समाचार 01 फ़ोटो 01
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो किलोमीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत
अनूपपुर
शहडोल-अनूपपुर हाइवे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां छत्तीसगढ़ से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे एक बेलगाम चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद चार पहिया वाहन ने बंपर में फंसे बाइक सवार युवक को करीब दो किलो मीटर अनूपपुर जिले से शहडोल जिले तक घसीटता हुआ लाया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
*क्या है मामला*
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर शव रखकर जमकर विरोध किया। यह दिल दहला देने वाली घटना अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के शहडोल मार्ग हाइवे के पास की है। अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र के अमलाई मोहाडे के पास रहने वाले सुनील यादव नामक युवक एक प्राइवेट कंपनी में काम कर घर वापस लौट रहा था। तभी शहडोल अनूपपुर हाइवे अमलाई चौराहे पर यू-टर्न लेते समय छत्तीसगढ़ की ओर से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रही, एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक सुनील को अनूपपुर जिले के अमलाई तिराहे से दो किलो मीटर शहडोल जिले के रेलवे साइडिंग तक दो किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
*हुई दर्दनाक मौत*
जिससे सुनील यादव की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव रखकर जमकर विरोध जताया। घंटो चले इस विरोध के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि, एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार का एक्सीडेंट कर शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र तक घसीट कर ले आया था। जिससे बाइक सवार युवक की मौत के बाद कुछ लोग विरोध कर रहे थे। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
कम ब्याज के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कम ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। श्यामवती सिंह पति समर सिंह उम्र 45 साल निवासी ग्राम मुडधोवा थाना कोतमा ने रिपोर्ट किया गया कि दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा गांव में आकर कम ब्याज में महिला समूह को लोन देने के नाम से आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी के व्यक्ति बताकर आमाडाड, मुडधोवा,बेलिया बड़ी, लतार, उरा, कुशला बहरा, बगरार,मलगा,दैखल,परासी आदि गांव की महिलाओं को रेस्ट हाउस रोड कोतमा में ऑफिस में बुलाकर सभी करीब 60-65- महिलाए जिनसे 2050, 2550, 3050, 3550 रुपया लेकर शाम को सभी के खाते में लोन की राशि आ जाएगी का झांसा देकर अज्ञात दो आरोपी धोखाधड़ी कर पैसा लेकर फरार होने की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 62 /25 धारा 318 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सभी शिकायतकर्ताओ से पूछताछ किया गया जो बताएं कि सभी महिलाओं से किसी से 2050, 2550,3050, 3550 रुपए लोन फीस के नाम से दोअज्ञात आरोपियों के द्वारा लिया गया और आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी की रसीद दिए हैं, संदेहियो की पता तलाश हेतु एक पुुलिस टीम मिर्जापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश रवाना किया गया था , संदेही मनोज कुमार बिंद को दस्तयाब कर पूछतांछ किया गया जिन्होंने गांव-गांव जाकर महिला समूहो से संपर्क कर कम ब्याज में लोन देने का झांसा देकर कोतमा क्षेत्र के 8- 10 गांव की महिलाओं को रेस्ट हाउस रोड कोतमा में आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी के ऑफिस बनाकर एक ही दिन में 60-65 महिलाओं से सभी से किसी से 2050 ,2550,3050, 3550 रुपए की फर्जी आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी की रसीद बनवाकर रसीद पावती देकर ऑफिस बंद कर अपने दोस्त संजय गिरी के साथ भाग जाना बताया मामले में धारा 338 ,336(3),340(2),3/5 बीएनएस की धारा बढ़ाई गई इस प्रकार की घटना पहले कुराव प्रयागराज, सकलडीहा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश, एवं ब्यौहारी जिला शहडोल तथा कोतमा क्षेत्र में अपने दोस्त संजय गिरी के साथ धोखाधड़ी करना बताएं, आरोपी मनोज कुमार बिंद पिता लौधर बिना उम्र 43 साल निवासी गंगावती जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के पास से धोखाधड़ी के 1,48,500/-रुपये एवं फर्जी रसीद आभास माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन कंपनी की तथा महिलाओं से एकत्रित किए गए, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी आदि जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
