समाचार 01 फ़ोटो 01

शिव एवं नाजिम राईस मिल के 6-6 लॉट चावल अमानक, अपग्रेड का खेल, 2 राइस मिल को पहुँचाया लाभ

*निगम की अनुबंध के खिलाफ नॉन प्रबंधक, अब तक ब्लैक लिस्टेट की नही हुई कार्यवाही*

अनूपपुर

जिले में शासकीय धान की मिलिंग कार्य में नागरिक आपूर्ति निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां नॉन के प्रबंधक द्वारा मिलर से अपने ही निगम के अनुबंध की शर्तो के विपरित जाकर कार्य किया जा रहा है। मामला रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर का है, जहां नाजिम अकरम राइस मिल एवं शिव राईस मिल द्वारा दारसागर में जमा किए चावल के 6-6 लॉट को एफसीआई (फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा रिजेक्ट करते हुए गुणवत्ता निरीक्षण प्रतिवेदन (क्वालिटी एनालिसिस) को नागरिक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के सीएसएमएस पोर्टल पर एक माह बीत जाने के बाद भी नॉन की प्रबंधक द्वारा अपलोड़ नही किया गया। जबकि अनुबंध की शर्तो के हिसाब से उक्त दोनो राईस मिलरों को ब्लैक लिस्टेट करने प्रस्ताव प्रबंधक संचालक को  प्रेषित करते हुए उन्हे धान वा चावल डीओ नही दिया जाना चाहिए था।

*क्या है मामला*

रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर में कोतमा के दो राईस मिलर नाजिम अकरम राईस मिल एवं शिव राईस मिल द्वारा जमा किए गए गुणवत्ता विहीन चावल के 6-6 लॉट लगभग 6 हजार 960 बोरी को एफसीआई द्वारा 17 जनवरी को निरीक्षण के दौरान अमानक पाते हुए उसे रिजेक्ट कर रिजेक्शन प्रतिवेदन बनाते हुए नॉन को सौंपा गया। जिसमें नाजिम अकरम राईस मिल द्वारा 3 से 7 जनवरी के बीच वेयर हाउस में स्टेक क्रमांक सी 20 में जमा किए गए लॉट नंबर 1,3, 5, 7,9 एवं 13 में बोरी संख्या 3480 तथा शिव राईस मिल द्वारा 2 से 4 जनवरी के बीच जमा स्टेक क्रमांक सी 4 में लॉट क्रमांक 1, 3, 5, 7, 13 एवं 15 बोरी संख्या 3480 को निर्धारित मापदंडो के अनुरूप जमा नही करने पर रिजेक्ट किया गया था। बावजूद इसके नागरिक आपूर्ति निगम की जिला प्रबंधक शशि प्रभा द्वारा उक्त क्वालिटी एनालिसिस रिपोर्ट को आज दिनांक तक सीएसएमएस पोर्टल पर दर्ज ना करते हुए दोनो राईस मिलरों को धान एवं चावल के लॉट उपलब्ध कराकर नियम विपरीत जाकर चावल जमा कराया गया। 

*निगम के अनुबंधों के खिलाफ नॉन प्रबंधक*

जानकारी के अनुसार नागरिक आपूर्ति निगम की जिला प्रबंधक शशि प्रभा द्वारा अपने निगम के अनुबंध की शर्तो के खिलाफ जाकर कार्य करते हुए दो राईस मिलर को लाभ पहुंचाये जाने का खेल खेला गया है। एफसीआई की जांच के दौरान नाजिम अकरम राईस मिल के चावल में ब्रोकन की मात्रा 25 प्रतिशत की जगह 29.5 प्रतिशत पाई गई तथा एफआरके 1 प्रतिशत की जगह 0.7 पाया गया, वहीं शिव राईस मिल द्वारा जमा किए गए चावल में एफआरके 0.72 तथा डैमेज 3.51 पाया गया। इतना ही नही क्वालिटी एनालिसिस रिपोर्ट में 2 नोट लगाये गए है जिनमें चावल पॉलिस टेस्ट का रासयन भी इनके मिल में नही पाया गया, वहीं सीएसएमएस पोर्टल नही चलने के लिए इसकी प्रविष्टि नही की जा सकी, जबकि 17 जनवरी की रिपोर्ट के बावजूद पूरे एक माह बीत जाने के बाद भी नॉन डीएम ने अब तक उक्त बीआरएल चावल की क्वालिटी एनालिसिस रिपोर्ट अपलोड़ नही की जा सकी। 

