समाचार 01 फ़ोटो 01
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त
अनूपपुर
जिले के चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश 06 आरोपियो को गिरफ्तार कर साप्ताहिक बाजार वेंकटनगर से चोरी हुआ सामान मोबाईल जींस, पेंट ,साडी ,पेटी कोट स्टाल नगदी रकम बरामद किया है।
मो. इकबाल पिता इस्माईल शेख उम्र 45 वर्ष निवासी गोरखपुर वार्ड क्र. 14 गौरेला जिला जीपीएम छ.ग. के द्वारा सूचना दी गई कि बाजार बाजार मे दुकान लगाकर रेडीमेंट कपडे का धंधा करता हैं। 20 फरवरी 2025 को वह वेकंटनगर बाजार मे गणेश गुप्ता के बगल में दुकान लगाया था, तभी उसकी दुकान में 4/5 महिलाए आई उस समय शाम के 5.30 बजे थे, कपडा दिखाने के लिये बोलने पर उनको पेन्ट शर्ट दिखाया तो कपडे देखने लगी, वह दूसरे ग्राहक को कपडे दिखाने लगा तब तक महिलाएं चली गई जब वह सामान कपडे देखा तो पांच नग जीन्स पेन्ट एवं 03 नग शर्ट कीमती 2700 रुपए के कपड़े गायब मिले, उसी समय उसकी दुकान के पास पूजा चौधरी सिहंपुर की बताई कि मेरा पर्स चोरी हो गया, पर्स मे विवो कम्पनी का मोबाईल और 400 रुपए नगदी थी तथा कपडा दुकानदार अखिलेश कुमार नामदेव ने भी बताया कि उसकी दुकान मे भी 6.00 बजे शाम करीब पांच महिलाएं आई थी साडी पेटीकोट , स्टाल देख रही थी 5 नग साडी , 2 स्टाल दो पेटीकोट गायब है जिसकी कीमती करीब 16 हजार रुपए है। निहाल अहमद , अक्कू केशऱवानी के साथ सभी लोग महिलाओं की तलास में जुट गए। वेंकटनगर पुलिस व थाना प्रभारी जैतहरी विपुल शुक्ला के मार्गदर्शन मे तत्परता दिखाते हुये जनसहयोग एंव दुकानदारो के सहयोग से वेंकटनगर पुलिस द्वारा चोरी के गिरोह को पता लगाकर पकडा गया। जिसमे बाबी बाई, रीना बसोर, रंजीत बसोर तीनो निवासी ग्राम सलका थाना बैंकुठपुर जिला कोरिया, फुलकुंवर बसोर, सोनकुंवर बसोर, रूपा बसोर तीनो निवासी चंपाझार थाना पटना जिला कोरिया (छ.ग.) से पुछताछ की गई जो साप्ताहिक बाजार मे आकर दुकानदारो की दुकान मे भीडभाड मे घुसकर सामान चोरी करना बताया व मौका पाकर पर्स मोबाईल चोरी करने बताया आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मोबाईल ,पर्स , नगदी ,साडी जींस पेन्ट स्टाल पेटीकोट कुल किमती 16 हजार रुपये नगद एंव सामान जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
समाचार 02 फ़ोटो 02
ट्रेलर ने स्कूली बस को मारी ठोकर, बच्चे घायल
अनूपपुर
शुक्रवार की दोपहर अनूपपुर जैतपुर मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पोड़ी के छुहाईटोला में अनूपपुर से विद्यालय के बच्चों को घर छोड़ने जा रही डीव्हीएम स्कूल की बस एमपी 65 जेड बी 1983 को एक बड़े ट्रेलर सीजी 04 पीसी 7764 ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे बस में बैठे कुछ बच्चों को चोट आई इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया, घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी अनूपपुर इसरार मंसूरी, तहसीलदार अनूपपुर अनुपम पांडेय पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, वहीं 108 एंबुलेंस से घायल बच्चों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया, जहां सभी बच्चे सुरक्षित बताए गए हैं, इसी बीच मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की संख्या अधिक होने पर यातायात निरीक्षक ज्योति दुबे द्वारा यातायात प्रारंभ कराया गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
अध्यक्ष पार्षद सवालो के घेरे में, राम जानकी मंदिर निर्माण की मांग तेज, प्रशासन की अनदेखी, जनता में आक्रोश
अनूपपुर
जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित खसरा नंबर 133/1 पर राम जानकी मंदिर निर्माण का मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सन् 1995 में भाजपा के तत्कालीन विधायक लल्लू सिंह द्वारा इस भूमि पर मंदिर की आधारशिला रखी गई थी, जिसके लिए यहां के रहवासी बचनबद्ध हैं लेकिन अब नगर परिषद द्वारा इस भूमि पर पार्क निर्माण की शासकीय योजना बनाई जा रही है। इससे जनता में गहरा आक्रोश है, और वे इस भूमि को केवल राम जानकी मंदिर के लिए सुरक्षित रखने की मांग कर रहे हैं।
*मंदिर की आधारशिला क्षतिग्रस्त करने का आरोप*
