बाईक से भिड़ी स्कूली वैन बाल-बाल बचे मासूम, दो युवक घायल
उमरिया
जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पड़वार मे गत दिवस स्कूली वैन और बाईक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस घटना मे मोटर साईकिल सवार दो युवक जख्मी हो गये। बताया गया है कि गांव मे संचालित सुभाषनी इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन के दिन बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी सामने की ओर एक बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है, जिसमे बाईक सवार युवकों के अलावा वैन के कुछ मासूम बच्चे भी रक्तरंजित अवस्था मे दिखाई दे रहे हैं। हलांकि विद्यालय के पदाधिकारी द्वारा दुर्घटना को सामान्य बता कर मामले को घुमाने का प्रयास किया गया। वहीं घायल बाइक सवारों की पहचान कृष्णकांत सोनी पड़वार तथा कुष्ण कुमार सोनी करेला जिला कटनी के रूप मे हुई है। ज्ञांतव्य है कि जिले के कई स्कूल संचालक बच्चों के परिवहन मे अनफिट और कंडम वाहनो का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि स्कूल के संचालकों और यातायात विभाग ने देश और प्रदेश मे हुई स्कूली वाहनो की दुर्घटनाओं से अब तक कोई सीख नहीं ली है।