तेज आवाज में साउंड यंत्र बजाने पर वाहन सहित डी जे जप्त, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर हर्षल पंचोली जी द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी आदि की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर दिनांक 18 फरवरी 2025 को मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के नियम 10 के अंतर्गत आदेश क्रमांक 958/आरडीएम/ध्वनि/प्रदूषण /नियंत्रण /2025 अनूपपुर के द्वारा प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी की गई है जिसमें किसी भी संस्था या व्यक्ति द्वारा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के प्रावधानो का पालन करते हुए रात्रि 10.00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र/लाउड स्पीकर/डी.जे. का प्रयोग करते पाये जाने पर विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा सक्षम अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लिये जाने के उपरांत ही रात्रि 10.00 बजे के पूर्व ध्वनि मानको के प्रावधानो का पालन करते हुए केवल दो साउण्ड सिस्टम प्रयोग की अनुमति होगी।
*डीजे जप्त मामला दर्ज*
शनिवार की देर रात्रि करीब 12:30 बजे बस्ती रोड अनूपपुर में अनीता मण्डपम मेरिज हाल के सामने सडक पर लगी बारात में बहुत तेज आवाज में डी.जे. बजाने की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन, सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिहं, आरक्षक अमित यादव एवं गिरीश चौहान के द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई जो रात्रि 12:30 बजे जिला शहडोल के जयसिंहनगर के सांई डी.जे. के द्वारा लोडिंग पिक अप गाड़ी में 05 बड़े - बड़े साऊण्ड बाक्स, डी.जे. मिक्सर मशीन एवं एम्पलीफायर लगाकर तेज आवाज में गाने बजाते हुए पाया गया जो मौके पर पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर डी.जे. से लोड पिकअप वाहन क्रमांक MP 18 GA 5736 के चालक सुधीर पयासी निवासी जयसिंहनगर जिला शङडोल से पिकअप वाहन में लोड 05 बड़े बड़े साऊण्ड बाक्स , डी.जे. मिक्सर मशीन, एम्पलीफायर एवं जनरेटर को जप्त किया जाकर धारा 223 भारतीय न्याय संहिता एवं 7/15 म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में एफ.आई.आर. की जाकर वाहन चालक सुधीर प्यासी पिता ओमकार प्यासी निवासी जयसिंहनगर जिला शहडोल एवं सांई डी. जे. जयसिंहनगर शहडोल के संचालक किशन सोनी पिता ललुआ सोनी निवासी जयसिंहनगर शहडोल को गिरफ्तार किया जाकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन
*आदिवासी नेता रमेश परस्ते के साथ किया गया दुर्व्यवहार*
अनूपपुर
जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सीपीआई (एम) पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन की नीतियों और आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर आपत्ति जताई।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कलेक्टर द्वारा पार्टी के आदिवासी नेता रमेश परस्ते के साथ दुर्व्यवहार किया गया। प्रशासन को गंभीर समस्याओं और आदिवासी समुदाय की परेशानियों को लेकर संवेदनशील होना चाहिए था, लेकिन कलेक्टर ने धमकाने जैसा व्यवहार किया। वनाधिकार और भूमि विवाद: जिन आदिवासियों को अब तक वनाधिकार पट्टे नहीं मिले, उन्हें तुरंत पट्टे दिए जाएं। वर्षों से खेती कर रहे आदिवासियों की जमीन पर वन विभाग द्वारा अतिक्रमण कर गड्ढे खोदने और पौधे लगाने की घटनाओं को तुरंत रोका जाए। मनरेगा में हो रही लूट पर खुली जांच की मांग की। उन्होंने 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी और 200 दिन रोजगार देने की मांग उठाई। साथ ही पडरिया पंचायत में मजदूरी भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। जिले में नल जल योजना अधूरी पड़ी है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हैं। प्रदर्शनकारियों ने इसे जल्द पूरा करने और अब तक हुए घोटाले की जांच कराने की मांग की।
धान खरीदी का भुगतान अब तक न होने पर ब्याज सहित राशि देने की मांग। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को लाभ दिलाने की अपील। किसानों के कर्ज माफ करने की मांग। स्मार्ट मीटर योजना और बिजली निजीकरण को पूरी तरह रद्द करने की मांग। योजना से हटाई गई महिलाओं को दोबारा जोड़ा जाए और सभी पात्र महिलाओं को लाभ मिले। जंगली हाथियों और आवारा पशुओं से प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने और इन घटनाओं पर रोक लगाने के उपाय किए जाएं। मोजर वेयर, जेएमएस, आडानी एसीसी, एसईसीएल जैसी कंपनियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया जाए। प्रभावित परिवारों को रोजगार, मुआवजा और पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिया जाए। अस्थायी मजदूरों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और 26000 रुपये मासिक वेतन निर्धारित किया जाए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थायी कर्मचारी का दर्जा मिले। आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी को लागू किया जाए। विद्यालयों की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए फंड जारी किया जाए। अमरकंटक विश्वविद्यालय में आदिवासी छात्रों को प्राथमिकता दी जाए और नियुक्तियों में पारदर्शिता लाई जाए। विश्वविद्यालय में छात्रावास के भोजन की गुणवत्ता सुधारी जाए और अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जाए। स्थानीय स्तर पर सड़क निर्माण और खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग। कई मजदूरों को ठेकेदारों द्वारा धमकाकर भुगतान न करने की घटनाओं की जांच की मांग। प्रदर्शनकारियों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर इन मांगों पर तुरंत कार्यवाही नहीं हुई, तो जनवादी तरीके से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन मांगों को लेकर क्या कदम उठाता है, या फिर प्रदर्शनकारियों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