*अनुबंध की शर्त अनुसार ब्लैक लिस्टेट होना था मिल*

निगम की अनुबंध की शर्तो के अनुसार किसी भी मिलर का 1 लॉट चावल अमानक (बीआरएल) होने पर उस मिलर का 15 दिन तक डीओं जारी होगा तथा 3 लॉट चावल बीआरएल होने पर उस मिलर को ब्लैक लिस्टेट कर दिया जाएगा। लेकिन जिले के दो राईस मिलरों का 6-6 लॉट चावल एफसीआई द्वारा बीआरएल करने के बाद भी नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंधक द्वारा अनुबंध की शर्तो को दरकिनार करते हुए उसे सीएसएमएस पोर्टल में दर्ज ना कर मिलर को ब्लैक लिस्टेट करने संबंधी प्रतिवेदन नॉन के प्रबंधक संचालक को भेजते हुए एनसीसीएफ (नेशनल कॉपारेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) को धान देने से मना करने के लिए सूचित तक नही किया गया। इसके साथ ही चावल जमा वा बीआरएल होने के दिनांक तक भंडारण व्यय सहित लोडिग़ अनलोडिग़ सहित अन्य खर्चो का भुगतान मिलर से वसूला जाना चाहिये, इतना ही नही मिलर पर 2 रूपए प्रति क्विंटल की दर से प्लांटी अधिरोपित की जानी चाहिए थी। लेकिन नॉन डीएम ने दोनो ही मिलरों से मिलीभगत कर उनके 6-6 लॉट चावल बीआरएल होने के बाद सांठगांठ करते हुए मिलरों को लाभ प्रदान किया गया है।

*चावल अपग्रडेशन के नाम पर खेला गया खेल*

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दारसागर वेयर हाउस के संचालक से शिव राईस मिलर से मिलीभगत कर बीआरएल चावल को गोदाम के अंदर एक स्टेक से दूसरे स्टेक में शिफ्ट करा दिया गया तथा उस स्टेक के पैरीफेरल एरिया में चारो तरफ 10 की हाईट तक गुणवत्तायुक्त चावल के बीच में वहीं बीआरएल चावल को पुन: जमा दिखा दिया गया। पूरे मामले में निगम के अनुबंध की शर्तो के विपरित जाकर अपग्रेड का खेल खेला गया है। 

इनका कहना है।

मै अभी मिटिंग में व्यस्त हॅू, बाद में ही कुछ बता पाउंगी।

*शशि प्रभा पैगवार, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर*

समाचार 02 फोटो 02

प्रशासन की तानाशाही, भ्रष्टाचार के खिलाफ बगावत, कलेक्ट्रेट का होगा घेराव

*रमेश सिंह राठौर के नेतृत्व में जनांदोलन, हज़ारों की संख्या में जुटेंगे किसान-मजदूर*

अनूपपुर 

जिले में प्रशासनिक मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ अब जनता खुलकर विरोध करने के लिए मजबूर हो गई है। 30 जनवरी को जब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के युवा नेता और पुष्पराजगढ़ इकाई के सचिव रमेश सिंह राठौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुँचा, तो कलेक्टर ने न केवल उनकी बातें सुनने से इनकार कर दिया बल्कि अभद्र भाषा में बात करते हुए उन्हें गिरफ्तार कराने की धमकी दी और पुलिस बुलवाकर उन्हें पकड़वा भी दिया।

गणतंत्र दिवस के सप्ताह में जनता के साथ ऐसा तानाशाही व्यवहार प्रशासन की निरंकुशता और अहंकार को दर्शाता है। इसका विरोध करने के लिए जिले के विभिन्न संगठनों ने 18 फरवरी को अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है, जिसकी अगुवाई स्वयं रमेश सिंह राठौर कर रहे हैं।

