हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत
उमरिया
उमरिया जिले में एक सड़क हादसा हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-43 पर खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। वहीं मृतकों की पहचान कमलेश राजपूत (42) और विजय ठाकुर वानी (50) के रूप में हुई है। दोनों पाली से उमरिया की ओर जा रहे थे। उमरिया से करीब 10 किलोमीटर पहले पिपरिया पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी बालेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कमलेश राजपूत की बिरसिंहपुर पाली फोटो स्टूडियो की दुकान है। उनके परिवार पत्नी और दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा प्रतीक दस वर्ष और छोटी बेटी अनाया सात वर्ष की हैं। विजय ठाकुर वानी बिरसिंहपुर में साइकिल की दुकान थी। परिवार में पत्नी दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा वरुण की उम्र 22 वर्ष है। बेटी परी की उम्र 16 वर्ष है। दोनों उमरिया से पाली अप डाउन करते हैं।