स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद एवं शासकीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ दिनों पहले मंदिर की आधारशिला को जानबूझकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्रवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे जनता में आक्रोश और बढ़ गया है।ग्रामीणों के अनुसार, यह स्थान बरगवां हनुमान मंदिर ,मेला वाहन पार्किंग और जल स्रोत छटन से जुड़ा हुआ है, जो खेतों की सिंचाई और मरणोपरांत क्रियाकर्म के लिए स्नान-शुद्धिकरण हेतु उपयोग किया जाता रहा है। इससे पहले से ही यह एक धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित है।
*मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष जारी रहेगा*
बरगवां के रहवासियों और श्रद्धालुओं ने स्पष्ट किया है कि वे किसी भी कीमत पर इस भूमि पर शासकीय या अन्य निर्माण नहीं होने देंगे। उनका कहना है कि राम जानकी मंदिर निर्माण के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं, और यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
*सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप*
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि वार्ड क्रमांक 1 के खसरा नंबर 103 में पहले से ही हनुमान मंदिर के बगल में एक विशाल गार्डन मौजूद है। इसके बावजूद खसरा नंबर 133/1 पर एक और पार्क बनाने का निर्णय केवल शासकीय धन के दुरुपयोग और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, इस भूमि का उपयोग किसानों और पशुपालकों के लिए भी आवश्यक है, साथ ही यहां महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान होते हैं।
*जनता की मांग: प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे*
नगरवासियों ने जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि वे स्वयं स्थल पर आकर स्थिति का जायजा लें और जनता की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए इस भूमि को केवल राम जानकी मंदिर के लिए सुरक्षित करने का आदेश दें।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पीकप वाहन से 95 हजार के अवैध 6 नग जानवर को पुलिस ने किया जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
मुखबिर से सूचना मिली है कि पिकअप वाहन क्रमांक MP18 ZC 1254 में भैंस पड़ा लोड कर अवैध रूप से परिवहन करते हुये धुरवासिन तरफ से फुनगा की ओर आ रहा है, सूचना पर पुलिस स्टाफ ग्राम फुनगा पुलिस चौकी फुनगा के पास NH43 मेंन रोड़ पर नाका बंदी किया, तभी कोतमा तरफ से एक पिकअप वाहन आते दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर पिकअप वाहन चालक गाड़ी को वापस मोड़कर डिवाइडर के पास से भागने का प्रयास किया, तभी पिकअप वाहन डिवाईडर से टकराने के कारण दाहिने तरफ का टायर फटने व गाड़ी का शीसा टूटने पर पिकअप वाहन चालक पिकअप खड़ा कर अंधेरे का लाभ लेकर मौके से भाग निकला, जिनका तलाश किया मगर नही मिले। पिकअप को चेक करने पर वही पिकअप नंबर था जो मुखबिर द्वारा बताया गया था। पिकअप में 06 नग भैंसा (पड़वा) को कम जगह में ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक लदे मिला, पिकअप में मवेशियो को खाने के लिये चारा व पीने के लिये पानी की कोई व्यवस्था नही थी। पिकअप में मवेशियों के पैरो को रस्सी से बांधकर पिकअप के ऊपर बाड़ी में क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा गया है। पिकअप मे लदे मवेशियो को गवाहों के समक्ष चौकी परिसर में लाकर पिकअप से मवेशी उतरवाकर चालक मोहम्मद कलाम निवासी केशवाही चौकी केशवाही थाना बुढ़ार एवं वाहन मालिक व मवेशी मालिक के विरूद्ध प्रथम दृष्टया पशु क्रूरता अधि. की धारा 11(घ), म.प्र. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4,6,6 (क),9,10,11 एवं माल वाहक में मवेशियो का परिवहन करने से धारा 66/192A एमव्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
डी.जे. के शोर शराबे पर प्रतिबंध पर मैरिज गार्डन व साउण्ड सर्विस संचालको की बैठक संपन्न
अनूपपुर