जनसंघर्ष के प्रतीक हैं रमेश*

जिले में जब भी किसानों, मजदूरों, आदिवासियों और शोषित वर्ग की बात होती है, तो रमेश सिंह राठौर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि जनता के बीच से निकले एक सशक्त संघर्षशील नेता हैं, जिनका पूरा जीवन अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने में बीता है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की पुष्पराजगढ़ इकाई के सचिव के रूप में वे वर्षों से वनाधिकार कानून, आदिवासी अधिकार, किसानों की समस्याओं और मजदूरों की बेहतरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में CPM प्रत्याशी के रूप में उन्होंने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और गरीब तबके की आवाज़ को बुलंद किया। राठौर अपने स्पष्ट विचारों, संघर्षशील नेतृत्व और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। वे केवल मंचों पर भाषण नहीं देते, बल्कि खुद आंदोलन की अगुवाई करते हैं, जेल जाने से नहीं डरते, और जनता के हक की लड़ाई में हमेशा सबसे आगे रहते हैं। उनकी अगुवाई में ही 18 फरवरी को अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जा रहा है, जो इस बात का संकेत है कि जिले की जनता अब प्रशासन की मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी हो रही है।

*यह नेता होंगे शामिल*

इस आंदोलन के जरिए जनता प्रशासन को यह बताना चाहती है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। प्रदर्शन में CPM के राज्य सचिव जसविंदर सिंह, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी, मध्यप्रदेश किसान सभा के महासचिव अखिलेश यादव, जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष नीना शर्मा, आदिवासी एकता महासभा के अध्यक्ष बुद्धसेन सिंह गोंड समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

*प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें*

कलेक्टर को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी और आदिवासी प्रतिनिधियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के लिए खेद व्यक्त करना होगा। वनाधिकार कानून के तहत सभी योग्य आदिवासियों को तत्काल अधिकार पत्र दिए जाएं। वन विभाग द्वारा आदिवासी किसानों की जमीन पर कब्जे की कार्रवाई पर रोक लगे। मनरेगा में हुए घोटालों की निष्पक्ष जांच हो और सभी मजदूरों को 600 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी मिले। नल-जल योजना के घोटाले की जांच हो और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। किसानों की धान खरीदी का भुगतान ब्याज सहित किया जाए और पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित किसानों को जोड़ा जाए। बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मीटर की योजना को तत्काल रद्द किया जाए। लाडली बहना योजना में अपात्र घोषित की गई महिलाओं को फिर से पात्रता दी जाए। कोयला खदानों और मोजरबेयर से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और रोजगार दिया जाए।आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को स्थायी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और उनका वेतन बढ़ाया जाए। अनूपपुर जिले की सड़कों, पुलों और सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाए।

*ऐतिहासिक जनप्रदर्शन की तैयारी*

जिले में प्रशासनिक भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता और मजदूर वर्ग की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। यह प्रदर्शन सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई है। 18 फरवरी को अनूपपुर रैन बसेरा से दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय के लिए रैली निकलेगी, जहां हजारों किसान, मजदूर, छात्र, महिला और आदिवासी इस तानाशाही के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे। क्या प्रशासन झुकेगा या फिर दमनकारी नीतियों को और आगे बढ़ाएगा? यह देखने के लिए 18 फरवरी का इंतजार करना होगा।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पटवारियों का सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