समाचार 05 फोटो 05
भारतीय ज्ञान परंपरा और लोक साहित्य विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
अनूपपुर
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शासकीय तुलसी महाविद्यालय के सेमिनॉर हाल में भारतीय ज्ञान परंपरा और लोक साहित्य विशय पर केन्द्रित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन (हाईब्रिड मोड में) अग्रणी प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में गरिमामय एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुधा शर्मा, सदस्य जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोशण आयोग रही । राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. रामकिंकर पाण्डेय मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़ राज्य), डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा ठाकुर रणमतसिंह महाविद्यालय रीवा, से डॉ. सरफराज अहमद, बेगुसराय बिहार से गिरीश पटेल, प्रगतिशील लेखक संध इकाई अनूपपुर, डॉ. डी. के. तिवारी प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर, डॉ.गंगाधर ढ़ोके, शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल, ख्यातिलब्ध ग़ज़लकार दीपक अग्रवाल अनूपपुर, पवन छिब्बर प्रख्यात हास्य व्यंग्य कलाकार, डॉ. दीपक पटेल, शासकीय नेहरु महाविद्यालय बुढ़ार तथा देश के विभिन्न प्रांतों से 54 प्रतिभागियों ने ऑन लाईन मोड के माध्यम से राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में शिरकत किया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ मॉ सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्जवलन और नन्ही कलाकार कुमारी नुति अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत संगीतमय सरस्वती वंदना से हुआ । कार्यक्रम के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ. अनिल सक्सेना ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया । सेमिनार के संयोजक डॉ. नीरज श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष हिन्दी, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स शासकीय तुलसी महाविद्यालय ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं शाल-श्रीफल भेंट कर किया । डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने अतिथियों का परिचय देते हुए संगोष्ठी का विषय प्रर्वतन किया और लोकभाषा तथा भारतीय ज्ञान परंपरा के अन्तर्सम्बंध के तत्व को व्याख्यायित कर भारतीय ज्ञान परंपरा - गीत प्रस्तुत किया । आमंत्रित विद्वान डॉ. रामकिंकर पाण्डेय ने अपने विद्वतापूर्ण बीज वक्तव्य में भारतीय ज्ञान परंपरा और लोक साहित्य के महत्व को रेखांकित करते हुए संयुक्त परिवार और पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला । डॉ.सरफराज अहमद ने लोक साहित्य में भाषाओं के वैशिष्ठ को निरुपित किया । डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, टी.आर.एस. कॉलेज रीवा ने भारतीय ज्ञान परंपरा में भारतीय दर्शन और आध्यात्म का विवेचन प्रस्तुत करते हुए अपना विद्वतापूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया, डॉ. डी.के.तिवारी, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर नें वैदिक, लौकिक साहित्य एवं भारतीय ज्ञान परंपरा की उपादेयता पर अपना सुरुचि पूर्ण व्याख्यान दिया । ख्यातिलब्ध ग़ज़लकार दीपक अग्रवाल ने लोक साहित्य में भारतीय दर्शन की सांस्कृतिक व्याख्या करते हुए अपने ग़ज़लों के माध्यम से खूब वाहवाही लूटी । श्री गिरीश पटेल ने भारतीय ज्ञान परंपरा और लोक साहित्य में फिल्मों के योगदान के वैशिष्ठ को निरुपित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. नीरज श्रीवास्तव और आभार प्रदर्शन डॉ. विनोद सिंह ने किया । इस अवसर पर डॉ. आई.के.बेग (बुढ़ार) डॉ. दिनेश वर्मा (बुढ़ार),डॉ. दीपा सिंह (बुढ़ार) डॉ. दीपक पटेल, (बुढ़ार) डॉ. विनोद कोल, डॉ. ज्ञानप्रकाश,डॉ. आकांक्षा राठौर, डॉ. पूनम धांड़े, डॉ. अनिता पाण्डेय, डॉ. राधवेन्द्र सिंह, डॉ. रमा नायडू, डॉ. राजेश्वरी तिवारी, डॉ.इन्द्ररायण काछी, डॉ. विनोद सिंह,डॉ.तरन्नुम सरबत, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. योगेश तिवारी, डॉ. सत्येन्द्र सिंह, डॉ. दुर्गेश द्विवेदी सहित, षोध छात्रो, छात्र-छात्राओ की उपस्थिति उउल्लेखनीय रही ।
समाचार 06 फ़ोटो 06
