खड़ी कार को ट्रक चालक ने जान बूझकर दो बार मारी ठोकर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
*नेशनल हाइवे 43 बटुरा पेट्रोल पंप सुबह 4 बजे की घटना*
शहडोल
जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के एनएच 43 बटूरा पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़ी एक कार को ट्रक चालक ने जान बूझकर ठोकर मारी, वीडिओ में दिख रहा है की ट्रक चालक का इतने में भी मन नहीं भरा तो उसने कार को दोबारा ठोकर मार कर यू टर्न लिया और ट्रक बैक कर पुनः कार को ठोकर मारी । कई बार कार को ठोकर मारने के बाद ट्रक लेकर चालक भाग गया, घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे हुई है। घटना की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप में मौजूद एक कर्मचारी मौके पर दौडा, लेकिन कर्मचारी अकेले ही था,जिसकी वजह से उसने ट्रक चालक को काफी आवाज भी दी, लेकिन ट्रक चालक ने घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं है। मामले से पुलिस अनजान बनी है।
अमलाई थाना क्षेत्र के एनएच 43 बटूरा पेट्रोल पंप के सामने एक ऐसा सड़क हादसा हुआ है जिसे देख सब हैरान है, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ,जिसे देख ऐसा लग रहा है कि ट्रक चालक से कार या कार मलिक की कोई पुरानी दुश्मनी है। जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के कोतमा से एक ट्रक बुढार की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में बटुरा पेट्रोल पंप के सामने व्हाइट कलर की स्विफ्ट कार क्रमांक MP 18 CA 3179 खड़ी थीं, गनीमत रही की घटना के समय स्विफ्ट कार में कोई मौजूद नहीं था, तेज रफ्तार ट्रक पेट्रोल पंप के सामने खड़ी कार को पहले सामने से ठोकर मार कर आगे की ओर बढ़ता है, और इतने में भी जब उसका मन नहीं भरता तो ट्रक को उसने बैक दोबारा कार को ठोकर मारी, और यू टर्न लेकर सामने से फिर कई बार कार को ठोकर मार के आगे की ओर बढ़ जाता है। घटना की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप में तैनात एक कर्मचारी मौके पर दौड़ता है, और ट्रक चालक को ऐसा करने से मन करता है,लेकिन ट्रक के चालक की मानो तो कार से ऐसी दुश्मनी थी कि उसने कार को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया है । और मौके से फरार है।
लोगों के अनुसार घटना के समय कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं था, पेट्रोल पंप में एक कर्मचारी जो नाइट ड्यूटी में था,उसने बताया कि कार को एक शख्स ने यहा खड़ी कर दूसरे वाहन से कहीं चला गया था, बोलेरो सवार कुछ लोग आए थे, जिसमें कार चालक उसमें बैठकर कहां गया इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन पेट्रोल पंप में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने यह जरूर सुना था की कार चालक एवम दूसरे वाहन चालक आपस में कि मवेशियों के वाहन का जिक्र कर रहे थे। और उसके बाद अचानक ट्रक आया और कार को ठोकर मारने लगा।स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग मवेशियों की तस्करी के लिए सबसे सुरक्षित मार्ग है, आए दिन मवेशियों से भरे ट्रक इस मार्ग से गुजरते हैं,जिसकी पायलटिंग के लिए फोर व्हीलर वाहन भी रहते हैं,शायद यह उसी से जुड़ा मामला है, पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
इस संबंध में जब थाना प्रभारी अमलाई जेपी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने यह जरूर बताया है कि यहां पर एक क्षतिग्रस्त कार खड़ी हुई है, हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है,शिकायत आने के बाद जांच की जाएगी।