अनूपपुर

म.प्र. पटवारी संघ तहसील अनूपपुर का 6 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक सामूहिक अवकाश तथा दिनांक 10 फरवरी 2025 से वर्तमान तक लगातार हडताल जारी है। जिले के सभी पटवारी हडताल पर बैठे हैं। 6 फरवरी 2025 सें तहसीलदार पाण्डेय द्वारा हमे हड़ताल से वापस लाने हेतु निम्नानुसार दबाव डाला जा रहा है। उक्त हड़ताल हेतु टेंट लगाने की अनुमति चाही गई थी किंतु आज दिनांक तक अनुमति भी प्रदान नहीं की गई है। 6 फरवरी 2025 को ज्ञापन देने के पश्चात तहसीलदार पाण्डेय द्वारा द्वेशवश पटवारियों की सेवा पुस्तिका लाल स्याही अंकित कर अन्य कार्यवाही एवं पत्रों को चस्पा कर दिया गया है ताकि भविष्य में पटवारियों के पदोन्नति एवं क्रमोन्नति में व्यवधान पैदा हो। इस प्रकार की द्वेशपूर्ण कार्यवाही जारी है। 13 फरवरी 2025 को हमारे तीन पटवारी साथियों को तहसीलदार पाण्डेय द्वारा कार्यवाही करने एवं अन्य प्रकार से दबाव बनाकर हड़ताल से वापिस करा लिया गया है एवं लगातार अन्य पटवारी साथियों को कॉल करके प्रलोभन देकर या कार्यवाही करने की बात कहकर हडताल से वापस आने का दबाव बनाया जा रहा है। पूर्व में भी म०प्र०पटवारी संघ तहसील इकाई नईगढ़ी जिला रीवा द्वारा दिनांक 20 मार्च 2023 एवं 25 जुलाई 2023 को तहसीलदार अनुपम पाण्डेय द्वारा किये जा रहे तानाशाही एवं अभ्रदता को परेशान होकर उन्हे तहसील से हटाये जाने हेतु कलेक्टर जिला रीवा को ज्ञापन दिया गया था एवं हड़ताल की गई थी ।

समाचार  04 फोटो 04

पूर्व प्राचार्य संत की मेहनत लाई रंग शासकीय तुलसी महाविद्यालय को मिला नैक मूल्यांकन में बी प्लस ग्रेड

अनूपपुर

जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में विगत दिनो राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद की पीयर टीम ने महाविद्यालय के विभिन्न गुणवत्ता मानकों का विधिवत मूल्यांकन किया गया। इस मूल्यांकन प्रक्रिया में देश केअलग-अलग ख्यातिलब्ध संस्थाओं से तीन विशेषज्ञों की टीम आई थी।

इस दौरान नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के सात प्रमुख मूल्यांकन मापदंडों जिनमें शैक्षणिक पाठ्यक्रम के पहलू, शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन, शोध नवाचार एवं विस्तार गतिविधियां, इंफ्रास्ट्रक्चर और लर्निंग संसाधन, छात्र सहायता एवं प्रगति, गवर्नेंस लीडरशिप और प्रबंधन, संस्थागत मूल्य और बेस्ट प्रैक्टिसेज से सम्बंधित समस्त पहलुओं की विधवत जांच किया। साथ ही महाविद्यालय के समस्त विभागों, प्रकोष्ठों, इकाइयों और स्थापना शाखा, छात्रवृत्ति शाखा, लेखा शाखा, परीक्षा शाखा, एनसीसी, एनएसएस एवं स्पोर्ट्स की गतिविधियों तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों जैसे प्लेसमेंट एवं ट्रेंनिंग प्रोग्राम आदि का भी जाँच किया गया। जिस पर पूर्व प्राचार्य डॉ जे के संत की मेहनत रंग लाई, तत्कालीन प्रचार प्राचार्य डॉ जे के संत ने अपनी कार्य कुशलता से नैक के लिए सबसे पहले एस एस आर सबमिट कराया जिसकी वजह से सभी गुणवत्ता मानकों पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय खरा उतरा और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु द्वारा अग्रणी महाविद्यालय को बी प्लस ग्रेड प्रदान किया गया। 

*दिन रात हुई मेहनत*

महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी एवं शाहबाज़ खान, सभी क्राइटेरिया प्रभारियों के साथ प्रो प्रो अजय राज सिंह, प्रो संगीता वासनानी, डॉ राधा सिंह, डॉ प्रीति सागर मालैया, डॉ संजीव द्विवेदी, डॉ सत्येंद्र सिंह चौहान, लैब टेक्नीशियन रामकरन वर्मा, सुरेंद्र तिवारी, संतोष सोलंकी, राजेश कवर, संतोष सिंह, शेर सिंह, विकास खंडे, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही  जिन्होंने दिन रात एक कर  नैक मूल्यांकन में महाविद्यालय को ग्रेडिंग दिलाया |