भारत स्काउट एवं गाइड्स के जनक लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन- पावेल के जन्मदिन का सफल आयोजन संपन्न
अनूपपुर
स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय अमरकंटक में प्रभारी प्राचार्य डी०एस० सेंगर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में "भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जनक लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल का जन्म दिवस प्रातःकालीन प्रार्थना- सभा में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा स्काउट एवं गाइड के जनक लॉर्ड बेडेन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की पारंपरिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक वाहिद शेख के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रभारी प्राचार्य ने अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी को लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड के माध्यम से छात्र-छात्राओं में मानवीय एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है, जो अत्यंत लाभकारी है। विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा स्काउट्स एवं गाइड्स के महत्व व उनके नियम, प्रतिज्ञा, बांए हाथ से सैल्यूट करने की जानकारी को साझा किया, जो बहुत ही सराहनीय रहा। गाइड कैप्टन व हिंदी शिक्षिका मनोरमा कौशल ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बेडेन पावेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में सेवा, आत्मनिर्भरता,आत्मबल,आत्मसम्मान,साहस, प्रेम, धैर्य जैसे भावों का विकास होता है, जो कि प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस अवसर पर डी०एस सेंगर, आर० के० झा, एस०के० सोनी, माहेश्वर कुमार द्विवेदी, एच०पी० पटेल, रमेश कुमार सिंह, के० कुमार, आशीष कुमार, सचिन कुमार जाटव, कमलेश कुमार देवकटे, अतुल सिंह चौहान, सतानंद तिवारी, मोहनलाल कोरी, हेमराज गुजरे, सूरेबिन दोल्ई, दुर्गेश चंद्रा, मुक्ता शरीन, पुष्पारानी पटनायक, अनामिका द्विवेदी, मनोरमा कौशल, सीमा त्रिपाठी, प्रीति कोचे, अंबिका राय, भाग्यश्री साहू, हर्षिता मालवी, रोशनी द्विवेदी, कल्पना यादव एवं विद्यालय के सभी सदस्यगण उपस्थित रहें।कार्यक्रम के अध्यक्ष व व्यवस्थापक रमेश कुमार सिंह ने समस्त शिक्षकगण,छात्र-छात्राओं वं समस्त कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। शेख वाहिद ने अपने ओजपूर्ण भाषा शैली व अंदाज में मंच संचालन का कार्यभार संभाला।
समाचार 07 फ़ोटो 07
लकड़ी का छिलका लोड ट्रक में शार्ट सर्किट से लगी आग, वाहन जलकर हुआ राख
*पेपर मिल से भिलाई जा रहा था ट्रक*
शहडोल
चलते मिनी ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, आग ने पुरे ट्रक को अपने आगोश में ले लिया और मिनी ट्रक धू धू कर जलकर राख हो गया है। घटना खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी गांव की है। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाया लेकिन जब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया लेकीन जब तक वाहन जल कर राख हो चुका था। ट्रक में लकड़ी का छिलका लोड था।
जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी गांव में चलते मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई, चालक ने बताया कि वाहन में लकड़ी का छिलका लोड कर वह पेपर मिल से भिलाई जा रहा था। तभी रास्ते में करकटी गांव के पास मिनी ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से इंजन में आग लग गई, समय रहते ही चालक ने उसे बुझाने की उतरकर कोशिश की, लेकिन चालक की कोशिश नाकाम रही। घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी, जानकारी लगने के बाद डायल 100 पुलिस के साथ थाना प्रभारी दिलीप सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, और दमकल कर्मियों को मामले की खबर दी गई।
धनपुरी का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा जब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि मौके पर स्थानीय स्तर पर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की गई,लेकिन वाहन में लकड़ी का छिलका लोड होने से आग को बुझा पाना मुमकिन नहीं था। जब दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तो उसने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया है, लेकिन जब तक वाहन जलकर राख हो चुका है।
पुलिस के अनुसार मिनी ट्रक का चालक अशोक सिंह रायपुर का रहने वाला है,और वह पेपर मिल अमलाई से लकड़ी का छिलका लेकर भिलाई जा रहा था, तभी रास्ते में यह घटना घटी है,शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है, चालक में कूद कर अपनी जान बचाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने मोदी सरकार का है 2025 केंद्रीय बजट, भाजपा अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता
उमरिया