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर परिसर में टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर अनुपम पाण्डेय की उपस्थिति में अनूपपुर नगर के मैरिज गार्डन एवं होटल संचालको तथा साउण्ड सर्विस संचालको की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी आदि की वार्षिक परीक्षायें प्रारम्भ हो चुकी है तथा ध्वनि प्रदूषण के कारण परीक्षार्थियो को अध्ययन अध्यापन में व्यवधान उत्तपन्न हो रहा है। जो वर्तमान में चल रहे विवाह मुहूर्त में विभिन्न मैरिज गार्डन एवं होटल परिसर में विवाह आयोजन के दौरान रात्रि में तेज आवाज में डी.जे. एवं साउण्ड बजाये जाने की शिकायते मिल रही है, जिससे आम लोगो को रात्रि में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के नियम 10 के अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर मध्यप्रदेश द्वारा आदेश क्रमांक 958/आरडीएम/ ध्वनि/प्रदूषण / नियंत्रण /2025 अनूपपुर दिनांक 18 फरवरी 2025 के द्वारा प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी की गई है।
थाना कोतवाली अनूपपुर परिसर में आयोजित बैठक में होटल सूर्या से पुष्पेन्द्र सिहं. होटल गोविन्दम से मनीष गुप्ता, सरलगन पेलेस से मो. रईस खान आशीर्वाद होटल से विमल पाण्डेय, राधा पेलेस से राकेश अग्रवाल, होटल आस्था से राकेश कुमार गौतम. संस्कार मैरिज गार्डन से कामता प्रसाद राठौर एवं साउण्ड सर्विस प्रतिष्टान से निलय साउण्ड से अभिषेक त्रिपाठी, पाल डीजे से भीमसेन पाल, प्रजापति डीजे से सूर्यप्रताप प्रजापति, बुके डीजे से पारस कोल आदि उपस्थित रहे जिन्होंने रात्रि में डी.जे. के शोर शराब को रोकने हेतु पुलिस प्रशासन को पूर्णतः सहयोग किये जाने हेतु बैठक में अपना अभिमत रखा।
समाचार 06 फ़ोटो 06
आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र द्वारा 'विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड 2025' का पोस्टर लोकार्पण
अनूपपुर
21 फरवरी 2025 को आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र अनूपपुर में 'विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड 2025' का आधिकारिक रूप से पोस्टर लोकार्पण किया। इस ओलम्पियाड का उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता फैलाना, और दुनियाभर में हिंदी प्रेमियों को एक मंच पर लाकर भाषा की समृद्धि को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर शासकीय आई टी आई अनूपपुर से बृजेंद्र चौधरी,महावीर प्रेस के संचालक एवं साहित्यकार दीपक अग्रवाल जी, असेंबली ऑफ एम पी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह जी, आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के प्रमुख एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें,कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर काव्य पाठ के साथ -साथ हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और इसके वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहें प्रयासों को साझा किया। यह ओलम्पियाड न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न देशों के छात्र-छात्राएं और भाषा प्रेमी भाग ले सकेंगे।
आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र ने इस पहल को एक नई दिशा देने के लिए विश्वभर के शिक्षा संस्थानों, हिंदी साहित्यकारों और भाषा विशेषज्ञों से सहयोग प्राप्त करने की बात भी की। ओलम्पियाड में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे और उन्हें हिंदी भाषा में अपनी उत्कृष्टता को सिद्ध करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा। यह आयोजन हिंदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इसके साथ ही, यह हिंदी भाषा के प्रति लोगों में गहरी रुचि और सम्मान को बढ़ावा देगा।
समाचार 07
सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में मिला प्रथम स्थान
अनूपपुर
सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप अनूपपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने बताया है कि 83.42 वेटेज स्कोर के साथ A ग्रेड प्राप्त कर अनूपपुर जिले की रैंकिंग प्रथम रही है। स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने इस तरह के प्रयास आगामी समय में भी जारी रखने की अपेक्षा की है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
भृष्टाचार व वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर सीएमओ को कमिश्नर ने किया निलंबित
*निर्माण कार्यों और सामग्री की खरीद फरोख्त में पाई गई गड़बड़ी*
उमरिया
