को और मजबूत किया जाएगा।
समाचार 06 फ़ोटो 06
ऑटो का इंतजार कर रही महिला से दिन दहाड़े सोने के जेवरात लूटकर 2 लूटेरे हुए फरार
*मन्दिर से पूजा करके लौट रही थी महिला, 2 लाख का के थे जेवर*
शहड़ोल
शहडोल शहर में चोरियों के बाद अब दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला मंदिर से पूजा कर मेन रोड पर भीड़ वाले क्षेत्र में खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी अज्ञात दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गले एवं कान में पहने सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए। घटना रविवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे की है। जिस क्षेत्र में यह घटना घटी वह भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है, और शहर का हृदय स्थल भी कहा जाता है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, हर दिन घर व दुकानों में ताला तोड़कर चोरी के मामले सामने आ रहा है। अब शहर के हृदय स्थल में बीच सड़क खड़ी ऑटो के इंतजार में बुजुर्ग महिला से लूट हो गई है। जानकारी के अनुसार पीड़िता गीता जैन पति पीसी जैन 72 निवासी न्यू बस स्टैंड के समीप रहने वाली है, और वह प्रतिदिन कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर में पूजा कर अपने घर लौट रही थी। न्यू गांधी चौक के समीप वन विभाग कार्यालय के ठीक सामने वह खड़े होकर ऑटो का इंतजार करने लगीं। गीता जैन ने बताया कि जहां पर वह खड़ी थी वह भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है और हर मिनट में 2 से 3 ऑटो इस सड़क से गुजरते हैं। वह ऑटो के इंतजार में जहां खड़ी थी तभी दो अज्ञात बदमाश उनके पास पहुंचे और उनके कान और गले में पहने जेवर को छीनते हुए हाथ में रखे पूजा का थैला, व उसमें रखे चांदी के बरतन सहित नगदी लूट कर फरार हो गए। बताया गया कि महिला से लगभग 2 लाख से अधिक की लूट हुई है। सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र लगभग एक तोले से अधिक का बताया गया। महिला ने अपने हाथ में चांदी के कुछ बर्तन रखे थे जो मंदिर में पूजा करने के कार्य में आते हैं, उस बर्तन को भी लुटेरो ने छीन लिया और फरार हो गए। महिला जब तक कुछ समझ पाती जब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। आसपास खड़े लोगों को जब कुछ समझ में आया तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गई है।
जानकारी लगने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। उपनिरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से पूजा कर मेन सड़क पर ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी दो बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूटे हुए सोने व चांदी के जेवरात की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि पुलिस आगे की विवेचना में जुट गई है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
पुस्तक-पेन की जगह छात्र-छात्राओं को थमाया झाड़ू, शिक्षा अभियान पर लगा पलीता
शहड़ोल
जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार इसे पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला शहडोल से सामने आया है, जहां बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाया जा रहा है।
यह मामला बनसुकली संकुल अंतर्गत शासकीय माध्यामिक स्कूल चरहेट का है, जहां बच्चे स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते नजर जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं डीपीसी अमरनाथ सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।
बता दें कि जिले में अब तक स्कूल परिसर में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने और बर्तन धुलवाने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब छात्रों से झाड़ू भी लगवाया जा रहा है, अभिभावक बच्चों के भविष्य संवारने के लिए स्कूल भेजते हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाने के बजाय काम करवाया जा रहा है, अब देखना होगा कि इस पर क्या कार्रवाई की जाती है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर युवा टीम ने कलेक्टर को औषधीय पौधा भेंट कर हरित पर्यावरण व स्वच्छ जल के संरक्षण का लिया संकल्प
उमरिया
विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को औषधि (तुलसी)का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है के संबंध में जानकारी दी। वेटलैंड्स पर्यावरण के फेफड़े हैं, और इन्हें संरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। युवा टीम का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक रहेगा। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। युवाओं ने भविष्य में भी इसी तरह के अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया। इस उपलक्ष्य पर युवाओं की टोली द्वारा एक सप्ताह तक विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे रोपण करेंगे। जिससे क्षेत्र की हरियाली और जैव विविधता को संवारने में मदद मिलेगी।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और आर्द्रभूमि (वेटलैंड) के महत्व को समझाना व नदी तटों के संरक्षण, जल स्रोतों की सुरक्षा और परिस्थितिक संतुलन को बनाए रखना है। यह जल संरक्षण, जैव विविधता जलवायु संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आर्द्रभूमि हमारी प्रकृति का अनमोल उपहार हैं, जो हमें जल संसाधन, पारिस्थितिकी संतुलन और जीव-जंतुओं को सुरक्षित आवास प्रदान करती हैं। हमें इनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि आइए संकल्प लें कि हम जल,जैव विविधता और पर्यावरण की रक्षा के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण करेंगे।
समाचार 09 फ़ोटो 09
ग्रामीण क्षेत्र के चौक पर पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर लोगों को किया जागरूक
उमरिया
सेफ क्लिक अभियान अंतर्गत उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन पर पाली पुलिस के द्वारा पाली विकासखंड में ग्राम पंचायत सुन्दरदार, तिवनी,कुनकुनी,लखनपुरा,कुरकुचा, मंठार,बेली,कर्कटी,जमुहाई, मालियागुड़ा, मुदारिय के चौक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया। थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,रेवा शंकर, गौरव तिवारी, नरेंद्र मार्को ने बताया कि किस तरह साइबर ठग लोगों को झांसी में लेकर मोबाइल फोन के माध्यम से ठगी की घटना को अंजाम देते हैं।
थाना प्रभारी ने बताते हुए कहा कि इससे बचाव का एकमात्र रास्ता है सावधानी। आप अपने डेबिट कार्ड का पिन छुपा कर रखें। ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए मान्यता प्राप्त साधनों का इस्तेमाल करें। सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी की सेटिंग के माध्यम से अपनी जानकारियां आम लोगों तक शेयर ना करें। किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी होने पर घबराएं नहीं और तत्काल 1930 पर फोन पर पंजीयन कराए। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर बदलते रहे ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक फोटो वीडियो सजा करने से बचें। साइबर अपराधों की पहचान और रोकथाम के विभिन्न उपाय बताए जा रहे हैं। महिलाओं के लिए सोशल मीडिया संबंधित सुरक्षा टिप्स दिए गए बताया गया कि किसी भी प्रकार की लॉटरी एवं गिफ्ट संबंधी कोई कॉल आए तो सावधान रहें इस तरह के झांसे में ना आए।