समाचार 05 फ़ोटो 05

पुलिस ने दो चोरियों का किया खुलासा, 7 लाख के जेवरात किए बरामद

शहडोल

जिले के थाना बुढार अंतर्गत बृजेन्द्र सिंह एवं प्रवीण सिंह द्वारा थाना उपस्थित आकर भिन्न-भिन्न रिपोर्ट धारा 105/25 बारा 331(4),305 (ए) बीएनएस व 106/25/331(4),305 (ए) बीएनएस वृद्धि धारा 306 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कराया था कि दिनांक 03 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 के बीच उनके घर में रखे सोने के जेवरात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस पर बुढार थाने में चोरी का भिन्न-भिन्न रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना फरियादी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके घर पर रूपा वर्मा नाम की बाई (नौकरानी) पिछले छः सालों से काम कर रही है, जिस पर उन्हे संदेह है। जिस पर पुलिस द्वारा संदेही रूपा वर्मा को अभिरक्षा में लेकर सघनता से पूछताछ की गई तो आरोपिया रूपा वर्मा के द्वारा उक्त दोनों चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपिया के बताये स्थान से चोरी गये सोने के जेवरात बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। बरामद सामान में सोने का हार, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगुठी, सोने का कान का झुमका कीमत 4 लाख रुपए। एक सोने की चैन, सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, दो जोड़ी कान के झुमके, एक नग सोने के अंगुठी कीमत 3 लाख रुपये जप्त किया गया है।

समाचार 06 फोटो 06

नन्हें शावक के साथ मार्निंग वॉक पर निकली मादा भालू, पीठ पर बैठाकर रिहायशी इलाके में घूमती रही

शहड़ोल

नन्हें शावक के साथ मार्निंग वॉक पर मादा भालू, नन्हे शावक को अपने पीठ पर बैठाकर रिहायशी इलाके सुबह सुबह घूमती रही मादा भालू। रिहायशी इलाके में वन्य जीव भालू को देख क्षेत्र में हलचल मच गई। शावक के साथ भालू को देख लोग रोमांचित हुए। परिवार के साथ रिहायशी इलाके में घूम रहे भालू को देखने लोगों का हुजूम लग गया। इस रोमांचित पल को स्थानीय लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। शावक के साथ मार्निंग वॉक पर निकले भालू के फैमिली का वीडियो वायरल हुआ है। जैतपुर वन परिक्षेत्र के बहगढ़ के क्रिकेट मैच ग्राउंड के पास शावक के साथ भालू दिखा। उमरिया के बांधवगढ़ नेशनल पार्क और सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व का क्षेत्र शहडोल जिले के साथ में लगे होने के कारण यहां अक्सर रिहायशी इलाकों में वन्य प्राणी आते है। इनमें बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल की चहलकदमी देखी जाती हैं। वन्य प्राणी अक्सर भोजन की तलाश में जंगल से निकल कर आबादी वाले क्षेत्र में आते है।

समाचार 07 फ़ोटो 07 

खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण पर कार्यवाही 

शहडोल

जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु समयलाल गुप्ता प्र.खनि निरीक्षक जिला शहडोल द्वारा मध्य रात्रि को थाना जयसिंहनगर के सामने ट्रैक्टर क्रमांक MP540A2445, में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना जयसिहनगर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। तहसील ब्यौहारी अन्तर्गत फारेस्ट बैरियर (मानपुर रोड़) के पास वाहन क्रमांक MP19HA6518 खनिज रेत का अवैध परिवहन करतें पकड़ा गया एवं पपौध रोड व्यौहारी में वाहन क्रमाक क्रमशः (1) MP19HA4217, (2) MP19HA421 8, (3) MP18H5105 में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना ब्यौहारी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया । इस प्रकार कुल 04 वाहनों में अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई।