शहडोल कमिश्नर सुरभि गुप्ता के निर्देश पर कलेक्टर उमरिया द्वारा नगरपरिषद नौरोजाबाद अनियमितता मामले में जांच कराई गई, जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ। जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन सीएमओ ने जवाब नहीं दिया। इस पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण संहिता और अपील नियम 1966 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
जिले के अंतर्गत नौरोजाबाद में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह के कारनामे किसी से छिपे नहीं है। लगातार लंबे समय से उनके द्वारा निर्माण कार्यों और सामग्री की खरीद फरोख्त में गड़बड़ी की जाती रही है। इसी के चलते कमिश्नर शहडोल के निर्देश पर कलेक्टर उमरिया के द्वारा मामले की जांच कराई गई। जांच में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई।
पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर उमरिया के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद ज्योति सिंह को पत्र जारी कर कारण बताओ नोटिस जारी किया। सात दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन सीएमओ ज्योति सिंह के द्वारा कारण बताओ नोटिस का भी जवाब नहीं दिया गया। ज्योति सिंह की कार्यशैली से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का भी लगातार अवहेलना करना प्रतिलक्षित होता है।
सीएमओ नौरोजाबाद ज्योति सिंह के उक्त कृत मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण संहिता के विपरीत एवं दंडनीय है। इसी के चलते मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 (1) क के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए कमिश्नर शहडोल सुरभि गुप्ता ने नगर परिषद नौरोजाबाद की सीएमओ ज्योति सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि सीएमओ ज्योति सिंह इसके पहले उमरिया नगर पालिका परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी रही हैं। इस दौरान भी इनके द्वारा तमाम कार्यों और खरीदी में व्यापक रूप से गड़बड़ी सामने आई थी, जिसके चलते ज्योति सिंह कई अखबारों और चैनलों की सुर्खियों में रही हैं। इस दौरान भी उनके क्रियाकलापों की जांच कराई गई। उसमें भी गड़बड़ियां सामने आई थीं। इसके बाद उनका स्थानांतरण नगर परिषद नौरोजाबाद के लिए किया गया। वहां वह लगातार सामग्री की खरीदी और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार में संलिप्त रही।
समाचार 09 फ़ोटो 09
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर युवा टीम ने भाषा महत्व पर परिचर्चा कार्यक्रम का किया आयोजन
उमरिया
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा भाषा महत्व पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य ने मातृभाषा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मातृभाषा की उपयोगिता को बेहतर ग्राहक के लिए कारगर बाताया। भाषा की महत्ता को बताते हुए इस बात पर बल दिया कि हमारे समाज व उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के लिए मातृभाषा क्यों आवश्यक है।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने विद्यार्थियों के बीच कहानी सुनाकर मातृभाषा के बारे में जानकारी दी। कहा कि मातृभाषा का अर्थ घर में बोली जाने वाली भाषा है। जन्म लेने के बाद मानव जो प्रथम भाषा सीखता है उसे उसकी मातृभाषा कहते हैं। मातृभाषा, किसी भी व्यक्ति की सामाजिक एवं भाषाई पहचान होती है। कहा कि यहां की स्थानीय भाषा बज्जिका है, इसलिए बच्चों को मातृभाषा दिवस मनाए जाने के पीछे की कहानी जाननी चाहिए।बच्चों ने कहानी सुनकर जाना कि अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है।क्षेत्रीय भाषाओं के संरक्षण से नई पीढ़ी में आत्मसम्मान और सांस्कृतिक पहचान की भावना विकसित होती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं होती, बल्कि यह हमारी परंपराओं, मूल्यों और समाज की आत्मा को भी संजोकर रखती है।युवा टीम ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने का संकल्प लिया, जिससे मातृभाषा के प्रति जागरूकता बढ़े और आने वाली पीढ़ियाँ अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजते हुए आगे बढ़ें। कार्यक्रम दौरान हिमांशू तिवारी,खुशी सेन,खुशबू बर्मन,साक्षी रैदास, लष्मी महोबिया व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।