केंद्रीय बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है,ताकि मध्यम वर्ग की क्षमता को बढ़ाया जा सके और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को सुरक्षित किया जा सके।उक्त बातें केंद्रीय बजट पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने कही।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथिलेश मिश्र, ज्ञानेंद्र सिंह, दीपक छतवानी भी मौजूद रहे।इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए अन्नदाताओं के लिए घोषित प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की भी तारीफ की,और कहा कि इस योजना से कृषि उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा और फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने में मदद मिलेगी।उन्होंने केंद्रीय बजट में शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने और उनके उन्नत कौशल की दिशा में भी बेहतर बजट पेश किया है,केंद्रीय बजट में अगले पांच वर्षों में 50,000 अटल टिकरिंग प्रयोगशालाए स्थापित करने की भी घोषणा की है।ये प्रयोगशालाए सरकारी स्कूलो में छात्राओं को वैज्ञानिक सोच विकसित करेगा।उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ के लागत से उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किये जायेंगे।गत वर्ष मेडिकल सीटों की संख्या में 130 फीसदी की बढोत्तरी हुई है,मोदी सरकार के बजट में आगामी पांच वर्षों में सरकारी मेडिकल कालेजों में 75 हजार नई सीटे जोड़ी जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मिथिलेश मिश्र ने कहा कि मानव संसाधन क्षमता का विकास आर्थिक वृद्धि का तीसरा महत्वपूर्ण स्तम्भ है।केंद्रीय बजट में मोदी सरकार ने इसी द्रष्टिकोण के मुताबिक सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 कार्यक्रमो को सशक्त बनाया।इस कार्यक्रम से बच्चे,गर्भवती और स्तनान कराने वाली महिलाओ तथा किशोरियों के कल्याण को सुनिश्चित किया गया है।उन्होंने कहा कि एक करोड़ से अधिक ऑनलाइन श्रमिको को सामाजिक पहचान देने पहचान पत्र जारी किए जाएंगे,साथ ही इन्हें ई श्रम पोर्टल पर पंजिकृत किया जायेगा।इसके अलावा इन श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैय्या कराई जायेगी।प्रेस कांफ्रेंस उपरांत भाजपा अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने कार्यालय ने पहुंचे स्थानीय गणमान्य नागरिक,व्यवसायी,भाजपा जन,सामाजिक कार्यकर्ताओ के बीच भी केंद्रीय बजट को लेकर विशेष चर्चा की गई।
समाचार 09 फ़ोटो 09
युवा टीम द्वारा आदिवासी छात्रावास के बच्चों को कलम प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना
*बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर दीं शुभकामनाएं*
उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व बिरसिंहपुर पाली के बालिका आदिवासी छात्रावास में उपस्थित सभी बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की उपस्थिति में विद्या की देवी मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर विद्यार्थियों को तिलक वंदन व कलम प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान पुलिस पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, आदिवासी छात्रावास अधिक्षिका अर्चना सिंह, टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,खुशबू बर्मन के द्वारा विद्यार्थियों के तिलक कर पेन प्रदान की गई।
पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने विद्यार्थियों को कहा कि तनाव मुक्त होकर बोर्ड परीक्षाएं दें।किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सही मानसिक स्थिति के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी जरूरी है। यदि आप अच्छी तरह से आराम कर रहे हैं, बैलेंस्ड डाइट खा रहे हैं और नियमित रूप से एक्सरसाइज कर रहे हैं तो ही आप एनर्जेटिक और इंस्पायर्ड महसूस करेंगे। इससे आपको बेहतर ध्यान केंद्रित करने और परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। ध्यान से पढाई करने के लिए अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें।
प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे व छात्रावास अधिक्षिका अर्चना सिंह ने छात्रावास की छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान सकारात्मक सोच रखने आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठने का आवाहन किया। टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से मुक्त रहने के टिप्स दिए।उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में होने वाले तनाव से बचने के लिए निश्चिंत होकर परीक्षा देने जाएं, परीक्षा के पहले निरन्तर लिखने का अभ्यास करते रहें, जिससे परीक्षा हॉल में तनाव दूर हो, स्वयं पर भरोसा रखें। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना आवश्यक है। पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों में सामंजस्य के लिए संतुलन बनाए रखने के व्यायाम, संतुलित भोजन और भरपूर नींद लें। अपने सभी कार्यों और अध्ययन में प्रतिबद्ध और निर्णायक बनने का प्रयास करें।