समाचार 08 फ़ोटो 08

युवा टीम ने पुलवामा शहीदों की याद में निकाली भव्य 100 फिट तिरंगा यात्रा

*भारत माता की जय, अमर रहें हमारे शहीद वंदे मातरम के जयघोष से गूंजा शहर*

उमरिया

पुलवामा शहीदों की याद में पाली पुलिस एवं युवा टीम उमरिया के द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में बुधवार को विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।जो शहर के बिरसिंहपुर पाली के सरस्वती स्कूल के समीप से प्रारंभ होकर साई मंदिर अंबेडकर चौक में जाकर समाप्त हुआ। यह तिरंगा यात्रा संपूर्ण नगर के मुख्य मार्गाे से होते हुए प्रकाश चौक, बस स्टैंड, स्वागत गेट से होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचा। इस दौरान तिरंगा यात्रा में अधिकारियों सहित सैकड़ो की संख्या में युवा व शहर वासी ने वीर शहीदों के सम्मान में नारेबाजी की और भारत माता का जय घोष किया। सभी ने 100 मीटर की तिरंगा के साथ शहीदों की शहादत को न सिर्फ याद किया बल्कि देश की सरजमी की खातिर अपनी जान तक कुर्बान करने के प्रति संकल्पित हुए।    गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में वर्ष 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख को आतंकी हमले ने सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे और शहीदों की शहादत की बरसी पर शहीदों को नमन किया गया तिरंगा यात्रा के माध्यम से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।पूरे मार्ग पर युवाओं ने "अमर रहें हमारे शहीद" और "वंदे मातरम्" के जयघोष से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के वीर जवानों की कुर्बानी कभी भूली नहीं जा सकती है।  संस्थापक पवन सांभर व  प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम का दोहरा उद्देश्य था - शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना।

कार्यक्रम संयोजक हिमांशू तिवारी ने कहा कि आज हम अपने परिवार के साथ देश के किसी भी कोने में सुरक्षित हैं। हम अपनी दिनचर्या एवं रात को चैन की नींद लेते हैं। इसका श्रेय जाता है हमारे देश के सैनिकों जवानों को। इसलिए हमें भी उनको याद करना चाहिए। हम कभी भी अपने जवानों के सम्मान करने में पीछे नहीं हटेंगे। देश के जवानों के सम्मान में हर वर्ष युवा टीम राष्ट्र को समर्पित कार्यक्रमों के साथ-साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन कर यह संदेश देती है कि हमारे दिलों में देश और भारत माता के वीर जवानों के प्रति कभी भी सम्मान कम न हो। हमारे दिलों में हमेशा उनके लिए एक स्थान रहे और उनकी शहादत को हम कभी न भूले। इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से युवा टीम के सदस्यों ने भारत माता की जय ,वंदे मातरम, वीर जवान अमर रहे, शहीदों का बलिदान नहीं भूलेंगे ,हिंदुस्तान के नारे लगाए ।जिसकी गूंज  से शहर वासी जवानों के प्रति नसमस्तक  हुए और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। तिरंगा यात्रा जिस रास्ते से गुजरता गया सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल होते गए और इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाया।

उन्होंने बताया कि हमारे देश में कई ऐसे हमले हुए। जिसमें देश के जवान शहीद हुए आजादी के बाद देश के वीर जवानों ने हमारी भारत भूमि को दुश्मनों से रक्षा करने का जो बीड़ा उठाया है उसे हम सदैव सम्मान देंगे एवं भारत माता की सेवा करते-करते जो जवान शहीद हुए हैं उनके लिए हमारे हृदय में हमेशा सम्मान रहेगा साथ ही  प्रत्येक वर्ष युवा टीम किसी न किसी कार्यक्रमों के माध्यम से जवानों की शहादत को श्रद्धा अर्पण करते रहेगा।इसलिए हम 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाए शहीद यादगार दिवस मना रहे हैं। देश की रक्षा के लिए सभी शहीदों को सम्मान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है और शहीदों की शहादत के चलते ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। तिरंगा यात्रा के समापन में अंबेडकर चौक में पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों के चित्र पटल पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget